विधानसभा चुनाव कार्यो की समीक्षा बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने जिले में विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं सुगमता से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी वंचित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में समय रहते जुड़वाने के सकारात्मक प्रयास करें।

डाॅ.गुप्ता शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी व रिटर्निंग अधिकारियों के साथ चुनाव व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने विधानसभा वार मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्था,मतदान दल प्रशिक्षण,मतदान दल रवानगी स्थल तथा वाहनों की उपलब्धता के बारे में प्रकोष्ठ प्रभारियों से जानकारी लीे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मतदान दलों के कार्मिकों को रवानगी के समय यात्रा भत्ता प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए आवश्यक संख्या में लेखा काउन्टर बनाएं जाए।

उन्होंने मतदान दलों को इवीएम व वीवी पेट मशीन आसानी से मिले,इसकी सही व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने पर्याप्त मात्रा में कार्मिकों की नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि मतदान के पश्चात पोलिंग पार्टियां देर रात तक पाॅलिटेक्निक काॅलेज में इवीएम व वीवी पेट मशीन जमा करवाने के लिए पहुंचेंगी। अतः पाॅलिटेक्निक काॅलेज में पर्याप्त रोशनी,पेयजल तथा काउन्टर बनाए जाये,जिससे मतदान दल आसानी से इवीएम जमा करवा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैल्ट पेपर प्रकोष्ठ प्रभारी को निर्देश दिए कि मतदान दल के कार्मिकों सहित वाहन चालक व उनके साथ रहने वाले खलासी को पोस्टल बैल्ट पेपर आसानी से उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान दलों को डेण्डर मतपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित व दिव्यांग मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके,इसके लिए मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था की जाए।

उन्होंने मतदान प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी वाई बी माथुर को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के कार्मिकों को इवीएम व वीवी पेट का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिलाया जाए। साथ ही मतदान दिवस पर चुनाव में लगे वाहनों की जानकारी भी कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी तथा शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी को निर्देश दिए कि चुनाव से जुड़ी शिकायतों की 24 घन्टे में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही सी-विजिल एप से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण हेतु उड़न दस्तों का गठन किया जाए।

उन्होंने विधानसभावार चैक पोस्ट गठन के बारे में जानकारी ली और कहा कि चैक पोस्टों के स्थानों का चयन समय रहते कर लिया जाए। प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही-जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए इसमें अनुपस्थित रहे कार्मिकांे की सूची उपलब्घ कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कार्मिकों के विरूद्ध निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक नोटिस दिया जायेगा। उन्होंने कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल पोलिटेक्निक काॅलेज में एक एम्बुलेंस मय चिकित्सक,पैरामेडिकल स्टाॅफ तथा समुचित मात्रा में आवश्यक दवा के साथ व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी,नगर निगम आयुक्त प्रदीप के.गवांडे,मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजित सिंह राजावत,अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा,उपायुक्त उपनिवेशन विभाग यशवन्त भाकर,अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा परमेश्वर लाल,उपखण्ड अधिकारी बीकानेर मोनिका बलारा,जिला परिवहन अधिकारी जे.के.माथुर,मुख्य वित्त नियंत्रक एसपी मेडिकल काॅलेज संजय धवन,मास्टर ट्रेनर वाईबी माथुर सहित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे।

मदद की गुहार को स्वीकार किया अपना घर आश्रम ने तथा बेड़ियों से मुक्त करवाया

अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया की अपना घर आश्रम सदैव असहाय लोगो के लिए हमेसा मदद के रूप में आगे रहा है तथा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसी क्रम में आज गजनेर निवासी मोहन लाल कुमावत पुत्र हनुमानाराम कुमावत की मानसिक स्तिथि पिछले पन्द्राह सालो से खराब चल रही है मोहन के परिवार की देहनय स्तिथि काफी खराब है जिसके चलते मोहन का इलाज नही करवा पा रहे थे जिंदगी के इस मोसिबत से गिरे पडाव पर मदद का हाथ बढाने वाला कोई नही था

तथा जिंदगी के आखरी छोर से हारे मोहन के पिता हनुमानाराम कुमावत ने समाज के सामने मदद की गुहार करी तथा दिनांक 19/10/2018 को राजस्थान पत्रिका की न्यूज के आधार पर अपना घर आश्रम रानी बाजार तक ये सुचना पहुंची तथा सुचना मिलते ही अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों तुरन्त प्रभाव से फेसला लेते हुए मोहन कुमावत को जल्द से जल्द अपना घर आश्रम में लाने का फेसला किया गया दिनांक 27/10/2018 को अपना घर आश्रम के प्रभारी रमेश राठी व पी.बी.एम अस्पताल के मनोरोगी विशेषज्ञ डॉ हरफूल सिंह बिश्नोई अपनी टीम के साथ गजनेर निवासी मोहन कुमावत के घर पहुँच कर पन्द्राह सालों से बेड़ियों में जकड़े हुवे मोहन को बेड़ियों से मुक्त करवा कर अपना घर आश्रम रानी बाजार बीकानेर लाया गया |

जहां मोहन का इलाज करवाया जायेगा तथा मोहन एक आजादी के साथ अपनी जिंदगी जी सकेगा | इस खास मौके पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया,अपना घर आश्रम के सचिव अशोक मुन्धडा,CMHO डॉ.इन्द्रा प्रभाकर,CRA विनोद पंचारिया,किशन सिंह,दानवीर गुर्जर, व आदि सेवादार मौजूद रहे |

 

यूवा नेता के खिलाफ कुटरचित दस्तावेजों से फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन हड़पने का एक ओर प्रकरण आया सामने

बीकानेर के एक यूवा नेता के खिलाफ कुटरचित दस्तावेजों से फर्जीवाड़ा कर कृषि विभाग की आत्मा परियोजना में किसान प्रशिक्षण के नाम पर सरकार के लाखों रूपए हङपने के एक ओर मामले में न्यायालय ने पूर्व में दर्ज मुकदमे शामिल करतें हुएं लूणकरणसर पुलिस को जांच के आदेश दिएं है।

लूणकरणसर पुलिस थाना के ए एस आई बजरंगलाल ने बताया कि पूर्व में 09 अक्टूबर को बीकानेर निवासी विनोद कुमार भाटी के परिवाद पर न्यायालय अपर मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार राजेन्द्र मूंड पुत्र गोपालराम मूंड निवासी मूंड मार्केट तिलकनगर बीकानेर के खिलाफ धारा 418,420,467,468,471 व 120 बी में इस्तगासे के माध्यम से पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था।

परिवादी ने आरोपी के खिलाफ एक ओर ग्राम पंचायत कालू के 19 काश्तकारों के फर्जी नाम अंकित कर 24,25 जनवरी 2013 को प्रशिक्षण बताकर सरकारी धन हङपने के आरोप लगाते हुएं न्यायालय में वाद पेश किया।न्यायालय ने पूर्व मामले में शामिल करतें हुएं प्रकरण की जांच करने के आदेश दिएं है। सूचना के अधिकार के तहत मिले दस्तावेजों के माध्यम से पता चला है कि आरोपी ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर मरूभूमि सेवा एंव अनुसंधान संस्थान द्वारा आत्मा परियोजना में मर्दा परीक्षण हेतु अनुबंध कर किसान प्रशिक्षणो में षडयंत्र पूर्वक फर्जीवाड़ा कर लाखों रूपये सरकारी धन हङपने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि संस्थान महासचिव राजेन्द्र मूंड ने संस्थान द्वारा आत्मा कैफिटेरियल गतिविधियां के अन्तर्गत दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम 24 से 25 जनवरी 2013 को लूनकरनसर के ग्राम कालू के 19 किसानों को लूणकरणसर के ए टी सी हॉल में प्रशिक्षण करवाकर सरकारी रूपये उठाएं है लेकिन ग्राम पंचायत से सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार संस्थान द्वारा कालू के किसानों को दिये प्रशिक्षण की सूची फर्जी है उसमें कालू गांव का एक भी नाम नही है लेकिन संस्थान ने फर्जी बिल बनाकर भुगतान उठाया है।