Bikaner News 4 September

एसकेआरएयूः विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की बैठक आयोजित

OmExpress News / बीकानेर / स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल (बोम) की 103वीं बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। Bikaner News 4 September

इस दौरान प्रबंध मंडल की 101वीं और 102वीं बैठक के कार्यवृत्त और इन पर की गई कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। वहीं विद्या परिषद की 52वीं बैठक के कार्यों का अनुमोदन तथा कुलपति द्वारा जारी आदेशों की पुष्टि की गई। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सभी सेवा नियमों में दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान विश्वविद्यालय में अंगीकृत करने तथा भविष्य में 3600 रुपये अथवा इससे कम पे-ग्रेड के अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवाओं के पदों पर भर्ती, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाए जाने का अनुमोदन किया गया।

कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कृषि शिक्षा, शोध और प्रसार कार्यों में गति लाई जाएगी। कृषि विद्यार्थियों का प्लेसमेंट बढे़, इस दिशा में कार्य होगा। कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से कृषि की नवीन तकनीकें दूरस्थ क्षेत्रों में बैठे किसानों तक पहुंचाई जाएंगी।

विश्वविद्यालय, राजुवास सहित विभिन्न स्तरीय संस्थानों के साथ एमओयू करेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त विभागों में नाॅम्र्स के अनुसार पदों की स्वीकृति तथा वर्तमान स्थिति का रिव्यू करवाया जा रहा है। इसके अनुसार नए पदों के सृजन अथवा भर्ती के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे।  Bikaner News 4 September

michhami dukkadam mahaveer ranka

बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के वर्ष 2017-18 के वार्षिक प्रतिवेदन तथा चार निजी कृषि महाविद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए सम्बद्धता प्रदान करने की पृष्टि का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार करने, वेस्ट डी-कम्पोस्ट इकाई स्थापित करने तथा सोलर लाइटिंग सिस्टम के संबंध में चर्चा की गई। कुलपति प्रो. आर. पी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की रैंकिंग सुधार के लिए सतत एवं सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।

कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा ने बैठक का संचालन किया तथा विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। बोम सदस्य प्रो. राजीव जैन, प्रो. एच. एस. शर्मा, डाॅ. बजरंग ककरालिया तथा अशोक चौधरी ने विचार रखे। बैठक में वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा, कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. आई. पी. सिंह, निदेशक (प्लानिंग एंड माॅनिटरिंग) डाॅ. मीनाक्षी चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. ए. के. शर्मा, डाॅ. वी. एस. आचार्य तथा डाॅ. सीमा त्यागी मौजूद रहे।

रात्रिकालीन विचरण तथा पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई

जिले में सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध प्रवेश व अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट व जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत आदेश आगामी दो माह तक बढ़ाए गए हंै।  Bikaner News 4 September

आदेशानुसार जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करों, घुसपैठियों व अन्य असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश व अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका तथा जिले की अन्तरराष्ट्रीय सीमा के निकट विभिन्न स्थानों में स्थित पीसीओ के माध्यम से आपराधिक व अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति इन केन्द्रों पर जाकर दूरसंचार के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाएं उन लोगों को भेजे जाने की भी आशंका है, जो भूमिगत होकर देश व राज्य की सुरक्षा व लोक व्यवस्था के संधारण में प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली गतिविधियों में लिप्त हैं।

इसके साथ ही सीमा के नजदीक पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अन्दर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण भी राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग करने या पीसीओ से सम्पर्क या सूचना देने आदि तथा रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई गई है।  Bikaner News 4 September

जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते दो किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले निवासियों को निर्देशित किया गया है कि इस क्षेत्र के समस्त क्षेत्रा जिसमें तहसील पूगल, खाजूवाला एवं कोलायत के ग्राम बल्लर, गुलामअलीवाला, सियासर चैगान, बेरियांवाली, करमवाला, गज्जेवाला, रणजीतपुरा, सांचू, अन्नेवाला, कबरेवाला, भूरासर व मगनवाला में रात्रि 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक बिना वैध अनुमति के गमनागमन, विचरण व अन्य गतिविधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगी।

इस क्षेत्र में आवश्यक कार्यों हेतु वैध अनुमति समीपस्थ बीएसएफ व बीओपी से प्राप्त की जा सकेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता व प्रक्रिया के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

आदेशानुसार जिले के बज्जू, पूगल, खाजूवाला व छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅलों के लिए पीसीओ संचालक द्वारा एक पृथक से रजिस्टर संधारित किया जाए, जिसमें प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण इन्द्राज किया जाए।

बूथ संचालक बूथ से कोड संख्या 0092 (पाकिस्तान का टेलीफोन कोड नम्बर) पर किसी भी व्यक्ति का वार्ता नहीं करवाएंगे। प्रति सप्ताह सम्बंधित तहसीलदारों व थानाप्रभारियों को इसकी सूचना देंगे तथा संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा टेलिफोन करने पर इसकी सूचना निकट पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। रजिस्टर की जांच के लिए विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में समस्त मोबाईल कंपनियों द्वारा स्थापित कार्यालयों, अधिकृत दुकानों, काउण्टरों पर नई सिम विक्रय करने से पूर्व उपयोगकर्ता से उसकी पूर्ण पहचान के प्रमाण जैसे उपभोक्ता आवेदन पत्र, फोटो, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, बिजली पानी के बिल की प्रति आदि की हस्ताक्षर युक्त काॅपी आवश्यक रूप से लेकर मूल पत्रों से मिलान किया जाए। Bikaner News 4 September

आदेशानुसार उपभोक्ता के सत्यापन के पश्चात ही सिम एक्टिवेट की जाए तथा सिम प्रदाता इस सम्बंध में एक रजिस्टर संधारित करें जिसमें जारी की गई सिम व उपयोगकर्ता के सम्बंध में समस्त जानकारी दर्ज की जाए। सिम प्रदाता कंपनी को संदिग्ध आवेदक या उसके द्वारा पहचान पत्रों के जाली होने की स्थिति में क्षेत्र के थानाधिकारी को अनिवार्य सूचित करना होगा।

आदेशानुसार जिले के किसी भी क्षेत्र से जहां पाकिस्तान लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में किसी भी व्यक्ति या संस्था को पाकिस्तान लोकल सिम के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिले की पाकिस्तान से सटी सीमा के समीप की कृषि भूमि का आवंटन विभिन्न व्यक्तियों को किया गया है जिनके द्वारा वर्ष भर कृषि कार्य कर अतिरिक्त जिप्सम खनन व लघु व्यवसाय का सुचारू रूप से चलाने के लिए ठेके पर देश के विभिन्न प्रदेशों के कामगारों से कार्य करवाए जा रहे हैं।

इन स्थानों पर काम करने वाले कामगारों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल को अवगत करवाना आवश्यक है। ऐसे सभी व्यक्ति अपने मूल निवास प्रमाण पत्रा की प्रति, पुलिस से करवाए गए चरित्र सत्यापन, पहचान पत्र आदि की प्रति समीपस्थ बीएसएफ, बीओपी व सम्बंधित पुलिस थानों में अनिवार्यतः जमा करवाएं तथा कार्य के दौरान ऐसे व्यक्तियों को अपने पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। आदेश की अवहेलना करने पर सम्बंधित व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत एक माह का साधारण कारावास व 200 रूपए का जुर्माना किया जाएगा।

राज्य परिषद अधिवेशन तैयारी बैठक आयोजित

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर पर बुधवार को राज्य परिषद की वार्षिक अधिवेशन की तैयारी बैठक आयोजित की गई। मण्डल प्रधान राजेश चूरा की अध्यक्षता में आयोजित तैयारी बैठक में वार्षिक अधिवेशन के बारे में चर्चा की गई। परिषद की बैठक के लिये विभिन्न कमेटीयों का गठन किया गया। बैठक में आवास, आयोजन, भोजन व्यवस्था, सम्मेलन स्थल के बारे में अवगत करवाया गया।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि 20 सितम्बर को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अधिवेशन में राजस्थान राज्य के समस्त पदाधिकारी, स्टेट कमिश्नर, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर भाग लेंगे। अधिवेशन में सत्र 2018-19 की वार्षिक उपलब्धियों, आय व्यय एवं सत्र 2019-20 की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं स्काउट गाइड संगठन के उन्नयन हेतु विचार विमर्श किया जायेगा।

राज्य भर से संगठन के 300 पदाधिकारी सहभागिता करंेगे। तैयारी बैठक मेें मण्डल चीफ कमिश्नर डां विजयशंकर आचार्य, मण्डल उपप्रधान केसरी सुथार, मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित , सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण, सी ओ स्काउट अशफाक पंवार, सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, स्थानीय संघ गंगाशहर प्रधान भवानीशंकर जोशी, लीडर ट्रेनर बृजमोहन पुरोहित, घनश्याम स्वामी आदि ने विचार रखे और बेहतर आयोजन हेतु समुचित प्रयासों की बात कही।

बाट माप शिविरों का होगा आयोजन

विधिक माप विज्ञान विभाग की ओर से विभिन्न कृषि उपज मंडियों में बाट माप शिविर का आयोजन किया जाएगा। सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञापन ने बताया कि पूगल में 5 व 6 सितम्बर तक शिविर आयोजित किया जाएगा। खाजूवाला में 7 से 15 सितम्बर तक, बज्जू में 16 से 20 सितम्बर तक, कोलायत में 21 व 22 सितम्बर को, झझू में 23 व 24 सितम्बर को बाट माप शिविर आयोजित किया जाएगा।

michhami dukkadam pratap & pratap

उन्होंने कहा कि शिविर में क्षेत्र के समस्त व्यापारी अपने बाट माप का सत्यापन पुनर्सत्यापन कराएं। शिविर के आयोजन के पश्चात सत्यापन के अभाव में पाए गए बाट माप उपकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। Bikaner News 4 September

कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित

एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।

अधीक्षक डाॅ बी एल हटीला ने बताया कि शिविर में 286 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 6 महिलाओं में वाइट डिजेज पाई गई जिनका पेप्समीयर लिया गया

चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा एनसीडी स्क्रिनिंग

राजकीय अणचाबाई अस्पताल व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बुधवार को राजकीय लेडी एल्गिन उच्च माध्यमिक स्कूल में कार्यरत समस्त शिक्षकों की एनसीडी स्क्रिनिंग की गई।

प्रधानाचार्य अनुराधा हर्ष व समस्त शिक्षकों की ब्लड प्रेशर, सुगर, लम्बाई, वजन संबंधी जांचें की गई व मिजल्स रूबेला टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण भी किया गया।

इस अवसर पर मलेरिया विभाग प्रमुख डाॅ. अनिल वर्मा व प्रभारी डाॅ. अबरार पंवार ने शिक्षकों को असंक्रामक रोग व उनकी रोकथाम संबंधी जानकारी दी। स्क्रिनिंग के दौरान नोडल अधिकारी नीलमप्रताप सिंह, पीएचएम रोहित शर्मा, एलए सुनिल कुमार स्वामी, एएनएम रजिया बानो, धीरज दवे सहित टीम उपस्थित थी। इससे पूर्व मंगलवार को राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विधालय बीकानेर के समस्त शिक्षकों की भी एनसीडी स्क्रिनिंग व मिजल्स रूबेला टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया गया था।

भल्ला फाउण्डेशन रुणेचा में करेगा ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. कल्ला का नागरिक अभिनंदन

साम्प्रदायिक सदभाव के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव के 635वें मेले के अवसर पर रामदेवरा स्थित भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट की धर्मशाला में दोनों समय निशुल्क लंगर की व्यवस्था संचालित हो रही है। ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सेवा-सुश्रुषा की जा रही है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल एवं व्यवस्थापक एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि रामदेवरा में शनिवार, सात सितंबर को राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि अल्पसंख्य कल्याण मंत्री श्री साले मोहम्मद होगे तथा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका पोकरण के चेयरमैन आनंदी लाल गुचिया, पंचायत समिति सांकडा के प्रधान होगे तथा अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता बाबा रामदेव जी के वंशज गादीपति करेंगे।

अभिनंदन समारोह में सम्पूर्ण भारत के विभिन्न प्रदेशों की सेवा संस्थाएँ सम्मिलित होगी, उन्होंने बताया कि अभिनंदन समारोह रामदेवरा स्थित भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट की धर्मशाला, पोस्ट आफिस के पास आयोजित होगा।

हर्ष ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा भक्तों के लिए सुबह चाय नाश्ता, दोपहर का भोजन के बाद चाय के साथ ही रात्रि के भोजन की सेवा दी जा रही है। धर्मशाला में रोटी बनाने की आटोमेटिक मशीन लगायी गयी है, जो एक घंटे में तीन हजार रोटी तैयार करती हैं। उन्होंने बताया कि आटा गुंदने की मशीन भी दिन रात काम कर रही है। लंगर प्रधान सोहनलाल सेठी भोजन संबंधी समूची व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कि धर्मशाला में भोजन, आवास एवं चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से निशुल्क रखी गई है जो कि मेला अवधि तक संचालित रहेगी।

भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि संस्था के तत्वावधान में यात्रियों की सुविधा के लिए चैबीसों घंटे पेयजल आपूर्ति के लिए प्याउ में ठण्डे पानी की व्यवस्था संचालित हो रही है जहाँ सैकडों लोग लाइनों में ही पानी पीते हैं ।

मच्छरों की रोकथाम के सन्देश के साथ शिक्षकों का हैल्थ चेक अप

देश को मधुमेह व उच्च रक्तचाप जैसे असंक्रामक रोगों की राजधानी बनने से रोकने स्वास्थ्य मंत्रालय का फोकस असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर बना हुआ है। ऐसे में बीकानेर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवाचार करते हुए सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों का हैल्थ चेक अप का अभियान शुरू किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के दल विद्यालय व सरकारी कार्यालयों में जाकर मच्छरों की रोकथाम के लिए एंटीलार्वा गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे, मौके पर सोर्स रिडक्शन कर विद्यार्थियों को “कमांडो हर्ष व कमांडो खुशी” के रूप में अपने घर-मौहल्ले में मौसमी बीमारियों को रोकने का जिम्मा दिया जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को राजकीय लेडी एल्गिन उच्च माध्यामिक विद्यालय, महर्षि दयानंद मार्ग में विभाग के दल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसके साथ कार्यरत शिक्षकों की एनसीडी स्क्रिनिंग की गई।

सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ राजकीय अणचाबाई अस्पताल के दल द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा हर्ष व कुल 34 शिक्षकों की ब्लड प्रेशर, शुगर, ल ंबाई, वजन और कमर नाप संबंधित जांचे की गई। इनमे से 3 डायबिटिक व 4 शिक्षक उच्च रक्तचाप से पीड़ित निकले।

इस दौरान मिजल्स-रूबेला टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। इस अवसर पर बीसीएमओ कोलायत डॉ अनिल वर्मा व डॉ अबरार पंवार ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को एंटी लार्वा गतिविधियों व असंक्रामक रोग के रोकथाम संबंधित जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, पीएचएम रोहित शर्मा, एलए सुनील कुमार स्वामी, एएनएम रजिया बानो सहित चिकित्सकीय स्टॉफ मौजूद रहा। इससे पूर्व मंगलवार को भी राजकीय फोर्ट स्कूल के 42 शिक्षकों की एनसीडी स्क्रिनिंग की गई थी।

शुद्ध भाव से क्षमायाचना से आंतरिक खुशी-साध्वीश्री शशि प्रभाजी म.सा. मणिप्रभ

जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणि प्रभ सूरिश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती प्रवर्तिनी वरिष्ठ साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा.व उनकी सहवृति साध्वियों से बुधवार को अनेक तप साधकों और श्रावक-श्राविकाओं ने खमतखामणा करते हुए आशीर्वाद लिया।

आशीर्वाद लेने वालों में पर्युषण पर्व के दौरान नौरंगी (एक से नौ दिन की तपस्या), उपवास, बेला, तेला, एक से ग्यारह दिन की तपस्या करने वाले शामिल थे। शिखा पारख ने 11 दिन की तपस्या का पारणा कर आशीर्वाद लिया वहीं। सुनीता गोलछा-नवीन गोलछा (पति-पत्नी) व पुत्री प्राची गोलछा ने एक साथ तपस्या कर साध्वीश्री के सान्निध्य में बीकानेर में नया रिकार्ड बनाया है। नवीन गोलछा छह दिन तक व उनकी पत्नी व पुत्री ने आठ दिन की) तपस्या की। तपस्या के दौरान इस परिवार के सदस्यों ने आहार के नाम पर केवल गुनगुना जल ही ग्रहण किया।

ढढ्ढा चौक के ’’इन्द्रलोक’ में साध्वीश्री से क्षमायाचना ’’खमतखामणा’’ करने वालों को आशीर्वाद दिया तथा मंगल पाठ सुनाया। साध्वीश्री ने इन्द्रलोक में प्रवचन में कहा कि क्षमायाचना में दिखावा, आडम्बर व केवल शिष्टाचार नहीं होना चाहिए। शुद्धभाव व मन और अंतःकरण से क्षमायाचना करने से आत्मा व मन हल्का होता तथा आंतरिक खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि जैन श्रमण धर्म व संस्कृति में पर्युषण व संवत्सरि दोनों महानपर्व है । पर्व हमें कषायों व कर्म बंधनों पर नियत्रण करते हुए आत्मशोधन, आत्म चिंतन व आत्म कल्याण का संदेश देता है।

क्षमायाचना ’’मिच्छामी दुक्कडम्’’ बीते समय में मन,वचन व कर्म से परोक्ष-अपरोक्ष रूप् से किसी को मानसिक आघात पहुंचा हो या कोई ठेस लगी हो तो विनयपूर्वक सभी आत्मीय पारिवारिकजनों, जिनसे रोजमर्रा में कार्य पड़ता है अपने नौकर-चाकर व अन्य कार्मिकों व मिलने वालों से भी नम्र भाव से क्षमायाचना (खमतखामणा) करनी चाहिए। क्षमायाचना के बाद फिर किसी तरह का वैर वैमन्स्य, राग-द्वेष, ईर्ष्या-घृणा आदि रखने से अधिक भारी पापों का बंधन होता है। यह बंधन घोर नारकीय जीवन तक ले जाने वाला होता है।

देह मुक्त व देव युक्त बनें- ढढ्ढा कोटड़ी में साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा. की शिष्या सावी संवेज्ञ प्रज्ञा ने बुधवार को प्रवचन में कहा कि दुलर्भ मानव जीवन का सदुपयोग करें। गुरु व परमात्मा की वाणी व आज्ञा को शिरोधार्य करते हुए अपने भीतर के भावों का अवलोकन करतें है,,जीवन को देह मुक्त व देव युक्त बनावें।