नोटबंदी व जीएसटी से राज्य का उधोग-व्यापार चौपट : डॉ. कल्ला
OmExpress News / Bikaner / बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भाजपा सरकार दवारा लागू की गई नोट बंदी तथा जीएसटी से राजस्थान का व्यापार व उधोग चौपट हो गया है। डॉ. कल्ला गुरुवार को मोडर्न मार्केट सिथत हरिभवन परिसर में बीकानेर व्यापार एसोसियेशन की ओर से आयोजित नुक्कड सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने रिसर्जेंट राजस्थान में भी करोडो रुपये पानी में बहा दिया, इसके सैकडों प्रस्ताव ड्राप हो चुके हैं। Bikaner News
डॉ. कल्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद बीकानेर में औधोगिक क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाएगा। समारोह में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने भी विचार रखे। समारोह में उधोग व व्यापार से जुडे रमेश पुरोहित, प्रेम खंडेलवाल, नीरज कपूर, नरपत सेठिया, विलियम शर्मा, रमन शर्मा, रवि पुरोहित, विक्की चड्डा , श्याम तंवर, सोनू अशुदानी, उमेश मेहन्दिरत्ता ने डॉ. कल्ला का स्वागत किया। इससे पूर्व डॉ. कल्ला ने गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत पारीक चौक में घर घर संपर्क कर की।
पारीक चौक में डॉ. कल्ला का स्थानीय निवासी राजू पारीक, प्रीति पारीक, उपेन्द्र शर्मा आदि ने स्वागत किया। करणनी नगर में वरुण इंडस्ट्रीज परिसर में डॉ. कल्ला का ओमप्रकाश, शिवशंकर बिस्सा, राजेश आदि ने स्वागत किया। जनसंपर्क के बीच ही डॉ. कल्ला ने होटल सागर में कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के लिये आयोजित पत्रकार वार्ता में भाग लिया। डॉ. कल्ला ने देर शाम भीनासर में मुरली मनोहर मंदिर के पास चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। शहर में जनसंपर्क के दौरान हुई नुक्कड सभाओं में डॉ. कल्ला ने कहा कि वे बचपन में शहर में पीने के पानी की समस्या देखते थे। लोग विरोध में घडे फोडते थे।
इसके समाधान के लिये बीछवाल जलाशय, पिफल्टर प्लांट, शोभासर जलाशय व उसका पिफल्टर प्लांट बनवाया। बीकानेर की पीने के पानी की समस्या का समाधान कराया। दूसरी समस्या गंदगी की थी। इसके समाधान के लिये सिवरेज का पहला चरण शुरू किया। दूसरा चरण मंजूर किया। तीसरा स्टेज भी करीब करीब कांग्रेस सरकार ने मंजूर कर दिया था। उन्होंने कहा कि जब जब कांग्रेस सरकार नहीं रही तब तब इनके क्रियान्वयन में दिक्कत आई है। Bikaner News
दस साल में तीनों चरण पूरे हो जाने चाहिये थे नहीं हुए। अफसोस है कि कांग्रेस ने इन्फ्रा स्ट्रेक्चर के जो काम आगे बढाये थे उनको भाजपा ने ढीला छोड दिया। डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर शिक्षा के क्षेत्र में पिछडा था। एमएससी के लिये हमने पढाई के दौरान हडताल की। लाठी खाई। आज बीकानेर राजसथान का एक एज्यूकेशन का हब बना हुआ है। यहां चार विवि है। दो सरकारी व दो निजी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। जो विषय यहां है वे कहीं नहीं है। जयपुर से पहले ब्रोडगेज यहां लेकर आये। बीकानेर की हर समस्या पर ध्यान दिया।
भाजपा ने तो प्राथमिक स्कूल भी नहीं खोली, 150 प्राईमरी स्कूलें बंद करवाई है। कांग्रेस ने गली गली में सडक बनवाई। 120 किमी पाइप लाइन बिछवाई। पानी की सात टंकिया नई बनवाई। युवाओं को रोजगार देने के लिये उधोगों में 15 प्रतिशत के अनुदान देने की शुरूआत कांग्रेस ने की। उसको भी भाजपा ने बंद कर दिया। जब जब भाजपा राज्य में जीती है राजस्थान का बंटाधार किया और बीकानेर का और अधिक बंटाधार कर दिया। Bikaner News
सॉब नहीं सबका साथी बनकर चुनावी जंग में उतरा हूं : युधिष्ठर सिंह
विधानसभा चुनावों में बीकानेर पूर्व सीट से दमदार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे युधिष्ठर सिंह भाटी ने प्रचार अभियान के तहत गुरूवार को आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि मैं सॉब नहीं सबका साथी बनकर चुनावी मैदान में उतार हूं,उन्होने जोशीले अंदाज में कहा कि मैंं किसी पार्टी का प्रतिनिधी बनकर चुनाव लड़ रहा हूं। हालांकि मुझे बागकी कहकर संबोधित किया जा रहा है लेकिन मैंने बगावत नहीं की है बल्कि चुनावी मैदान में उतर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का मान रखा है।
उन्होने कहा कि नामांकन भरने से पहले सब कह रहे थे यह भाटी बैठ जायेगा,लेकिन जनता के दम पर मैदान में उतरा यह भाटी बैठने वालों में नहीं बल्कि सीना तान कर संघर्ष किया है। भाटी ने कहा कि संघर्ष ही मेरा जीवन रहा है,सालों से मैं शहर में गरीब और शोषित वर्ग के लोगों के लिये संघर्ष करता रहा हूं।
चुनावी प्रचार के लिये समर्थकों की फौज के साथ जन संपर्क अभियान का एक चरण पूरा कर चुके युधिष्ठर सिंह भाटी ने गुरूवार को प्रचार की मुहिम का दूसरा चरण शुरू करते हुए विधानसभा क्षेत्र के अनेक इलाकों में दस्तक देकर मत और समर्थन की अपील की,प्रचार अभियान के दौरान कई इलाकों में उत्साही लोगों ने युधिष्ठर सिंह भाटी का स्वागत सम्मान किया तथा इंद्रा कॉलोनी में समर्थकों ने उन्हे केलों से तौला।
सरगम सप्ताहः शत-प्रतिशत मतदान के लिए निकाली ‘वोट मैराथन’ – Bikaner News
सरगम सप्ताह के पांचवे दिन गुरुवार को ‘वोट मैराथन’ के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। एमएम स्कूल मैदान से जस्सूसर गेट के अंदर तक आयोजित मैराथन में डेढ दर्जन से अधिक स्कूलों-काॅलेजों के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भागीदारी निभाई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने सरगम सप्ताह की थीम पर आधारित ‘यलो’ झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित हो रहे हैं। इनके सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि वह स्वयं मतदान करेगा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरी ने कहा कि सरगम सप्ताह को लेकर आमजन में उत्साह है। विभिन्न संस्थाएं अभियान से जुड़ी हैं। Bikaner News
गांव-गांव में मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरुकता आई है। मतदान प्रतिशत में ऐतिहासिक वृद्धि हो, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा ने आभार जताया। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि सरगम के पांचवे सुर ‘पा’ पर आधारित कार्यक्रम ‘पढ़कर परखकर, वोट डालेंगे समझकर’ संदेश प्रसारित किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक (काॅलेज शिक्षा) डाॅ. दिग्विजय सिंह, कार्यक्रम समन्वयक रामकुमार पुरोहित, स्वीप कमेटी सदस्य गोपाल जोशी, पवन खत्री, भंवरसिंह, कैलाश धवल सहित विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। Bikaner News
इन स्कूल-काॅलेजों ने निभाई भागीदारी
वोट मैराथन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सूसर गेट, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 5, राउमावि पाबूबारी, रामावि नत्थूसर गेट, राउमावि ईदगाह बारी, राउमावि मुरलीधर व्यास काॅलोनी, नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल, रामावि श्रीरामसर, एमएम स्कूल, विवेक बाल निकेतन, राउमावि करमीसर, रमेश इंग्लिश स्कूल, ग्वाल बाल निकेतन तथा आदर्श विद्या मंदिर रघुनाथसर कुआं के अलावा बेसिक एवं बिन्नाणी काॅलेज के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।
दिव्यांग निकालेंगे ट्राईसाइकिल रैली
सरगम सप्ताह के छठे दिन शुक्रवार को दिव्यांगजन ट्राईसाइकिल रैली निकालेंगे। इसकी शुरूआत प्रातः 11 बजे रतनबिहारी पार्क से होगी। यहां से कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर दिव्यांग शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेंगे तथा मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को प्रेरित करेंगे। Bikaner News
स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि सरगम के छठे सुर ‘धा’ पर आधारित इस कार्यक्रम की कलर थीम ‘औरेंज’ होगी तथा इस दौरान ‘धन से ना धान से, वोट करेंगे ध्यान से’ संदेश प्रसारित किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि इस कार्यक्रम में उरमूल ट्रस्ट, सेवा आश्रम, राजकीय बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय नेत्रहीन आवासीय माध्यमिक विद्यालय भी भागीदारी निभाएंगे।
‘बाइक रैली’ से होगा समापन
सरगम सप्ताह का समापन शनिवार को ‘बाइक रैली’ से होगा। बाइक रैली की शुरूआत प्रातः 10 बजे जूनागढ़ के आगे से होगी। यह कलक्ट्रेट, सर्किट हाउस, म्यूजियम तिराहा, पंचशती सर्किल से होते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाएगी तथा करणीसिंह स्टेडियम में समापन होगा। इसमें रणबांकुरा क्लब आॅफ बुलेट, बीकानेर बाइक प्राइवेट लिमिटेड, केटीएम शोरूम, ड्यूंस एडवेंचर्स स्पोट्र्स क्लब सहित अन्य बाइकर्स भाग लेंगे। स्वीप प्रभारी ने इसमें अधिक से अधिक संख्या में आमजन से भागीदारी का आह्वान किया है।
भाजपा सरकार ने किसानों से किया धोखा : बेनीवाल
राज्य के किसानांे,युवाओं,महिलाओं,बेरोजगारों,छात्राओं तथा नौकरीपेशा लोगों के साथ राज्य की भाजपा सरकार ने छलावा किया है। भारी बहुमत से आई भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। Bikaner News
लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेन्द्र बेनीवाल ने यह बात गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ किस्तुरिया,हाफासर ,मकडासर, बिझंरवाली, मुसलकी, शुभलाई,लखावर,अजीतमाना,करनाली,आलोदा,खिलेरियां,कंकरालिया,बीरमाना,खोखराणा,लालेरा,खियेंरा,भादवा,डूडीवाली, सोढवाली ,जैसां ,मेहराणा,सादेरा,धीरेरां व नापासर में आयोजित नक्कुड़ सभाओं में कही।
उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2013 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार के विरूद्ध अनर्गल आरोप लगाए और अपने घोषणा पत्र में गलत तथ्यों के साथ भ्रम पैदा किया गया। इससे प्रदेश के किसानों,युवाओं,बेरोजगारों,छात्रों व महिलाओं को सुनहरे सपने दिखाकर,सत्ता पर काबिज हुई। सत्ता में आने के बाद भाजपा के किए गए वायदे झूठ के पुलिन्दा साबित हुआ है। आज इस सरकार से हर वर्ग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
वीरेन्द्र बेनीवाल ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वसुन्धरा राजे ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने का स्थायी तंत्र विकसित करने,15 लाख नौकरी,24 घंटे सिगंल फेज,8 घन्टे थ्री फेज बिजली देने तथा भ्रष्टाचार रहित सरकार देने का गत् चुनाव में वादा किया था,लेकिन आज किसान 90 प्रतिशत फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य मांगता रह गया और कर्ज में डूबे 100 से अधिक किसानों ने प्रदेश में आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में खान घोटाला और बजरी घोटाला भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर रहा है।
बेनीवाल ने अपने जनसम्पर्क में मतदाताओं को सोच-समझकर मतदान करने की अपील की और कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में विकास अवरूद्ध हुआ है। किसान कर्ज में डूबा है,युवा भटक रहें हैं,महिला परेशान है,उसे सुरक्षा नहीं मिल रही है और रसोई व पैट्रोल-डीजल के दाम दिनों-दिन बढ़ रहे है। घरेलू गैस सिलेण्डर एक हजार रूपये पार हो गया है। मंहगाई आसमान को छू रही है। Bikaner News
फसल बीमा किसानों के साथ छलावा-उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में सीएजी ने अनेक अनियमितताएं पकड़ी हैं। बीमा कंपनियों को अधिक बीमा प्रीमियम के भुगतान मंे 3 साल का आंकड़ा 250 करोड़ तक पहुंचता है। इसी प्रकार से किसानों को मिले कम क्लेम का आंकड़ा भी 500 करोड़ से ऊपर है। उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के अनुसार भाजपा सरकार ने 2014 से 2017 तक कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों पर 1295 करोड़ रूपये खर्च ही नहीं किए। पिछले एक साल में डीएपी और पोटाश खादों के दाम 30 प्रतिशत बढ़ा दिए।
कांग्रेस की सरकार में लूणकरनसर हर क्षेत्र मंे अग्रणीय-उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सेना की मांग पर संयुक्त शस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए क्षेत्र 56 गांवों के प्रस्तावित अवाप्ति मुद्दे को ग्रामीणों के सहयोग से इन गांवों को अवाप्त होने से बचाया गया। उन्होंने कहा कि लूणकरनसर,छत्तरगढ़,बीकानेर व पूगल तहसील के 56 गांवों को राहत दिलाई गई थी। इससे 56 गांवों के ग्रामीणों व हजारों पशुधन को राहत मिली। उन्होंने कहा कि राज्य में लूणकरनसर विधानसभा एक मात्र क्षेत्र है,जहंा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सघन चिकित्सा इकाई प्रारंभ हुर्ह।
भाजपा सरकार इसे सुचारू नहीं रख सकी और आज यह सेवा बंद हो चुकी है। उन्होंने ने शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि लूणकरनसर के अनेक गांवों में नए विद्यालय स्वीकृत करवाने के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक,उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करवाया गया। साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप नए संकाय भी प्रारंभ करवाएं गए। उन्होंने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार ने सामानीकरण के नाम पर कई स्कूल बंद कर दिएं।
कांग्रेस शासन में लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में शुद्ध पेयजल की सुविधाएं दी गई । नापासर, सुरतसिंहपुरा, मूण्डसर, सींथल, महाजन, शेरपुरा, मेघाना,सुलेरा,भीखनेरा, नोरंगदेसर, कालू, गारबदेसर,खिलेरिया,खोखराना,नाथवाना,जैसा,मेहराना सहित बहुत से गांवों में शुद्ध पेयजल मुहैय्या कराया गया। उन्होंने कहा कि दो दर्जन से अधिक गांवांे में वर्ष 2013 में शुद्ध पेयजल के लिए आर.ओ.लगवाए गए।
जनसम्पर्क के दौरान गोविन्द गोदारा प्रधान लूणकरणसर, प्रभुदयाल पूर्व सरपंच सुभलाई, रघुवीर जांगु, प्रभुराम पूर्व सरपंच मकडासर, कलावती सरपंच अजीतमाना, सायर सिंह पूर्व क्रय विक्रय अध्यक्ष, नोपाराम मेघवाल पूर्व सरपंच सुरनाणा, बीरबल हुडडा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। Bikaner News
पूर्व मंत्री बेनीवाल दिनांक 30-11-2018 को जाखडवाला सुबह 8.30 बजे, सुरनाणा सुबह 9 बजे ,दुलमेरा स्टेशन 9.30 बजे, हंसेरा 10 बजे, दुलमेरा 10.30 बजे, बामनवाली 11 बजे, उतमदेसर 11.30 बजे, धीरेरा स्टेशन 12.15 बजे, खारी 12.45 बजे, कुजटी 1.15 बजे, सहजरासर 1.45 बजे, सहजरासर बास 2.15 बजे, आडसर 3 बजे, नाथूसर 3.30 बजे, रांवासर 4.00 बजे, चान्दसर 4.30 बज, खापरसर 5.00 बजे, नकोदेसर 5.30 बजे, कुबिया 6.00 बजे, गारबदेसर 6.30 बजे, कागासर 7.00 बजे, छटासर 7.30 बजे जनसम्पर्क करेंगें।
धोबी तलाई में आउटरीच चिकित्सा शिविर में 228 लाभान्वित
वार्ड नं 34 के धोबी तलाई क्षेत्र में गुरूवार को यूपीएचसी न. 1 अणचाबाई बाई अस्पताल की ओर से विशेष आउटरीच चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ जिसमें 228 रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी गयी। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित कैम्प में डॉ अबरार पंवार, डॉ मुकेश जनागल एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर में 69 मरीजो की रक्त जांच एवं 4 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। कैंप में अधिकाधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों और महिला आरोग्य समिति की सदस्यों ने घर-घर संपर्क कर सूचना दी। शिविर में डेंटल हाईजीनिस्ट संजय शर्मा द्वारा 27 व्यक्तियों की मुख स्वास्थ्य व फ्लोरोसिस सम्बन्धी जांच भी की गई।
संभाग के 2 लाख 24 हजार 833 युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
आगामी विधानसभा चुनाव में बीकानेर संभाग में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 2 लाख 24 हजार 833 नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संभाग में पहली बार मतदान करने वाले मतदाता कुल मतदाताओं का 3.97 प्रतिशत है। Bikaner News
संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चला कर मतदान आयु तक पहुंचे युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया। इसके माध्यम से यह प्रयास किया गया कि 1 जनवरी 2018 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका एक भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि संभाग में इस बार 56 लाख 51 हजार 874 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सर्वाधिक मतदाता बीकानेर में है, जहां 15 लाख 67 हजार 708 मतदाता हैं। जबकि चुरू में 14 लाख 57 हजार 624, हनुमानगढ़ में 12 लाख 66 हजार 142 तथा श्रीगंगानगर मे 13 लाख 60 हजार 400 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं। Bikaner News
उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले में 59 हजार 425 युवक-युवतियों (18 से 19 वर्ष आयु के )के नाम जोड़े गए जो जिले के कुल मतदाताओं का 3.79 प्रतिशत है। वहीं, चुरू में सर्वाधिक 65 हजार 698 युवाओं को जोड़ा गया। हनुमानगढ़ में 49 हजार 825 तथा श्रीगंगानगर में 49 हजार 885 युवा पहली बार मतदाता सूची से जुडे़ हैं। मीना ने बताया कि चुरू में 4.50 प्रतिशत, हनुमानगढ़ में 3.93 प्रतिशत तथा श्रीगंगानगर में 3.66 प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं जिन्हें पहली बार चुनावों में अपने मताधिकार प्रयोग का हक प्राप्त हुआ है।
संभागीय आयुक्त ने पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुए युवाओं से लोकतंत्र के इस यज्ञ में बिना किसी डर, दबाव व प्रलोभन में आए अपने विवेक से मत देने की अपील की।
80 वर्ष से अधिक आयु के 1 लाख 16 हजार 585 मतदाता करेंगे मत प्रयोग
उन्होंने बताया कि संभाग के चारों जिलों में आगामी विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष की आयु से उपर वाले 1 लाख 16 हजार 585 मतदाता है। इस श्रेणी में सर्वाधिक 35 हजार 578 मतदाता बीकानेर जिले में हैं। वहीं चुरू में 32 हजार 70, हनुमानगढ़ में 22 हजार 255 तथा श्रीगंगानगर में 26 हजार 682 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। यह कुल मतदाताओं का क्रमशः 2.27, 2.20, 1.76 तथा 1.96 प्रतिशत है।
संभाग में कुल 5921 मतदान केन्द्र
आगामी विधानसभा चुनाव में सुचारू और सुगम मतदान के लिए संभाग के चारों जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में में कुल 5 हजार 921 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में 1508, हनुमानगढ़ में 1276 तथा चुरू में 1562 तथा बीकानेर में 1575 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। Bikaner News
ग्रामीण महिला मतदाताओं की रही अधिक भागीदारी
गत विधानसभा चुनावों में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की मतदान भागीदारी शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की तुलना में अधिक रही। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर स्पष्ट हुआ कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत 75.42 रहा। जबकि पुरूषों की मतदान भागीदारी ग्रामीण क्षेत्रों में 80.18 प्रतिशत रही।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की मतदान भागीदारी 69.47 प्रतिशत रही। वहीं, 72.57 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट दिए। स्वीप के तहत चलाई जा रही गतिविधियों में इन आंकड़ों के आधार पर शहरी क्षेत्र में सभी मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। Bikaner News
निर्भय होकर करें शतप्रतिशत मतदान : डॉ गुप्ता
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदाता निर्भय होकर, बिना किसी दबाव के शतप्रतिशत मतदान करें। डॉ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने गुरूवार को नोखा विधानसभा क्षेत्र के बीकासर, नोखा गांव, रोड़ा, पांचू व कूदसूं में भ्रमण कर मतदान व्यवस्थाएं देखी, पुलिस थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने आमजन से मुलाकात भी की।
डॉ गुप्ता ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी सकारात्मक सोच के साथ अपना दायित्व निभाएं। रिटर्निंग अधिकारी मतदान केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर वहां पेयजल, बिजली सहित सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने बताया कि फ्लाइग स्क्वैड व सर्विलैंस टीम भी आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करवाने के लिए सतत रूप से सक्रिय है। नियमित रूप से प्रत्येक घटना की वीडियोग्राफी की जा रही है।
आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में करें सहयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में आमजन भी सहयोग करें तथा यदि निजी सम्पत्तियों आदि का इस्तेमाल प्रचार- प्रसार के लिए किया जाना हो तो सम्पति के मालिक की लिखित में अनुमति लेना सुनिश्चित किया जाए। किसी नागरिक को किसी भी स्थान पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत हो तो वह सक्षम अधिकारी के समक्ष अथवा सी विजिल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस ऐप के माध्यम से 100 मिनट में शिकायत का निस्तारण कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आमजन सक्रियता दिखाते हुए नियंत्रण कक्ष को सूचना दें। शराब, नकदी वितरण सहित किसी भी प्रकार का प्रलोभन देना, मतदाताओं को डराना-धमकाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके लिए जन प्रतिनिधित्व अधिनियम में कठोर सजा का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर पर्ची वितरण का कार्य करेंगे।
मतदाता अपनी पर्ची ऑनलाईन लिंक के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। मतदान के दिन मतदाता शांतिपूर्वक लाइन में लगकर अपने मत का प्रयोग करें तथा मतदान के पश्चात मतदान स्थल पर भीड़ न बनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति से यह न पूछा जाए कि उसने किसको वोट किया। Bikaner News
फेक न्यूज और अफवाहों से बचें
पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कहा कि ग्रामीण सौहार्द और प्रेम की अपनी परम्पराओं को कायम रखते हुए शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें और व्हाट्सऐप, फेसबुक सोशल मीडिया आदि के माध्यम से वायरल फेक न्यूज को फैलाने से बचें और अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।
विशेष तौर पर युवा पीढ़ी ऐसे किसी भी कार्य में हिस्सा न लें जिससे किसी स्थान पर सौहार्द्र बिगड़ने की स्थिति पैदा हो। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को पाबंद कर दिया गया है और नियमित नाकेबंदी कर आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि चयनित मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। Bikaner News
संभाग के 2 लाख 24 हजार 833 युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान – Bikaner News
आगामी विधानसभा चुनाव में बीकानेर संभाग में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 2 लाख 24 हजार 833 नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संभाग में पहली बार मतदान करने वाले मतदाता कुल मतदाताओं का 3.97 प्रतिशत है।
संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चला कर मतदान आयु तक पहुंचे युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया। इसके माध्यम से यह प्रयास किया गया कि 1 जनवरी 2018 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका एक भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि संभाग में इस बार 56 लाख 51 हजार 874 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सर्वाधिक मतदाता बीकानेर में है, जहां 15 लाख 67 हजार 708 मतदाता हैं। जबकि चुरू में 14 लाख 57 हजार 624, हनुमानगढ़ में 12 लाख 66 हजार 142 तथा श्रीगंगानगर मे 13 लाख 60 हजार 400 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले में 59 हजार 425 युवक-युवतियों (18 से 19 वर्ष आयु के )के नाम जोड़े गए जो जिले के कुल मतदाताओं का 3.79 प्रतिशत है। वहीं, चुरू में सर्वाधिक 65 हजार 698 युवाओं को जोड़ा गया। हनुमानगढ़ में 49 हजार 825 तथा श्रीगंगानगर में 49 हजार 885 युवा पहली बार मतदाता सूची से जुडे़ हैं। मीना ने बताया कि चुरू में 4.50 प्रतिशत, हनुमानगढ़ में 3.93 प्रतिशत तथा श्रीगंगानगर में 3.66 प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं जिन्हें पहली बार चुनावों में अपने मताधिकार प्रयोग का हक प्राप्त हुआ है।
संभागीय आयुक्त ने पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुए युवाओं से लोकतंत्र के इस यज्ञ में बिना किसी डर, दबाव व प्रलोभन में आए अपने विवेक से मत देने की अपील की। Bikaner News
80 वर्ष से अधिक आयु के 1 लाख 16 हजार 585 मतदाता करेंगे मत प्रयोग
उन्होंने बताया कि संभाग के चारों जिलों में आगामी विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष की आयु से उपर वाले 1 लाख 16 हजार 585 मतदाता है। इस श्रेणी में सर्वाधिक 35 हजार 578 मतदाता बीकानेर जिले में हैं। वहीं चुरू में 32 हजार 70, हनुमानगढ़ में 22 हजार 255 तथा श्रीगंगानगर में 26 हजार 682 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। यह कुल मतदाताओं का क्रमशः 2.27, 2.20, 1.76 तथा 1.96 प्रतिशत है।
संभाग में कुल 5921 मतदान केन्द्र
आगामी विधानसभा चुनाव में सुचारू और सुगम मतदान के लिए संभाग के चारों जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में में कुल 5 हजार 921 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में 1508, हनुमानगढ़ में 1276 तथा चुरू में 1562 तथा बीकानेर में 1575 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। Bikaner News
ग्रामीण महिला मतदाताओं की रही अधिक भागीदारी
गत विधानसभा चुनावों में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की मतदान भागीदारी शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की तुलना में अधिक रही। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर स्पष्ट हुआ कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत 75.42 रहा। जबकि पुरूषों की मतदान भागीदारी ग्रामीण क्षेत्रों में 80.18 प्रतिशत रही।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की मतदान भागीदारी 69.47 प्रतिशत रही। वहीं, 72.57 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट दिए। स्वीप के तहत चलाई जा रही गतिविधियों में इन आंकड़ों के आधार पर शहरी क्षेत्र में सभी मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ में प्रदेशाध्यक्ष पद पर सुनीता गौड़ को नियुक्त किया गया
अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के संस्थापक इन्शान निर्मल एवं सह संस्थापक पंकज जोशी ने अपने संस्था में कार्यकारणी का विभाजन करते हुए राजस्थान महिला प्रकोष्ठ में सुनीता गौड़ को प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।श्रीमती गौड़ का समाज के प्रति निष्ठा और लगन को देखते हुए अपनी कार्यकारणी में नियुक्ति पत्र जारी किया है। Bikaner News
निर्मल ने नियुक्ति पत्र में लिखा है कि श्रीमती गौड़ समाज के उत्थान के लिए अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के साथ प्रयास रत रहेंगी।एवं साथ ही संगठन में समाज को जोड़ने एवं गति देने का कार्य करेंगी।