केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया बूथ पर आमजन से जनसपंर्क
OmExpress News / Bikaner / हर घर भाजपा-घर घर भाजपा के नारे के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य,प्रभारी महेंद्र सिंह सोढ़ी पार्षद अखिलेश प्रताप सिंह ने बूथ महा जनसपंर्क कार्यक्रम को लेकर रानीबाजार मंडल के सादुलगंज बूथ में जनसपंर्क किया। Bikaner News
आज सुबह 11 बजे बीकानेर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुभम गार्डन में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए उसके पश्चात बूथ जनसपंर्क कार्य्रकम में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया व मूख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष द्वारा आमजन के लिए संदेश प्रपत्र,योजनाओ की जानकारी के साहित्य भेंट कर आगामी 7 दिसम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की,जनसंपर्क के दौरान केंद्रीय मंत्री को अपने बीच देखकर लोगो मे उत्साह देखने को मिला बड़ी संख्या में युवा, बुजर्ग,माताओ बहनों ने घर से निकलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का भरोसा जताया।
आज के जनसम्पर्क कार्यक्रम में महामंत्री मोहन सुराणा,दाऊलाल हर्ष,पाबूदान सिंह,उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा,कुन्दन सोनी,वेद व्यास,अशोक प्रजापत,फारुख पठान,मंत्री दीपक पारीक,आनंद जोशी,प्रवक्ता मनीष सोनी,कार्यलय प्रभारी सुशील शर्मा,मंड़ल अध्यक्ष अरुण जैन, विक्रम भाटी ने जनसपंर्क किया। Bikaner News
मतदाता जागरुकताः दम्माणी चैक में हस्ताक्षर अभियान आयोजित, जानी ईवीएम-वीवीपेट की कार्यप्रणाली
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को दम्माणी चैक में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान आमजन ने ईवीएम-वीवीपेट की कार्यप्रणाली भी जानी।स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा टाइगर यूथ क्लब के तत्वावधान् में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा ने की। इस दौरान महिलाएं एवं युवा भी मौजूद रहे। Bikaner News
बोड़ा ने कहा कि मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस श्रृंखला में शहरी क्षेत्र में ऐसी पहल अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र के उत्सव’ में भागीदारी के अभियान में अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं। इन प्रयासों के सार्थक परिणाम आएंगे।
स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य गोपाल जोशी ने कहा कि मतदाता जागरुकता की विभिन्न गतिविधियों के लि ए स्वीप कलैण्डर का निर्धारण किया गया है। अब इसमें अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं भी जुड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में वीवीपेट का प्रदर्शन तथा ‘माॅक पोल’ करवाया जाएगा, जिससे आम मतदाता इसकी कार्यप्रणाली से रूबरू हो सके। प्रकोष्ठ सदस्य प्रवीण टाॅक ने आमजन को वीवीपेट के बारे में बताया।
टाइगर यूथ क्लब के अध्यक्ष दीपक व्यास ने कहा कि संस्था द्वारा यह जागरुकता अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा। इस दौरान घर-घर संपर्क भी किया जाएगा।
इस अवसर पर अभिजीत कुमावत, महेश बिस्सा, पीयूष पुरोहित, श्रीमोहन पुरोहित, रिंकू बोड़ा, कमल पुरोहित, सरकार व्यास, श्रीधर पुरोहित, छोटू पुरोहित, गोपाल व्यास, योगेश तथा शुभम आदि मौजूद रहे।
‘कठपुतली’ के माध्यम से किया जागरुक
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ‘कठपुतली शो’ के माध्यम से आमजन को जागरुक करने के अभियान की शुरूआत हुई। बीकानेर पश्चिम विधानसभा की स्वीप इकाई द्वारा बंगलानगर के सरस्वती विद्या भारती तथा बिलियंट स्कूल में कठपुतली के माध्यम से मताधिकार के उपयोग की अपील की गई। ठाकुरदास स्वामी के नेतृत्व में सुरेन्द्र पारीक, सुरेन्द्र सिंह तथा मदन लाल सुथार ने कठपुतली की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार रतन बिहारी पार्क में भी कार्यक्रम किया गया।
चिकित्सकों ने जानी वीवीपेट की कार्यप्रणाली
इससे पहले शुक्रवार को मेडिकल काॅलेज सभागार में ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया। चिकित्सकों ने इसकी कार्यप्रणाली जानी। इस दौरान डाॅ. सतीश कच्छावा, डाॅ. सी.एस. मोदी, डाॅ. नवल गुप्ता, डाॅ. बी. एल. हटीला सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे। मतदाता जागरुकता की श्रृंखला में रविवार को भट्ठडों के चैक तथा बारहगुवाड़ में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
शुद्ध के लिए युद्ध पहुंचा मुख्य बाजार, सीएमएचओ के नेतृत्व में जगह-जगह निरीक्षण – Bikaner News
शुद्ध के लिये युद्ध का दिवाली विशेष अभियान शहर के मुख्य बाजार पहुंचा। शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के दल ने कोटगेट, केइएम रोड़ व जे एन वी कॉलोनी की 20 से ज्यादा मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया । खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागरमल ढाका ने संदिग्ध लगे मिठाई व दूध सहित 6 नमूने एकत्र किए जिन्हें केंद्रीय लेब जयपुर जांच के लिए भेजा जाएगा।
दल में आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता, डॉ अनिल सैनी व सुनील सेन शामिल रहे। सीएमएचओ ने सभी मिष्ठान विक्रेताओं से हाइजीन का पूरा ध्यान रखते हुए एफएसएसए एक्ट अनुसार शुद्ध मिठाइयाँ विक्रय करने, केवल मानक रंगों का उपयोग करने, रंगों का उपयोग कम से कम करने व खाद्य पदर्थों को ढ़क कर रखने के निर्देश दिए।
उन्होने आमजन से भी अपील की कि मिठाइयाँ सिर्फ स्वच्छता वाली दुकानों से ही खरीदें और मिलावटी खाद्यों के विक्रय की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम न 0151-22204989 पर दें ताकि बीकानेर की मिठाईयों का नाम जगत में रोशन रहे।
रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन – Bikaner News
गंगाशहर स्थित श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकंडरी स्कूल के ईको क्लब के तत्वावधान में गुरुवार से शुरू हुए त्रि-दिवसीय हरित दीपावली कार्यक्रम – “आओ इको फ्रेंडली दीपावली मनाएं ” का समापन शनिवार को हुआ। Bikaner News
विद्यापीठ की प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगोली और पोस्टर बनाकर बनाकर हरित दीपावली का संदेश दिया। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने दीपावली पर निम्न प्रदूषण वाले बहुत कम पटाखे छोड़ने के साथ साथ पर्यावरण व स्वच्छता का पूरा पूरा ध्यान रखे जाने के लिए जागरूकता का संदेश दिया।
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापि प्रदीप कुमार कच्छावा और युुवा समाजसेवी योगेश पुरोहित ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन गिरिराज आचार्य और कैलाश स्वामी ने किया। Bikaner News