बीकानेर को स्वर्णिम सफलता दिलाने पर नेहल का सम्मान
OmExpress News / Bikaner / जोधपुर में हाल ही में आयोजित स्टेट स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली नेहल सकसेना का आर्मी कैंट एरिया में शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। नेहल ने इस प्रतियोगिता में 22 साल बाद बीकानेर को स्वर्णिम सफलता दिलवाई है। साथ ही नेहल इस प्रतियोगिता की विजेता टीम की कैप्टन भी थी। समारोह में विंग्स टेबल टेनिस अकैडमी के कोच ललित बीठू को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह समारोह सैनिक स्कूल चित्तोड़गढ़ के पूर्व छात्र रहे ऑफिसर की ओर से आयोजित किया गया। Bikaner News
सम्मान समारोह में मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित ने नेहल को शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेहल ने प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि यदि हम कड़ी मेहनत करेंगे तो ऐसी सफलता निश्चित ही मिलेगी।
समारोह में कर्नल महेन्द्र, कर्नल रतन मिढ़ा, कर्नल बीका, कैप्टन अश्विनी कुमार, अजयपाल सिंह भुल्लर, डीवाईएसपी दीपचंद, वनविभाग के सीसीएफ हंसराज, अनिल एरी, डॉक्टर निशान्त, हनुवंत सिंह, लाधु सिंह, रणवीर सिंह शेखावत, भूपेन्द्र सिंह जियानी, सुनील गुप्ता आदि ने नेहल को सफलता पर बधाई दी । Bikaner News
डॉटर्स आर प्रिशियस संवाद के साथ डेप रक्षक देंगे पोषण की जानकारी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार 28 सितम्बर को “बेटी पंचायत” के चैथे और अंतिम चरण में शेष रही 20 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से बेटी बचाओ का सन्देश दिया जाएगा। सितम्बर माह में पहले 3 चरणों में 269 ग्राम पंचायतों पर बेटी पंचायतों का आयोजन कर कुल 27,000 से ज्यादा ग्रामीणों से संवाद किया गया था। इसके साथ ही पोषण माह के अंतर्गत ग्रामीणों से पोषण व कुपोषण उपचार पर भी संवाद किया जाएगा और संतुलित आहार पर जानकारी दी जाएगी। विशेषकर बेटियों को एनीमिया से बचाने के लिए आवश्यक संतुलित आहार आदतों पर चर्चा की जाएगी। Bikaner News
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि डॉटर्स आर प्रिशियस महोत्सव तृतीय के तहत ग्राम पंचायतों में पॉवर पाईन्ट प्रस्तुतिकरण तथा वीडियो क्लिप्स के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध मजबूत संदेश दिया जाएगा। विभाग द्वारा प्रशिक्षित ‘डेप रक्षक’ यानिकी डॉटर्स आर प्रिशियस रक्षक प्रातः 11 बजे से 5 बजे के बीच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अटल सेवा केन्द्रों व अन्य सुलभ स्थानों पर पहुँचकर बेटी बचाओ का शोध आधारित संवाद आयोजित करेंगे।
एसकेआरएयू वाहन चालक भर्ती परीक्षा, 10 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे आवेदन
स्वामी केषवानंद राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय में कृषि विभाग के अधीन गैर अनुसूचित क्षेत्र में वाहन चालक के 18 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आगामी 10 अक्टूबर तक आॅनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। वाहन चालक परीक्षा समन्वयक डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र तथा परीक्षा से संबंधित समस्त सूचनाएं विष्वविद्यालय की वेबसाइट www.raubikaner.org पर उपलब्ध हैं। Bikaner News
आवेदन पत्र में समस्त वांछित सूचनाएं अनिवार्य रूप से अंकित करनी होगी। गलत या अपूर्ण सूचना भरने वाले आवेदकों के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 11 सितम्बर को प्रारम्भ हुई थी। भर्ती परीक्षा के लिए वेबसाइट के माध्यम से ही आॅनलाइन प्रवेष पत्र जारी किए जाएंगे। Bikaner News
डाॅ. शर्मा ने बताया कि वाहन चालक के पद पर आवेदन के लिए 1 जनवरी 2019 तक अभ्यर्थी का आठवीं कक्षा तक षिक्षा के साथ भारी एवं हल्के वाहन चालक का लाइसेंस और ड्राइवर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। आवेदक का वजन 65 कि.ग्रा. से अधिक नहीं हो तथा चश्मे अथवा बिना चश्मे दृष्टि 6X6 होनी चाहिए।
30 सितम्बर से प्रारम्भ होंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण – Bikaner News
आगामी विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारी के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गुप्ता ने बताया कि 30 सितम्बर से सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण प्रारम्भ होंगे। एक दिन में 50-50 प्रशिक्षणार्थियों के तीन बैच में पुलिस व अन्य सेवाओं के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। Bikaner News
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मास्टर ट्रेनर सभी बैच में प्रशिक्षण देने के लिए पहुंचे। सभी बीएलओ को बूथ पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जाए। यह सुनिश्चित हो कि सभी बीएलओ की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तत्काल प्रेषित करें। समय पर रिपोर्ट नहीं भेजने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ए के पिल्लई को निर्देश दिए कि प्लाइंग स्केवड, ट्रेनिंग व खर्च तथा प्रकोष्ठ द्वारा तैयार सम्पूर्ण ब्यौरे के लिए गूगल ड्राईव पर एक अकांउट बनाया जाए। जिससे सारी सूचनाओं का एक साथ संकलित की जा सके। उन्होंने माइक्रोऑब्जर्वर व वीडियोग्राफर्स की ट्रेनिंग भी शीघ्र प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए। Bikaner News
वीवीपैट का हो प्रदर्शन
डॉ गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान में ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है। इसके प्रयोग से मतदाता अपने मत के सही होने की पुष्टि प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव से पूर्व ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कर आम मतदाताओं को सम्पूर्ण कार्यवाही से अवगत कराया जाए, जिससे अधिकाधिक मतदाता इस प्रक्रिया के बारे में पहले से जानकारी रख सकें और मतदान के दिन उन्हें किसी प्रकार का संशय न हो। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी वीवीपैट की जानकारी दी जाए, जिससे मतदान के दिन वीवीपैट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मतदान अधिकारी को दी जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस जांच नाके पर सीसीटीवी व वीडियोग्राफी करवाई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि 30 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनिंग स्थल पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दें। ट्रेनिंग स्थल पर पेयजल आदि की भी पुख्ता व्यवस्था हो।
दिव्यांगों की सहायता के लिए लगेंगे स्वयंसेवक – Bikaner News
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन पहुंचने वाले दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए स्काउट गाईड, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, स्वयं सेवी संस्थाओं व स्वयंसेवकों से मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में पृथक से एक महिला बूथ बनाया जाएगा। इस बूथ पर सभी कार्मिक महिलाएं रहेंगी और वहां की समस्त व्यवस्थाएं भी महिला कार्मिक ही देखेंगी।
डॉ गुप्ता ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि स्वायतशासी संस्थाएं राजनीतिक पार्टियों, अभ्यर्थियों के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, बैनर आदि लगाने के लिए साइट मुहैया करवाएं तथा राजनीतिक दल या अभ्यर्थी पूर्व निर्धारित किए गए स्थानों पर ही अनुमति के पश्चात ही होर्डिंग लगाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव के पश्चात यह राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी होगी कि वे चुनावी प्रचार सामग्री को उन स्थानों से हटवाएं। Bikaner News
बैन प्लास्टिक का न हो इस्तेमाल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि राजनीतिक दल तथा निर्दलीय अभ्यर्थियों को चुनाव के दौरान सभा या जुलूस निकालने की अनुमति देते समय इस बात की पालना सुनिश्चित करवाई जाए कि बैन प्लास्टिक का किसी भी प्रकार से इस्तेमाल नहीं हो, साथ ही जिस प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाए उसके निस्तारण की पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित पक्ष की हो। निस्तारण नहीं करने की स्थिति में सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
मतदान केन्द्र के बाहर बनेंगे सुविधा केन्द्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान दिवस के दिन मतदाता सुविधा बूथ बनाए जाएंगे। इन सुविधा बूथों पर मतदाता सूची व मार्गदर्शन के लिए कािर्मक उपस्थित रहेगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, राजस्व अपील अधिकारी डॉ राकेश शर्मा, उप रजिस्ट्रार पंजीयन नरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। Bikaner News
औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर शुक्रवार को – Bikaner News
राजस्थान वित्त निगम की ओर से शुक्रवार को चोपड़ा कटला परिसर स्थित निगम कार्यालय में सुबह दस बजे से शाम पाँच बजे तक ’’औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर’’ का आयोजित होगा।निगम के उप प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि शिविर में निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं यथा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, गेस्ट हाऊस ऋण योजना, सरल ऋण योजना एवं गुड बोरोवर्स योजना की विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी।
सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुक्रवार को
परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 28 सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 10 से सायं 5 तक संभाग मुख्यालय पर वन डे रोड सेफ्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि कार्यक्रम रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्रा स्थित रोड संख्या 4 के राजमंदिर प्लॉट नम्बर 4 में आयोजित किया जाएगा। इसमें संभाग के सभी जिलों के हितधारक विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। Bikaner News
मुरलीसिंह यादव प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित “स्टूडेंट इन्डकशन प्रोग्राम”
अंतर्मन के विश्वास से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। आलस्य और अज्ञात का भय – इन दोनों बाधाओं के कारण हम अपनी आंतरिक शक्ति को पहचान नहीं पाते और लक्ष्य संधान में असफल रह जाते हैं। यह विचार मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ. गौरव बिस्सा ने उदयरामसर स्थित मुरली सिंह यादव प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित “स्टूडेंट इन्डकशन प्रोग्राम” में बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किये। डॉ. बिस्सा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने अंतर्मन के विश्वास को न मान कर बाहरी परिस्थितियों से पराजय स्वीकार कर लेता है और इसी कारण श्रेष्ठ कार्यों को अंजाम नहीं दे पाता। Bikaner News
उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य की महत्ता, स्वाध्याय की ताकत और नित्य प्रति अपने लक्ष्यों तक पहुंचने की कला पर महत्त्व दिया। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बिस्सा ने कहा कि नैतिकता का कोई विकल्प नहीं है अतः व्यक्तित्त्व विकास का प्राण तत्त्व नैतिक आचरण में छिपा है. उन्होंने समय के प्रभावी मैनेजमेंट, लक्ष्यों के प्रति समर्पण और नित्य प्रति उत्साह के साथ कार्य में जुटे रहने को अनेकानेक रोचक उदाहरणों से समझाया। Bikaner News
कार्यक्रम प्रभारी रसायन शास्त्र व्याख्याता डॉ. डॉ गौरव जोशी ने “स्टूडेंट इन्डकशन प्रोग्राम” के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी। जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख ध्येय विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास करना है. संस्थान के प्राचार्य डाॅ. विनयकुमार शर्मा ने व्यक्तित्व विकास और मनुष्यता को सविस्तार समझाया। इस अवसर पर संस्थान प्रधान श्रीमती प्रियंका यादव, श्रीमती शशिप्रभा यादव, संजयकुमार मीणा, डाॅ. मनोज मोहता, श्रीमती गीता विश्नोई, आदि व्याख्याता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भवानीशंकर चैधरी ने किया। Bikaner News