बीकानेर का अनिल भाटी चीन में पुरस्कृत
OmExpress News / Bikaner / बीकानेर के अनिल भाटी को चीन सरकार ने 2018-न्यू ईरा यूथ्स रोल माॅडल अवार्ड से सम्मानित किया है। चीन में 10 सक्रिय युवाओं को इस पुरस्कार से अलंकृत किया गया जिनमें अनिल भाटी एकमात्र भारतीय हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर में सीटीआई भोजराज मारू के पुत्र अनिल भाटी जून 2016 में चीन में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फीड बैक टीम में शामिल थे। Bikaner News
चीन सरकार की ओर से देश में निवेश के प्रति लोगों में रूझान पैदा करने, जी-20 शिखर सम्मेलन में सक्रियता निभाने और युवाओं के लिए आदर्श स्थापित करने के लिए कुल 10 युवाओं का चयन किया गया। अनिल भाटी उन चार भारतीयों में शामिल थे जिन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चीन का सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक फीड बैक दिया था।
लेकिन उन चार में से केवल अनिल भाटी को ही चीन सरकार ने 2018-न्यू ईरा यूथ्स रोल माॅडल अवार्ड के लिए चुना। अनिल भाटी ने विश्व के दूसरे सबसे सुन्दर शहर हांगझेऊ में स्थानीय स्तर पर भी कई नैवेशिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। हाल ही हांगझेऊ में अपनी टैक कम्पनी के माध्यम से अनिल भाटी ने स्थानीय नैवेशिक प्रस्ताव भी तैयार किए। उनकी कम्पनी को भी अच्छा प्रतिसाद मिला।
दो दिन पहले यह पुरस्कार हांगझेऊ के सिटी टाॅउन हाॅल में स्थानीय नेताओं ने एक साथ दस पुरस्कार दस युवाओं को प्रदान किए। यह पुरस्कार मिलने पर बड़ी संख्या में बीकानेर के नागरिकों ने भाटी को बधाई दी है। रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और रनिंग स्टाफ ने सीटीआई भोजराज मारू को बधाई दी।
ऊर्जा की बचत और उसके उत्पादन के लिए होंगे प्रयास : मंत्री डाॅ.कल्ला
जिला कलक्टर गौतम ने पीबीएम अस्पताल का किया निरीक्षण
नए जिला कलक्टर गौतम का ब्राह्मण समाज ने किया स्वागत – Bikaner News
अन्तरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में बीकानेर के नए जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम का गुरूवार को ब्राह्मण समाज की ओर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। Bikaner News
कलेक्टर कार्यालय में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजनों ने गौतम का शाॅल ,बैंगू का पौधा, गुलदस्ता भेंट कर, फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला देहात अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, सनाढ्य ब्राहमण समाज के अध्यक्ष किसन पाण्डे,खाण्डल विप्र समाज के श्रीधर शर्मा,पुष्टिकर ब्राह्मण समाज के सुरेन्द्र व्यास,एडवोकेट जगदीश शर्मा,
एडवोकेट सुरेन्द्रपाल शर्मा,पार्षद आदर्श शर्मा,छःन्याति ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष आशा पारीक, गौड़ ब्राह्मण समाज के महामंत्री गजानन्द शर्मा,मुरारी लाल शर्मा,लोकेश,आदित्य गौड़,चंद्र शेखर श्रीमाली,पण्डित गायत्री प्रसाद,शिव प्रसाद गौड़,देवाशीष गौड़ सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्वागत किया। अपने सम्मान पर गौतम ने कहा कि बीकानेर की गंगा-जमुनी संस्कृति के बारे मंे सुना था,वह आपके स्नेह एवं प्यार में अब इसे महसूस कर रहा हॅूं।
मानस पाठी परिवार प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता के आज के परिणाम – Bikaner News
मानस पाठी परिवार के द्वारा आयोजित प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच पूगल रोड़, बजरंग धोरे के पास स्थित किसन गार्डन में हुए। आज का प्रथम मैच नल इलेवन और बाली इलेवन के मध्य खेला गया जिसे बाली इलेवन ने 35 रन से जीता। मैन आॅफ द मैच अवार्ड बाली इलेवन के शुभम पुरोहित (54 रन) को मिला। दिन का दूसरा लव इलेवन और निशाद इलेवन के मध्य हुआ जिसेे लव इलेवन ने 7 विकेट से जीता।
मैन आॅफ द मैच का अवार्ड विनिंग इलेवन के सौमित्र पारीक को दिया गया। दिन का तीसरा मैच केवट इलेवन और अंगद इलेवन के मध्य खेला गया। मैन आॅफ द मैच का अवार्ड संजीव व्यास (59 नाबाद) को दिया गया। कल दो मैच होंगे जो कि क्रमशः केवट इलेवन और बाली इलेवन, व जामवंत इलेवन और कुश इलेवन के मध्य खेला जाएगा।
जिला कलेक्टर गौतम ने मासिक बैठक में दिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश
जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि काश्तकारों को ऐसी फसलों के बारे में समझाइश करें जिनसे कम पानी में अधिक फसल ले सके और उनके आर्थिक स्तर में गुणात्मक सुधार हो सके। जिले में चने की खेती को बढ़ावा देने के लिए विभाग के अधिकारी कार्य योजना बनाकर फील्ड स्टाफ तक इसकी जानकारी दंेवे।
गौतम गुरुवार को कलक्टेªट सभागार में कृषि विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चने के उन्नत किस्म के बीज तथा आधुनिक कृषि तकनीक के बारे में काश्तकारों को जानकारी मिले इसके लिए विभाग के फील्ड स्टाॅफ के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने निर्धारित स्थान पर बैठें। Bikaner News
अटल सेवा केन्द्र तथा किसान सेवा केन्द्र में निर्धारित समय पर सभी अधिकारी कर्मचारी बैठे तथा जरूरत के मुताबिक खेतों में जाकर काश्तकारों को नई तकनीक के बारे में बताएं। जिला कलक्टर ने कहा कि डिग्गियों के निर्माण, सौर उर्जा संयंत्र तथा फव्वारा सिंचाई के बारे में भी काश्तकारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाएं कि डिग्गियों के निर्माण पर सरकार द्वारा एक बड़ी धनराशि अनुदान के रूप में दी जाती है।
साथ ही फव्वारा सिंचाई पद्धति व खेतों में सोलर प्लांट लगाने में भी सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि जो काश्तकार अपने खेत में डिग्गी का निर्माण करवाना चाहता है उन्हें अनुदान के साथ साथ मनरेगा से जोड़कर अतिरिक्त साधन सुलभ करवावें जिससे अधिकाधिक काश्तकार डिग्गियों का निर्माण करवाकर अपने आर्थिक स्तर में गुणात्मक सुधार ला सकें। Bikaner News
कुमार पाल गौतम ने कहा कि जिले में एक लाख 51 हजार कृषकों की भूमि के मृदा कार्ड बने हुए है इन सभी के खेतों में मिट्टी की उर्वरता क्षमता सहित अन्य उपजाऊ तत्वों का परीक्षण निश्चित समय में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को नई तकनीक के साथ साथ परम्परागत कृषि विकास योजना के साथ आॅर्गेनिक खेती के बारे में बताने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मेले का आयोजन किया जाए।
प्रीमियम के समय फसल का हो इंद्राज-जिला कलक्टर ने लीड बैंक अधिकारी तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस समय काश्तकारों की फसल का बीमा होता है, प्रीमियम अदायगी की जाती है, उस समय काश्तकार से कौनसी फसल की बुवाई की गई है इसका बैंक द्वारा संबंधित पत्रावली में इंद्राज किया जाए। जिससे अगर फसल का खराबा होता है तो उसका मूल्य सही मिल सके। Bikaner News
प्रायः यह शिकायत मिलती है कि फसल की बुवाई कुछ और की गई थी, जबकि पत्रावली में कोई अन्य फसल का इंद्राज किया हुआ था। इस तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित शाखा व कृषि अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
वोटरपर्ची की तर्ज पर घर-घर पहुंचे कृषि की जानकारी-गौतम ने ’’आत्मा’’ तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आत्मा मासिक न्यूज लेटर का प्रकाशन शुरू करें तथा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मिलकर ऐसी कार्य योजना बनाएं जैसे चुनाव के समय बी.एल.ओ.द्वारा मतदाता पहचान पर्ची घर-घर पहुंचा दी जाती है उसी तरह विभाग द्वारा आत्मा द्वारा जारी न्यूज लेटर को सभी काश्तकारों तक पहुंचा दें। न्यूज लेटर में काश्तकारों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं, अनुदान, कृषि की आधुनिक तकनीक आदि की सम्पूर्ण जानकारी हो।
पशु चिकित्सालयों में रहे सभी सुविधाएं-जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के सभी पशु स्वास्थ्य, उप स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक दवाइयां रखे तथा पशु चिकित्सक व स्टाॅफ पशुओं का रोग प्रतिनिरोधक टीके समय पर लगाएं। राठी नस्ल गाय के संवर्द्धन के लिए पशु पालन विभाग अपने स्तर पर प्रयास करें तथा इस क्षेत्र में कार्य करने वाली उरमुल संस्था से सामंजस्य स्थापित कर राठी नस्ल की गायों की नस्ल संवर्द्धन में आवश्यक कार्यवाही करें।
बैठक में कृषि आदान व्यवस्था, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,परम्परागत कृषि विकास योजना, नेशनल ई गर्वनेश प्रोग्राम सहित कृषकों को राज्य तथा अन्तर जिला भ्रमण, महिला खाद्य सुरक्षा समूहों का गठन, कृषि प्रौद्योगिकी शोधन पुष्टिकरण, किसान क्रेडिट कार्ड आदि पर भी सार्थक चर्चा की गई। बैठक में कृषि विभाग, लीड बैंक, आत्मा तथा पशु पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
सिक्योर साॅफ्ट का प्रशिक्षण सम्पन्न
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सिक्योर साॅफ्ट से कार्यो के आॅनलाईन तकमीने तैयार करवाने व साॅफ्टवेयर के उपयोग की जानकारी के उद्देश्य से जिले के समस्त तकनीकी अधिकारियों, कर्मचारियों व ब्लाॅक लेवल एमआईएस मैनेजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला परिषद् सभागार में सम्पन्न हुआ। Bikaner News
प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए दक्ष प्रशिक्षक भूपेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि सिक्योर साॅफ्ट के माध्यम से नरेगा कार्यों की फीडिंग में पारदर्शिता आयेगी जिससे कार्य की प्रगति की समीक्षा आॅनलाईन की जा सकती है तथा कार्य की वर्तमान स्थिति से भी तकनीकी अधिकारी रूबरू हो सकते है।
उन्होंने सिक्योर साॅफ्ट का आॅनलाईन प्रदर्शन करते हुए कहा कि नरेगा साॅफ्ट पर अब डीपीआर फ्रीज की आवश्यकता नहीं होगी तथा गणना में किसी प्रकार की गलती नहीं होगी। फिलहाल इसका डेमो वर्जन प्रदर्शित किया जाता रहा है। जिससे जनवरी 2019 में जारी कर दिया जायेगा। इस साॅफ्ट के माध्यम से तकमीने से लेकर भुगतान की सारी प्रक्रिया की जायेगी। जिससे नरेगा डिजीटल होगा,जो कि पेपर लेस नरेगा के क्षेत्र में एक कदम होगा।
प्रशिक्षण में अधिशाषी अभियन्ता सुरेश खत्री ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा कार्यो को गुणवता व कार्यकुशलता के साथ सम्पन्न करवावे। जिससे नरेगा कार्यो का लाभ अन्तिम लाभार्थी तक पहुँच सके। कार्यशाला में अराधना शर्मा, मनीष पूनिया, महेश अजाड़ीवाल, धीरसिंह गोदारा, रामेश्वर बेणीवाल, मुकेश आहुजा सहायक अभियन्ता उपस्थित थे। जिला एमआईएस मैनेजर, संजय श्रीमाली ने एमआईएस व नरेगा साफ्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन सुनील कुमार जोशी ने किया।
जिला कलक्टर का स्वागत कर मूलभूत सुविधाओं से करवाया अवगत
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने अपने पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बीकानेर के नए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को बीकानेर में पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देकर बुके भेंट किया और शहर की मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत करवाया |
इसी अवसर पर उपस्थित महापौर नारायण चोपड़ा ने भी परिचर्चा का हिस्सा बनते हुए प्रतिनिधिमंडल द्वारा सुझाई गयी सुविधाओं का मिलकर समाधान निकालने का आश्वासन दिया | दोनों संस्थाध्यक्षों ने बताया कि गंगाशहर रोड स्थित शिव वैली में फायर सब- स्टेशन खोला जाए क्योंकि वर्तमान में अग्निशमन केंद्र सिटी के किनारों (मुरलीधर व्यास कोलोनी, बींछवाल) पर स्थित है |
रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र में सेंकडों ओधोगिक इकाइयां संचालित हो रही है, साथ ही सिटी के करीब ही पी.बी.एम. अस्पताल भी है और वर्तमान में गंगाशहर, भीनाशहर भी बीकानेर नगर निगम के क्षेत्र में आते है तथा दिनों दिन नई नई कोलोनियाँ भी विकसित हो रही है | इन क्षेत्रों में शोर्ट सर्किट होने अथवा किसी भी कारणवश आगजनी होने पर दमकल को बींछवाल, मुरलीधर व्यास कोलोनी से आते आते करीबन 1 घंटे से 1.30 घंटे तक का समय लग जाता है तब तक भारी नुकसान हो चुका होता है और गाड़ी आने तक जान-माल की हानि उठानी पड़ती है |
गंगाशहर रोड स्थित शिव वैली में काफी खाली स्थान पड़ा है जिसमें एक बड़े रूप में अग्निशमन केंद्र कि स्थापना कि जा सकती है | और साथ ही शहर के बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार भी किया जाना अति आवश्यक है जिसके लिए मुख्य बाजारों के आस-पास पार्किंग व्यवस्था के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाए ताकि बाजारों में यातायात का दबाव कम हो सके |
इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव वीरेन्द्र किराडू, नरेश मित्तल, अब्दुल मजीद खोखर, सुशील बंसल, राधाकिशन चांडक आदि शामिल हुए |
निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 28 दिसम्बर को
फोर्टिस डीटीएम अस्पताल बीकानेर की ओर से 28 दिसम्बर को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है।
इस शिविर में हदय रोग विभाग, इन्टरनल मेडिसीन विभाग, स्त्री, प्रसूति व निसंतान रोग विभाग, शल्य चिकित्सा रोग विभाग, कैन्सर रोग विभाग, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विभाग, फिजियोथेरेपी विभाग एवं नेत्र रोग विभाग के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श किया जायेगा तथा सभी प्रकार की जांचों एवं दवाइयों पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
फोर्टिस डीटीएम अस्पताल के जनरल मैनेजर मनीष गुरूदत्ता ने बताया कि हमारा अस्पताल बीकानेर वासियों को चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीक पर आधारित सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।