अशोक गहलोत, डॉ. कल्ला व भंवरसिंह भाटी को सौंपा 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन
OmExpress News / Bikaner / बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी एवं करणी इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के अध्यक्ष महेश कोठारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला एवं राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी को बधाई देते हुए 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा | जिनमें बीकानेर को गेस पाइप लाइन से जोड़ा जाए | केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान में प्रस्तावित एम्स (AIMS) हॉस्पिटल बीकानेर में खुलवाई जाए | Bikaner News
बीकानेर के चारों और रिंग रोड बनाने के प्रयास किये जाए | आतिशबाजी मार्केट एवं लकड़ मंडी के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाए | बीकानेर में रेल्वे द्वारा ड्राईपोर्ट बनवाने की और प्रयास किये जाए | सिटी के नजदीकी क्षेत्र के समीप फायर सब-स्टेशन खुलवाया जाए | शहर के बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए मुख्य बाजारों के समीप अंडर पार्किंग बनवाने के प्रयास किये जाए |
रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र हेतु अतिरिक्त पानी की टंकी का निर्माण करवाकर पर्याप्त जलापूर्ति की व्यवस्था व करणी ओधोगिक क्षेत्र में पेयजल (पीने का पानी) आपूर्ति शोभासर जल संयंत्र से करने की और भरसक प्रयास किये जाए | जीएसटी के प्रावधानों के सरलीकरण हेतु प्रयास किये जाए | Bikaner News
बीकानेर में पूर्व में बंद हो चुकी फ़ूड टेस्टिंग लैब को पुन: चालू करवाया जाए | कृषि आधारित उधोग के विकास हेतु अन्य प्रान्तों से आयातित कच्चे माल पर लागू मंडी शुल्क में छूट प्रदान करने एवं 58(4) को भूतलक्षी प्रभाव से पुन: लागू किया जाए |
गंदे पानी की समस्या का हो स्थाई समाधान : जिला कलक्टर
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष नगर विकास न्यास कुमारपाल गौतम ने कहा कि गंगाशहर तथा सुजानदेसर के पास स्थित ट्रीटमेंट प्लांट के पानी का उपयोग हो सके, इसके लिए नगर विकास न्यास तथा आरयूआईडीपी कंसलटेंट से तकमीना बनवाकर कार्य करें, जिससे यहां एकत्रित हो रहे पानी का पुनः उपयोग हो सके। इस संबंध में आसपास के निवासियों तथा सामाजिक संस्थाओं से बातचीत कर गोचर भूमि में गायों और पशुधन के लिए चारे की उपज मिल जाए, ऐसी संभावनाएं भी तलाशी जाएं।
गौतम ने शनिवार को बीकानेर के उपनगर गंगाशहर के पास स्थित चांदमल बाग तथा सुजानदेसर में एकत्रित हो रहे गंदे पानी तथा आरयूआईडीपी व नगर विकास न्यास द्वारा करवाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीनांे विभागों के अभियंताओं को निर्देश दिए कि जो पानी एकत्रित हो रहा है, उसे साफ करके पाइप लाइन के माध्यम से वह खेती के काम में आ सके, इसकी भी कार्य योजना बनाएं। जहां सीवरेज का पानी एकत्रित हो रहा है उसके आस-पास काफी जमीन गौचर भूमि के लिए आरक्षित है।
उन्होंने कहा कि इसकी संभावना तलाशी जाए कि इस गोचर भूमि अथवा ट्रीटमेंट प्लांट से 5 किलोमीटर दूर जहां कुछ किसान अपनी बाड़ियों में खेती कर रहे हैं, उनसे बातचीत करें तथा पानी को पाइपलाइन से वहां तक पहुंचाएं, जिससे इस पानी का उपयोग हो सके और स्थानीय लोगों को हो रही दिक्कत का समाधान भी हो सके। इसके साथ ही इस पानी के उपयोग से पशुओं को हरा चारा उपलब्ध हो सकेगा। Bikaner News
न्यास अध्यक्ष ने कहा कि नगर विकास न्यास और आरयूआईडीपी मिलकर पंपिंग स्टेशन के पास से अगर संभव हो तो पाइपलाइन अथवा ओपन ड्रेनेज सिस्टम से पानी को गोचर भूमि में पहुंचाने की व्यवस्था करें, जहां पर गायों तथा अन्य पशुओं के लिए भी चारा पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा संचालित पंपिंग स्टेशन पर लॉग बुक रजिस्टर रखा जाए।
पंपिंग स्टेशन 24 घंटे में कितने समय काम करता है, पंपिंग स्टेशन की मोटर कितने समय खराब रहती है अथवा बिजली आपूर्ति बाधा या अन्य कोई तकनीकी खामी होती है, उसका इंद्राज लॉग बुक में किया जाए। लाॅग बुक के आधार पर समस्या का चिन्हीकरण कर उसके स्थाई समाधान के लिए कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी।
विभाग रखें आपस में सामंजस्य
कुमारपाल गौतम नेें तीनों विभागों के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि आपस में सामंजस्य स्थापित रखें तथा कार्य का संपादन इस प्रकार से हो कि आमजन को किसी भी स्थिति में परेशानी नहीं होनी चाहिए।
अगर किसी भी विभाग द्वारा कार्य में टालमटोल किया गया अथवा एक दूसरे को सहयोग नहीं करने के कारण से पानी के ड्रेनेज या अन्य कार्य में रुकावट आती है तो संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्मिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अभियंताओं को निर्देश दिए कि शहर में सफाई व्यवस्था माकूल होनी चाहिए। नालों व नालियों की सफाई नियमित रूप से करवाई जाए।
नालियों से पाॅलीथिन निकालने के कार्य को प्राथमिकता दी जाए। पाॅलीथिन के कारण सीवरेज चोक होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि पाॅलीथिन थैलियों की रोकथाम के लिए सतत रूप से अभियान चलाकर इन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। पाॅलीथिन थैलियों से जहां नाली व नाले अवरूद्ध होते हैं वहीं पशुओं के स्वास्थ्य के लिए भी यह अत्यंत हानिकारक है।
इस अवसर पर आरयूआईडीपी के अभियंता डी के मित्तल, न्यास अभियंता भंवरू खान, निगम के राजस्व अधिकारी जगमोहन हर्ष तथा जयकिशन गहलोत उपस्थित थे।
दिवंगत शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन
बीकानेर के वरिष्ठ जननेता जनप्रिय और सभी वर्गों में सर्वमान्य निर्विवाद स्वनामधन्य दिवंगत आदरणीय भवानीशंकर शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर 30 दिसम्बर 2018 को दोपहर 4 बजे धरणीधर सभागार में जन श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है| बीकानेर के समस्त राजनेतिक दलों, जनप्रतिनिधियों,सामाजिक संगठनों, साहित्यकारों और प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि और भावांजलि दी जाएगी|
स्वतन्त्रा सेनानी आदरणीय श्री हीरालाल जी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भवानीशंकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार श्री मधु आचार्य “आशावादी” जी डालेंगे|
काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास जी कल्ला, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल, खाजूवाला विधायक श्री गोविंद राम जी मेघवाल,शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री यशपाल गहलोत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश आचार्य, नगर निगम महापौर श्री नारायण चोपड़ा जी के सानिध्य में नगर के प्रमुख लोगो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी| कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार हरीश बी शर्मा करेंगे|
वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं साहित्यकार भवानीशंकर व्यास “विनोद” के रचना संसार से रूबरू होंगे पाठक – Bikaner News
मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में शहर के पाठक वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं साहित्यकार भवानीशंकर व्यास “विनोद” से रविवार 30 दिसम्बर को रूबरू होंगे। मुक्ति संस्था के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि रविवार को दोपहर 12.30 बजे मॉडर्न मार्केट स्थित बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभागार में साहित्यकार भवानीशंकर व्यास पाठकों से रूबरू होंगे । Bikaner News
जोशी ने बताया कि उपस्थित पाठकों को व्यास अपनी रचना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे उनके बाद पाठक व्यास से सवाल कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि व्यास ने सम्पादन एवं शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। व्यास ने शिविरा पत्रिका का भी लम्बे समय तक सम्पादन किया है।
लेखक व्यास का परिचय कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार देंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप शर्मा करेंगे । कार्यक्रम का संचालन गीतकार एवं कवयित्री ज्योति वधवा ‘रंजना’ करेगी ।
गौशालाओं के प्रदेश सम्मेलन की तैयारियों हेतु परिचर्चा का आयोजन – Bikaner News
बीकानेर जिला उद्योग संघ में स्व.भंवरलाल जी कोठारी स्मृति में दिनांक 13 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाले गौशालाओं के प्रदेश सम्मेलन की तैयारियों हेतु एक परिचर्चा का आयोजन किया गया | Bikaner News
परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ए.के.गहलोत ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश में गौपालन को आर्थिक दृष्टि से फायदे का धंधा बनाने के लिए पशुपालकों को गोबर व गौमूत्र का पैसा दिलाने, गोबर-गौमूत्र से जेविक खाद व कीटनाशक का उत्पादन व विपणन का तन्त्र विकसित करने, रसायनिक खेती से उत्पादित खाद्यान्न मानव स्वास्थ्य के हानिकारक है और भूमि में रासायनिक तत्वों की मात्रा हानिकारक स्तर तक बढ़ गई है और इसका समाधान गोबर-गौमूत्र से जैविक खेती है |
राज्य सरकार द्वारा अनुदानित गौशालाओं को जैविक खाद उत्पादन हेतु निर्देश की मांग की जावेगी | गौशालाओं को जैविक खाद उत्पादन के केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है | राजस्थान गौसेवा परिषद इस काम में प्रेरक की भूमिका में वेटरनरी विश्वविद्यालय व अन्य संस्थाओं के सहयोग से काम करेगी कि सरकार के साथ सहभागिता से ऊर्जा का बढा स्त्रोत गोबर व गौमूत्र गोपालकों के लिए आय का स्त्रोत बने |
इस अवसर पर अजय पुरोहित, अरविन्द मिड्ढा, बी.आर.माली, कोडाराम भादू, गजेन्द्र सांखला, बलदेव भादाणी, मदनलाल शर्मा, राजेश बिन्नाणी, मनोज कुमार, विनोद जोशी, डॉ. राजीव जोशी, प्रदीप कुमार, रिद्धकरण सेठिया, रमेश जाजडा एवं नंदकिशोर गालरिया उपस्थित हुए | Bikaner News
मनोहर रामावत बने हिंदू युवा सेना के जिलाध्यक्ष
हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य महाराज के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक जायसवाल ने बासी-बरसिंहसर के मनोहर रामावत को हिंदू युवा सेना का बीकानेर जिलाध्यक्ष बनाया है। रामावत अब तहसील स्तर पर अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।