भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से पूर्व भाजपा आईटी विभाग ने निकाला ‘कमल रथ’
OmExpress News / Bikaner / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के बीकानेर प्रवास से पूर्व भाजपा आईटी विभाग द्वारा ‘कमल रथ’ निकाला गया। वहीं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हस्ताक्षर किए। Bikaner News
भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर, प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल, शहर भाजपा प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह सोढी, शहर जिलाध्यक्ष डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष श्री सहीराम दुसाद, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष श्री महावीर रांका तथा शहर भाजपा के महामंत्री श्री मोहन सुराणा ने ‘कमल रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Bikaner News
इस रथ में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर श्री शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित ‘सोशल मीडिया वाॅलेंटियर्स मीट’ सहित भाजपा की रीति-नीति पर आधारित विभिन्न डाक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। जोशी ने बताया कि रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र से रवाना हुए रथ ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह रथ दो दिनों तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों तथा योजनाओं के बारे में बताएगा।
‘हस्ताक्षर अभियान’ को मिला भरपूर समर्थन
भाजपा आईटी विभाग द्वारा बुधवार को ही यातायात थाने के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसे बड़ी संख्या में आमजन का समर्थन मिला। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ प्रकल्प से जुड़ी भाजपा नेता डाॅ. मीना आसोपा के नेतृत्व में महिलाओं ने भी हस्ताक्षर किए। आईटी विभाग संयोजक जोशी ने कहा कि बीकानेर के लोग श्री शाह का अभिनंदन करने के लिए पलक पावड़े बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान बीकानेर आईटी विभाग संयोजक नवनीत नारायण पुरोहित, श्रीगंगानगर के चंद्रशेखर गौड़, जगन्नाथ भादाणी, संजय गोदारा, मनीष सोनी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। Bikaner News
बीकानेर जिला उद्योग संघ ने सामाजिक सरोकार की और एक जोड़ी कड़ी – Bikaner News
बीकानेर जिला उद्योग संघ सदेव औधोगिक समस्याओं के समाधान में अग्रिणी रहा है और साथ ही अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया सामाजिक सरोकारों को भी अपने जीवन में एक महत्त्वपूर्ण स्थान देते आए हैं ऐसे ही सरोकारों की कड़ी में बढ़ोतरी करते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय के शिक्षक नवाब अली द्वारा दृष्टिहीन बच्चों हेतु कम्बल, बैडशीट, तकिये आदि भेंट किये | Bikaner News
विद्यालय प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद ने सभी पदाधिकारियों को शाला का मुआयना करवाया और बच्चों हेतु 1 पानी के गीजर और वाटर कूलर की मांग रखी जिस पर अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जल्द ही जरूरी सामान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया और साथ ही जल्द ही पूरे विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाने का भी विचार रखा | इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, किशन मूंधड़ा, निर्मल पारख, राजाराम सारडा, अध्यापक विजय अरोड़ा आदि उपस्थित हुए |
एमजेएसए जन-जन का अभियान व आंदोलन : जिला कलक्टर
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का चतुर्थ चरण बुधवार को शुरू हुआ। जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम बीकानेर पंचायत समिति के रूणिया बड़ाबास में जिला कलक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधा देवी सियाग की उपस्थिति में, कृष्णदास जी महाराज राजेरा के सन्त सानिध्य मंे आयोजित हुआ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता ने कहा कि यह अभियान केवल एक सरकारी योजना न होकर जन-जन का अभियान एवं आन्दोलन है।
जिले में इस अभियान को अब तक जनसामान्य की सहभागिता, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं, सीएसआर, उद्योग जगत आदि से प्राप्त सकारात्मक सहयोग के कारण आशातीत सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि पानी के संरक्षण के प्रति आमजन में जागरूकता की और आवश्यकता है। आगामी चरण में निर्धारित लक्ष्यों के साथ जागरूकता के लिए कार्य किए जाएं। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं को अभियान से जुड़ने की अपील की। Bikaner News
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह राजावत ने कहा कि जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अब तक हुए कार्यों से जिले के गांव पेयजल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर हुए हैं। लोग इस अभियान से व्यक्तिगत रूप से भी प्रेरित हुए हैं। उन्होंने अधिकाधिक ग्रामीणों से इस कार्य से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि अभियान का उद््देश्य प्रत्येक व्यक्ति को जल की महत्ता के प्रति जागरूक करना है। सामाजिक, धार्मिक संगठन इस कार्य से जुड़ते हुए अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधा देवी सियाग ने कहा कि एमजेएसए माननीय मुख्यमंत्राी द्वारा दूरगामी सोच के तहत प्रारम्भ की गई एक अभिनव पहल है। उन्होंने कहा कि जिले के रेगिस्तानी क्षेत्रा में कम वर्षा के मददेनजर इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है। अधिकतम संभव जल संचय एवं संग्रहण यहां के लिये प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि आमजन भी कुण्ड निर्माण कर जल सहजें तथा ग्रामीण अपने गांवों में जोहड़, नाडी, तालाब आदि का निर्माण करवा कर वर्षा जल का संरक्षण करंे।
अधीक्षण अभियंता वाटरशैड भागीरथ बिश्नोई ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की अवधारणा, उद्देश्य, राज्य एवं जिले में अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संपादित तीन चरणों में 70 गांव लाभांवित हुए है, जिनमंे लगभग 150 करोड रू. व्यय कर 12 हजार से अधिक स्ट्रेक्चर बनाये गये है। इन स्ट्रक्चर्स मंे लगभग 100 करोड़ लीटर से अधिक वर्षा जल संचय हो रहा है। साथ ही जिले में एक लाख से अधिक पौधों का रोपण किया गया है।
इससे पूर्व कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच मुक्ता शर्मा ने सभी आगन्तुकों का स्वागत अभिनन्दन किया। Bikaner News
इस अवसर पर ग्राम पंचायत में ”लाटा तलाई निर्माण एवं पायतन सुधार का कार्य प्रारम्भ हुआ। लाटा तलाई के प्रस्तावित निर्माण का शिलालेख अनावरण कर कार्य शुभारंभ किया गया तथा तलाई में अतिथियों व ग्रामवासियों ने श्रमदान किया। कार्यक्रम में स्थानीय भामाशाहों ने 51,000 रू. के नकद सहयोग की घोषणा भी की।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता सुरेश खत्राी, अधिशाषी अभियंता यशपाल पूनियां, भू-जल वैज्ञानिक शंकरलाल सोनी, विकास अधिकारी पंचायत समिति बीकानेर रामेश्वर बेनीवाल तथा जनप्रतिनिधियों मंे जिला परिषद सदस्य कुंभाराम, भागीरथ मूण्ड, सरपंच शेरेरां, राजेरा, हेमेरां, खारडा आदि के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया। Bikaner News
चतुर्थ चरण के शुभारंभ के तहत जिले की सभी पंचायत समितियों में चयनित गांवों के कार्यस्थल पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम तथा लाभांवित सभी 13 ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम भी आयोजित हुए, जिनमें क्षेत्राीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया।
भामाशाह रोजगार सृजन योजना के आवेदकों के साक्षात्कार गुरूवार को
भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत जिन आवेदकों ने 15 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन किया व जिनके आवेदन पत्रा जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय द्वारा स्वीकार कर लिए गए। उनके साक्षात्कार 5 अक्टूबर को केन्द्र के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आयोजित किये जाएंगे। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर के सेठिया ने बताया कि आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से सूचना भिजवाई जा चुकी है। साक्षात्कार के लिए आवेदकों को अपने मूल दस्तावेजों व दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति दो कॉपी में तथा दो फोटो के साथ कार्यालय में उपस्थित होना है।
कैंसर रोग पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित – Bikaner News
जिला एनसीडी इकाई और जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्त्वावधान में बुधवार को जिला चिकित्सालय में कैंसर रोग पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल हटीला ने बताया शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच कर रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। शिविर में 203 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई।
5 महिलाओं में वाईट डिजेज पाई गई, जिनका पेप्समीयर जांच के लिए लिया गया। मधुमेह के लिए 48 रोगियों की जांच की गई। उच्च रक्तचाप के 51 मरीजों की जांच में 2 नए मरीज मिले, जिन्हें मौके पर उपचार व परामर्श दिया गया। 8 मरीजों की ईसीजी व 8 रोगियों की लिपिड प्रोफाइल किया गया। डेंटल विभाग में 42 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। 1 फेब्नोएडोनेसिस का तथा 1 रोगी के ब्रेस्ट में लिम्फ पाया गया। Bikaner News
शिविर में डॉ. एम. एस. राजपुरोहित, डॉ. इंदू दायमा, डॉ जसविन्द्र गिल, डॉ मीना चढ्ढा, डॉ अमृता भार्गव, एनसीडी के जिला कार्यक्रम समन्वयक इंद्रजीत सिंह ढाका, उमेश कुमार, पुनित रंगा, धन्नाराम, जावेद ने सेवाएं दीं।
राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे पर महिला कांग्रेस ने कसी कमर
अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी का 10 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज मैदान में प्रस्तावित रैली एवं रोड शो कार्यक्रम की शहर जिला महिला कांग्रेस की और से तैयारी बैठक वार्ड न.57 लालगढ़ में गुरुद्वारा के पास आयोजित हुई।शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रत्येक वार्ड से 100 महिलाए एवं ब्लाक अध्यक्षो को 500-500 महिलाओ का लक्ष्य दिया गया है।
शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा की सांगवाडा में आयोजित कांग्रेस की संकल्प रैली में राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने संकल्प लिया है की इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाओ की भागीदारी अधिक से अधिक होगी।इसको लेकर महिला कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी जोरो पर शुरू कर दी है। बीकानेर महिला कांग्रेस प्रभारी कमला बिश्नोई ने कहा की महिला कांग्रेस के द्वारा ब्लाक स्तर पर बैठक आयोजित कर महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित की जावे।
कार्यवाहक अध्यक्ष अमरजीत कौर ने सभी महिला कांग्रेस की पदाधिकारियो को मेहंदी से हाथ पर कांग्रेस पार्टी का चिन्ह लगाकर प्रचार प्रसार पर जोर दिया।
इस अवसर पर शहर महिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मोहिनी टाक, ब्लाक अध्यक्ष आशा स्वामी,मुमताज़ शेख,संतोष पड़िहार,सारदा, रुकसाना,परमजीत कौर,संतोष,मन्नत सहित महिलाओ ने राहुल गांधी की रैली में अधिक से अधिक महिलाओ की भागीदारी निभवाने का आश्वाशन दिया। Bikaner News
आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें : ए.एच.गौरी
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने कहा है कि विधान सभा चुनाव 2018 में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस व सैक्टर मजिस्टेªट सजगता एवं समन्वय से कार्य करें। गौरी बुधवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के सेमीनार हाॅल में पुलिस अधिकारियों और सैक्टर मजिस्टेªट के 5 दिवसीय प्रशिक्षण के चैथे दिन बोल रहे थे। Bikaner News
उन्होंने कहा कि किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करने देना है जिससे विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ाए या घृणा की भावना उत्पन्न करें या तनाव पैदा करें। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी व राजस्व अपील अधिकारी डाॅ.राकेश शर्मा ने कहा कि पुलिस व सैक्टर मजिस्टेªट के पास चुनाव के दौरान अनेक शक्तियां रहती है।
उन शक्तियों का उपयोग बिना किसी भेदभाव व प्रभाव से करें। अतिरिक्त कलक्टर नगर (शहर) शैलेन्द्र देवडा ने कहा सभी अधिकारी कार्यकुशलता व कर्मठता से लोकतंत्र के इस उत्सव में कार्य करें। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष ने आदर्श आचार संहिता एवं एमसीएमसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बढ़ते दौर में सोशल मीडिया का प्रभाव व प्रचार बढ़ रहा है। Bikaner News
ए.डी.पी.परमेश्वर कुमार बैरवाल ने चुनाव संबंधी कानूनी धाराओं से अवगत करवाया। सहायक नोडल अधिकारी डाॅ.वाई.बी. माथुर एवं डाॅ.एस.एल. राठी, सेक्टर आॅफिसर्स की ड्यूटी, संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, उनमें चुनाव के दौरान होने वाली समस्या निराकरण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डाॅ. गौरव बिस्सा ने सेक्टर आॅफिसर के दायित्व, अतिसंवेदनशील मानचित्रण, और बूथ स्तर पर मूलभूत सूविधाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया। डाॅ.विपिन सैनी ने माइक्रो आॅब्जरवर के कर्तव्य तथा अमित बंसल ने मतदान प्रक्रिया कि जानकारी दीअजित सिंह मान ने वीवीपैट व ईवीएम की जानकारी दी।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
रात्रि को श्री महालक्ष्मी जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज की ओर से समाज की मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित शिक्षा विद श्री जानकी नारायण श्रीमाली को साहित्य एवं समाज सेवा हेतु विशिष्ट सम्मान किया गया ,एशियाई पावर लिफ्टिंग गोल्ड मेडलीस्ट देवेंद्र व्यास ,वेल्लूर इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में अध्ययनरत ऋषभ को सोलर कार design पर किए शोध के लिए ।
ड़ॉ. राजेन्द्र श्रीमाली को इंडोनेशिया में ग्लोबल वार्मिंग पर दिए व्याख्यान हेतु,चिकित्सा शिक्षा में डॉ. देदीप्य ,डॉ. दिव्या शर्मा ,कुमारी श्रेष्ठा एवं NEET 2018 में चयनित प्रशांत श्रीमाली को सम्मानित किया गया,इनके अलावा शिक्षा व खेल से जुड़ी 28 प्रतिभाओं का सम्मान हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत पैकेजिंग के श्री बृजमोहन दवे ने की,विशिष्ट अतिथि महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सुशील श्रीमाली,श्री जतनलाल जी(कपिल गुरु) ,पूर्व अध्यक्ष विमल कुमार जी थे। Bikaner News
समाज अध्यक्ष ने सपत्निक श्री महालक्ष्मी अभिषेक किया।देर रात तक बड़ी संख्या में समाज के लोगो की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन सह सचिव जोगेंद्र श्रीमली ने किया । इस अवसर पर डॉ. हरगोपाल जी की स्मृति मे सागर श्रीमाली(टीनू) की ओर से बच्चों को प्रोत्साहन पुरुस्कार प्रदान किये गए।अनुष्ठान पं. नरेंद्र,पं. मनोज एवं पं. राहुल के सानिध्य में सम्पन हुए । मध्य रात्रि महा आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। Bikaner News