राष्ट्र की एकता के लिए ’रन फोर यूनिटी’ में दौड़ा शहर
OmExpress News / Bikaner / भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक तथा देश को एकता के सूत्र पिरौने वाले लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बुधवार को आयोजित हुई रन फोर यूनिट ने पूरे शहर को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया। राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत माहौल में सैंकड़ों शहरवासियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। Bikaner News
भारतमाता की जय के नारों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज दिनेश एम एन, जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह राजावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।
रैली में गंगा जमनी तहजीब जीवंत रूप ले रही थी और भारत माता की जय से समूचा माहौल गूंज रहा था। राष्ट्र की एकता, अखंडता, अमन, चैन बनाए रखने के संकल्प के साथ सम्पन्न इस रैली में जिले के विभिन्न सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस के जवान, आरएसी, स्काउट गाईड व एनसीसी कैडेट्स, स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। Bikaner News
रन फोर यूनिटी मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, ब्रह्मकुमारी आश्रम से होते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रचार्य डॉ रंजन माथुर, एल ए गौरी, डॉ एच एस कुमार, इंदीवर दुबे सहित बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त ने की युवाओं से बात
संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने एनसीसी व स्काउट कैडट्स से बातचीत की तथा राष्ट्र के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान के बारे में बताया। वर्तमान में देश की एकता को बनाए रखने के लिए युवा पीढ़ी से तत्पर रहने की अपील करते हुए मीना ने कहा कि युवा अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करें तथा देश के विकास में योगदान दें।
युवाओं का जोश देखने के लिए ठहरा शहर
अलसुबह भारत माता की जय के नारों के बीच शहर में देशभक्ति का माहौल बन गया। युवाओं के जोश को देखने के लिए प्रातःकाल में सड़कों पर निकले लोग ठहर गए और रैली प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। Bikaner News
सैंकड़ों लोगों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
सरदार पटेल के कार्यों को याद करने तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्ष्क्षुण बनाए रखने के संकल्प के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। Bikaner News
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज दिनेश एम एन, जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह राजावत, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में आम लोगों ने देश की एकता और अखंडता के लिए निष्ठापूर्वक अपना योगदान देने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में सरदार पटेल द्वारा देश के लिए किए त्याग व कार्यों को याद किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अधिकारी, पुलिस जवान, स्कूली व कॉलेज विद्यार्थी, एनसीसी व स्काउट गाईड कैडट्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, खिलाड़ी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ – Bikaner News
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक तथा देश को एकता के सूत्र पिरौने वाले लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बुधवार को जन शिक्षण संस्थान के दो केन्द्रों मेकअप और कंम्यूटर केन्द्रों पर प्रशिक्षणार्थियों को सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय द्वारा शपथ दिलाई गई। Bikaner News
इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष अविनाश् भार्गव ने कहा कि राष्ट्र के एकीकरण में सरदार पटेल के अहम योगदान दिया। सरदार पटेल के कार्यों को याद करने तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने के संकल्प के लिए संस्थान के केन्द्रों पर तलत रियाज, खुशबू भाटी, अनुदेशक गीता कच्छावा, सलोनी, राजकुमार शर्मा, विष्णु मारू, लक्ष्मीनारायण चूरा,मघाराम कुम्हार आदि की उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के उमाशंकर आचार्य ने किया।
डेंगू की रोकथाम व उपचार के हों माकूल इंतजाम : जिला कलेक्टर
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने ग्रामीण स्तर तक डेंगू की रोकथाम व उपचार की माकूल व्यवस्था करने व एंटी लार्वा गतिविधियों के सघन अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव पर शत प्रतिशत जेएसवाई भुगतान करने, ऑनलाइन एप पर समयबद्ध डेटा अपलोड करने, आदर्श पीएचसी पर सेवाओं के फीडबैक प्रणाली मजबूत करने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को सुलभ कराने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने एजेंडावार स्वास्थ्य सेवाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने पुरुष नसबंदी दिवस की भांति अंतरा दिवस मनाने, ओरल पिल्स लक्ष्य को शत-प्रतिशत तक ले जाने व स्थाई सेवा दिवसों पर अधिकाधिक व्यक्तियों को परिवार कल्याण सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए उपकेन्द्र स्तर तक लक्ष्य अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
डीपीएम सुशील कुमार ने ऑनलाइन एप ओना, राजधारा सहित विभिन्न सॉफ्टवेयर में इन्द्राज व निरीक्षणों की समीक्षा की बैठक के दौरान जिला समन्वयक फ्लोरोसिस महेंद्र जयसवाल ने फ्लोरोसिस से बचाव, नियंत्रण व उपचार के लिए चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। बैठक में डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. नवल किशोर गुप्ता, डॉ. ओ. पी. सुथार, योगेन्द्र पंवार व डॉ. मनुश्री सिंह सहित समस्त बीसीएमओ, बीपीएम व चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
पटेल जयंती पर चिकित्सकों ने ली देश की एकता की शपथ
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा द्वारा बुधवार को स्वास्थ्य भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ सभी चिकित्सकों को दिलाई गई। Bikaner News
डीएलसीसी बैठक में चिकित्साधिकारियों को कोटपा एक्ट में चालानिंग के निर्देश
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में आयोजित की गई जिसमें कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4,5,6 व 7 की शत-प्रतिशत पालना करवाने व उल्लान्घंकर्ताओं पर चालान काटने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा व प्रभारी महेंद्र जयसवाल ने अब तक काटे गए चालान की समीक्षा की। बैठक में समस्त बीसीएमओ व चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
पुजारी बाबा के सानिध्य में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर हवन, 3 को योगी आदित्यनाथ करेंगे अनावरण
स्थानीय नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ में भगवान गोरक्षनाथ जी, मच्छेंद्र नाथ जी और भगवान सूर्यदेव की प्रतिमाओं का पुष्पादि-फलादि वास तथा टन्कार दोष निवारण हवन यज्ञ बुधवार को पुष्य नक्षत्र व स्थिर लगन में विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। मठ के मठाधीश्वर योगी श्री शिवसत्यनाथ जी के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में गुरु पूजन, प्रतिमाओं की गाजे बाजे से परिक्रमा, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई। Bikaner News
तत्पश्चात प्रसाद भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शहर के विभिन्न वैदिक एवं शास्त्रोक्त कार्यक्रमों में विद्वान ज्ञाता पंडित जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा ‘ की निश्रा में पंडित प्रहलाद ओझा एवं अनेक विप्रों ने यह कार्यक्रम संपन्न कराया। मठ के मीडिया प्रभारी राजीव जोशी ने बताया कि इस अवसर पर बतौर यजमान प्रभु दयाल-सरोज देवी व हनुमान-मधु सांखला ने यज्ञ हवन में आहुतियां दी।
कार्यक्रम में योगी प्रहलादनाथ जी ‘विज्ञानी ‘ , संत भावनाथजी, गोविंदनाथजी, ओमनाथजी सहित अनेक संत, उद्योगपति डीपी पच्चीसिया व अनेक श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे। जोशी ने बताया कि इन मूर्तियों का विधिवत अनावरण 3 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय नाथ संप्रदाय के व अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ करेंगे। धार्मिक आयोजन की छह दिवसीय इस शृंखला में मठ में 2 नवंबर की शाम संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।