बीकानेर के विकास को मिलेगी गति : डाॅ.कल्ला

OmExpress News / Bikaner / ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला ने कहा कि बीकानेर रेल बाईपास की समस्या का समाधान जुलाई 2019 के बाद करने के प्रयास किए जायेंगे। वर्तमान में जिला मुख्यालय पर दो स्थानों पर रेल अंडर पास का निर्माण करवाकर यातायात व्यवस्था सही की जायेगी। Bikaner News

डाॅ. कल्ला शनिवार को जंभेश्वर नगर में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास स्थित जंभेश्वर नगर से गेमना पीर तक पाइपलाइन के कार्य की स्वीकृति शीघ्र दी जाएगी ताकि यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके । इसके लिए विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द इसका एस्टिमेट बनाकर राज्य सरकार को भेजे,जिससे आवश्यक धनराशि का आवंटन करवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि जंभेश्वर नगर की मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डाॅ.कल्ला के सम्मान में स्थानीय नागरिकों द्वारा 51000 रूपये की नकद राशि उन्हें सम्मान स्वरूप भेंट की गई,जिसे उन्होंने गौशाला के कल्याण लिए भेंट कर दी। उन्होंने कहा कि बीकानेर मुख्यालय पर दो रेल अंडर ब्रिज का निर्माण शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा,इसके इसके निर्माण पर नगर विकास न्यास बीकानेर द्वारा राशि खर्च की जायेगी।

रुक गया था विकास शहर का

ऊर्जा मंत्री व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि गत 5 वर्षों में शहर का विकास थम सा गया। मगर अब तेज गति के साथ शहर को विकसित शहर बनाया जाएगा। जनता ने अब गाड़ी को उठाकर ट्रेक पर ला दिया है। विकास को अब पटरी पर लाया जायेगा। बीकानेर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी,हम जितना पीछे रहे हैं,अब उसी तेज गति के साथ विकास की ओर अग्रसर होंगे । Bikaner News

यहां सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी । पानी की उपयोगिता,उपलब्धता अगले 30 वर्षों को ध्यान में रखकर कृत्रिम झील का निर्माण किया जाएगा । ओरव हैड पानी की नई टंकी बनाई जाएगी तथा जरूरत के मुताबिक नई पाइप लाइन शहर में डाली जाएगी।

काश्तकार और कांग्रेस दोनों की राशि एक

डॉ.कल्ला ने कहां कि काश्तकार और कांग्रेस दोनों की राशि एक है । कांग्रेस किसानों और काश्तकारों के लिए जो भी बेहतर हो सकता है करेंगे । किसानों के कर्ज की माफी सरकार ने अपने घोषणा पत्र के मुताबिक सरकार गठन के 68 घंटे में ही कर दी । राज्य सरकार शीघ्र बेरोजगारों को रोजगार भत्ता भी देना प्रारंभ करेगी । कांग्रेस ने किसानों का भला करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

भगवान जंभेश्वर के 29 नियम आज भी प्रासंगिक

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्षों पूर्व भगवान जंभेश्वर ने जो 29 नियमों की पालना की बात कही थी,वह आज भी उतनी ही प्रासंसिक है और उनके समाज सहित पूरे देश और विश्व के लिए भी येे 29 नियम आज की अनिवार्यता बन गए है। पर्यावरण, वन्यजीवों की सुरक्षा तथा नशा न करना आज के दौर में भी सभी समाज और पूरे देश के लिए आवश्यक है। भगवान जंभेश्वर ने वर्षों पहले ही इन सब की जरूरतों को ध्यान में रखते हए, समाज में इन कुरीतियों को मिटाने के लिए जो कार्य किया है वह अपने आप में एक मिसाल और अनुकरणीय है।

जनता के बीच रहूंगा

डाॅ. कल्ला ने कहा कि वह हमेशा जनता के बीच रहेंगे और उनके हर कार्य के लिए तत्पर रहेंगे। बीकानेर में चाहे पानी-बिजली की समस्या हो या शैक्षणिक विकास की,उनके निराकरण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे । जब भी किसी सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाता है तो वे उस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मैं आमजन से जुड़ा व्यक्ति हूं और आम जनता के बीच में ही रहना पंसद करता हॅूं। आपके बीच में रहूंगा,ऐसा नहीं होगा कि मैं अपने निवास में बैठा हूॅं और आपको कोई व्यक्ति यह कह दे कि डाॅ.कल्ला तो घर में नहीं है। बिना किसी रोकटोक और बिना किसी मध्यस्थ के सभी व्यक्ति अपने कार्य से मेरे पास सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।

डाॅ.कल्ला के अभिनंदन समारोह में पूर्व पार्षद कमला बिश्नोई,हनुमान पूनिया, भंवर सिंह, हसन खान रामरतन,बंसीलाल डीलू, सोहनलाल भादू,मुन्ना राम भादू,प्रोफेसर भगवान दास विश्नोई,अशोक धारणिया आदि उपस्थित थे । समारोह के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने जंभेश्वर नगर की विभिन्न समस्याओं के बारे में डॉक्टर कला को विस्तार से जानकारी दी।

पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी के 95 वें जन्मदिवस पर हुआ आयोजन – Bikaner News

ऊर्जा व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला ने कहा कि जब किसान खुशहाल होगा,तभी सही मायने में देश प्रगति करेगा। प्रदेश के किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा और श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में इस दिशा में कदम भी उठाएं गए है।

डाॅ.कल्ला शनिवार को चौधरी भीमसेन सर्किल पर पूर्व मंत्री एवं जननेता चैधरी भीमसेन के 95 जन्मदिन पर आयोजित पुष्पाजंलि कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चैधरी भीमसेन न केवल बीकानेर बल्कि इस संभाग को आगे बढाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई थी। लूणकरनसर में एक समय रेल से पीने का पानी आता था। कंवरसेन लिफ्ट नहर से इस क्षेत्र को पीने का पानी मिलने के साथ-साथ सिंचाई की सुविधा मिली। Bikaner News

चौधरी भीमसेन की दूरदर्शिता का ही परिणाम है की बीकानेर में पेयजल सुलभ है। उनके ही प्रयास से वेटरनरी काॅलेज,मेडिकल काॅलेज के विकास सहित अनेक जनहित के कार्य हुए जिसे आज भी याद किया जाता है। चैधरी भीमसेन सर्व सुलभ जननेता थे। हमेशा जनता के बीच रहे और उनकी समस्याओं का हल करना और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में रहा। किसानों की समस्याओं के समाधान में उनकी अग्रणीय भूमिका रही।

उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन से लेकर 20 वीं सदी के अंत तक बीकानेर के रेतीले धोरों में बसे गांवों को विकसित करने और ढाणी-ढाणी शिक्षा का उजियारा फैलाने वाले गांधीवादी नेताओं में भीमसेन चैधरी का नाम सबसे पहले लिया जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। गांव और गरीब के उत्थान के लिए भीमसेन चैधरी जीवनपर्यन्त लगे रहे ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री और चैधरी भीमसेन के पुत्र वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि चैधरी भीमसेन ने कंवरसेन लिफ्ट नहर,उरमूल डेयरी की स्थापना,नए एरिया व भूमि आवंटन,ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शिक्षा के विकास,गांवों में रोजगार के बेहत्तर अवसर प्रदान करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि मरूधरा में शिक्षा, स्वास्थ्य, ढांचागत विकास और कृषि के क्षेत्र में एक क्रांति ला दी और इस क्षेत्र को देश में एक अलग पहचान दिलाई।

ऐसे व्यक्तित्व एवं कृतित्व के धनी पवित्रमना भीमसेन चैधरी को हम श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर सर्वधर्म सभा गांधीवादी नेता अर्जुनराम कूकणा ने करवाई।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक रेवंतराम पंवार, महासचिव सत्यपाल सहू, साजिद सुलेमानी, पूर्व लक्ष्मण कड़वासरा, उप प्रधान अजय कुमार गौड़, कृषि उपज मंडी के चेयरमैन सहीराम दूसाद, पूर्व उप प्रधान भंवरलाल गोदारा, चेतराम थालौड,सत्तू खान, भागीरथ सिंह खीचड़, उरमूल डेयरी के निदेशक गंगाराम मूंड, पूर्व आरएएस सुभाष चैधरी, सुनीता गौड़, शर्मिला पंचारिया, पार्वती गुंसाई, रिटायर्ड आईपीएस मदनगोपाल मेघवाल, सत्यनारायण कुलड़िया, मोहन कस्वां, डी सी गहलोत, गोविन्द मुंड, प्रभुदयाल आचार्य, शिव कस्वां, हाफासर सरपंच भंवरलाल तर्ड, खारवाली सरपंच शेराराम बेनीवाल, जामसर सरपंच सफी शाह, जाकिर हुसैन, दाऊ मोहता, पूर्व सरपंच शेराराम मेघवाल, सलीम कल्लर, समाजसेवी विजय कोचर, हजारीराम लेघा, पूर्व जिला परिषद सदस्य केसराराम मेघवाल, राम लक्ष्मण गोदारा, भारत कृषक समाज के जिलाध्यक्ष गोपालराम कूकणा, नौरंगदेसर सरपंच रामनिवास कूकणा, मालासर सरपंच मोहनराम, कतरियासर सरपंच रामदयाल गोदारा, शिवलाल गोदारा, जोगेन्द्र गोदारा, राजू मोहता, दिनेश सक्सेना, राजेन्द्र भार्गव,सेवा निवृत आरएएस रनसिंह,कैलाश बागड़ी, धर्मचंद चैधरी, मनोज चैधरी, पूर्व सरपंच हाकम खान, पूर्व सरपंच पदमाराम, लूणाराम निम्बडिया, दिलीप मान, जयदीप जावा, मांगीलाल गोयल, रामेश्वर गोयल, पंचायत समिति सदस्य कन्हैयालाल शर्मा, सुंदरलाल मूंधड़ा, अशोक आचार्य, अरविंद मिढ़ा, तोलाराम सियाग, श्रीराम टाक, कपिल गौड़, सीताराम भांभू, बरकत अली, क्रय विक्रय सहकारी समिति, आदि ने पूर्व मंत्री भीमसेन चैधरी के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री भीमसेन चैधरी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

जिसने प्रकृति का प्रबंधन कर लिया समझो अपने जीवन का उद्देश्य प्रात कर लिया : मेघवाल

श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के करुणा एवं ईको क्लब द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ, गंगाशहर के परिसर में आयोजित किए जा रहे प्रकृति प्रबंधन पंचामृत “ज्ञानोल्लास” के अंतर्गत शनिवार को तीसरे दिन केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने खुद के जीवन से जुड़ी अनुभूतियों को साझा करते हुए कहा कि जिसने प्रकृति का प्रबंधन कर लिया समझो अपने जीवन जीने का उद्देश्य प्रात कर लिया। Bikaner News

उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के साथ” जीओ और जीने दो” की सीख देते हुए कहा कि कोई भी जीव जंतु प्रकृति के लिए नुकसानदेह नहीं होता है, इसलिए प्रकृति के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने हेतु प्रकृति के संरक्षण की आज महती आवश्यकता है। श्री मेघवाल ने विद्यापीठ के प्रकृति से प्रेम के आयामों और नवाचारों की सराहना करते हुए अनेकानेक छोटे छोटे संस्मरणों से बच्चों और उपस्थित सभी जनों को ज्ञानांदित करने वाली बातें बताकर मनोरंजन के साथ साथ प्रकृति के महत्व को उजागर किया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री मेघवाल ने स्काउट गाइड स्थानीय संघ, गंगाशहर के परिसर में एक शानदार हॉल के अतिशीघ्र निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यापीठ की ओर से श्री मेघवाल का सेवाभिनंदन किया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ, गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी व सचिव प्रभुदयाल गहलोत, करुणा इंटरनेशनल संस्था के एज्यूकेशन अॉफिसर घनश्याम साध, वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा, आर्ट ऑफ लिविंग की स्टेट टीचर्स कॉअॉर्डिनेटर साधना सारस्वत एवं विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने उन्हें तिरंगी पताका, शाल और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग की स्टेट टीचर्स कॉअॉर्डिनेटर साधना सारस्वत का सम्मान भी किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सेवाभिनंदन पत्र एवं शाल भेंट किए। श्रीमती सारस्वत ने इस अवसर पर योग व ध्यान के बालोपयोगी क्रिया कलापों का संपादन करवाते हुए प्रकृति से प्रेम करने की प्रेरणा प्रदान की। इस मौके पर ज्ञानोल्लास की प्रथम दो दिन की गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को श्री अर्जुन राम मेघवाल ने पुरस्कृत किया।

बॉलीबाल खेल में विद्यापीठ के राज्य स्तर पर चयनित छात्र सुनील सारण को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय बॉलीबाल खेल में विद्यापीठ की टीम को भी प्रमाण पत्र भेंट किए गए। स्थानीय संघ, गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी व सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने संघ परिसर में हॉल निर्माण की घोषणा हेतु श्री मेघवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल संस्था के एज्यूकेशन अॉफिसर घनश्याम साध ने करुणा इंटरनेशनल संस्था के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर स्काउट ट्रेनिंग कांउसलर रमेश कुमार मोदी ने स्काउट के लोकप्रिय गीतों “ऐसी खीर पकाइये, मिलकर सारे खाइए” , “कहाँ है सोटा, मोटा मेरा सोटा”, रेलगाड़ी, जंगली जानवरों की कविताओं इत्यादि गुदगुदाने वाली प्रस्तुतियों ने बच्चों को सम्मोहित कर दिया। Bikaner News

रवि अग्रवाल, शिवचरण जोशी, करनीदान कच्छवाह, लक्ष्मी गुप्ता, मनोज राजपुरोहित, चंपालाल प्रजापत, बालकिशन सोलंकी सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए विद्यापीठ के नवाचारों की मुक्त कंठ से सराहना की।इस से पूर्व तीसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ वार्ड पार्षद शिव कुमार रंगा, युवा समाज सेवी योगेश पुरोहित, भवानीशंकर जोशी, रमेश कुमार मोदी, घनश्याम साध इत्यादि ने की।

एसकेआरएयूः प्रशिक्षण व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित – Bikaner News

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के बीछवाल स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को ‘पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001’ पर कृषक प्रशिक्षण व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 50 किसानों एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।  Bikaner News

 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा ने कहा कि किसानों को फसलों के बीजों के संग्रहण एवं संरक्षण करने की सीख दी, जिससे किसान समय रहते बुवाई कर अधिक से अधिक उपज प्राप्त कर सकें। अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. पी. एस. शेखावत ने क्षेत्र की फसलों की किस्मों का महत्त्व बताते हुए किसानों को कृषि प्रबंधन के अंतर्गत खरपतवार प्रबंन्धन, कीट प्रबंधन, पौषक तत्व प्रबंधन, मौसम की जानकारी एवं पशुओं के चारे आदि के बारे में जानकारी प्रदान की।

अतिरिक्त निदेशक (बीज) डाॅ. एम.एम. शर्मा ने बीजों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बीज संरक्षण, सही बीज, उत्पादन, तकनीकी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक एवं पौध प्रजनक प्रो. ए. के. शर्मा पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001 के बारे मे बताया। अंत में अंत में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दुर्गा सिंह ने किसानों को परंपरागत बीजों के रख रखाव के बारे में बताया।

‘यूनिवर्सल ह्यूमन वेल्यूज एंड प्रोफेशनल इथिक्स’ विषयक कार्यशाला शुरू

बीटीयू के संगठक काॅलेज अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के तत्वावधान् में ‘यूनिवर्सल ह्यूमन वेल्यूज एंड प्रोफेशनल इथिक्स’ विषयक आठ दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला राजूवास के फैकल्टी हाउस में शनिवार को प्रारम्भ हुई।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा थे। उनहोंने कहा कि मानवता को जगाने के लिए पवित्र भाव जरूरी है। उन्होंने कार्यशाला को जीवन के कई पहलुओं को विकसित करने में सहायक बताया। उनहोंने कहा कि आज के दौर में हम आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन आंतरिक सुख कम होता जा रहा है। आपसी व्यावहारिकता की कमी आ गई है, ऐसे में हमारे मूल्यों को जगाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी।

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. डी. चारण ने बताया कि मनुष्य समृद्ध होने के बाद भी सुखी नहीं है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए हमें ऐसी विचार श्रृंखला बनानी होगी, जिससे मानसिक सुख का रास्ता बनाने में आसानी हो। हमें ऐसी शिक्षा पर जोर देना होगा, जो हमें विद्वान बनाएं। आज के संदर्भ में मानवीय मूल्य अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। आज तकनीक का ज्ञान हर किसी को है लेकिन मानवी मूल्यों की समझ कम हो गई है। आज का विद्यार्थी, इंसानों से ज्यादा मशीनों की समझ रखने लगा है और यही कारण है कि वह अक्सर खुद को अकेला समझने लगता है। उन्होंने इसे बेहद गंभीर विषय बताया।

बीटीूय निदेशक डाॅ. एस. के. बंसल ने शिक्षकों को प्रशिक्षण देने से मानवता के यह मूल्य विद्यार्थियों तक पहुंचाए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आईआईटी मंडी (हिमाचलप्रदेश) के डाॅ. अतुलधर व डाॅ. अभिषेक राणा होंगे। इनके द्वारा ‘मानवता मूल्यों एवं इथिक्स’ विषय पर सतत व्याख्यान दिए जाएंगे। बीटीयू के एकेडमिक काॅर्डिनेटर डाॅ. वाई.एन. सिंह ने आभार जताया। समन्यक डाॅ. अलका स्वामी एवं केसरीचंद ने बताया कि इस कार्यालय में बीटीयू की अधीनस्थ महाविद्यालयों के 80 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

मुक्ति संस्था ने किया संस्कृतिकर्मी तथा प्रवासी उद्योगपति डागा का नागरिक अभिनंदन

मुक्ति संस्था के तत्वावधान में शनिवार को प्रख्यात संस्कृतिकर्मी, प्रवासी उद्योगपति कोलकाता निवासी गोपाल दास डागा का नागरिक अभिनंदन किया गया।
ब्रह्म बगीचे में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चूरा ने की तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा एवं सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा थे।

इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि राजस्थान के विकास में प्रवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। चूरा ने कहा कि डागा की सेवाओं से सैकड़ों लोगों को लाभ होता है। वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि जरूरतों की सेवा भगवान की आराधना के समान है। एन डी रंगा ने कहा कि बीकानेर के विकास के लिए प्रवासियों के साथ बैठकर योजना बनाने की जरूरत है।

मुक्ति के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने बताया कि डागा परिवार की सेवाओं से रामदेवरा और बीकानेर के सैकड़ों लोगों को अपनी सेवाएं अर्पित करते हैं। कार्यक्रम में चन्द्रशेखर जोशी, नागेश्वरजी जोशी, डॉ नीरज दइया, खूमराज पंवार, बृजगोपाल जोशी, भगवान दास पडिहार, मंगल चंद रंगा, मदनमोहन व्यास, शिवकुमार थानवी, खुशालचंद जोशी, हरिकिशन जोशी, नवनीत पाण्डे, हरीश बी शर्मा, हजारी देवड़ा, एम एल व्यास, सुरेश मोदी, नारायण दास रंगा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने आभार स्वीकार किया।

विधि विधार्थियों द्वारा विभिन्न न्यायालयों का भ्रमण

महाविद्यालय के विधि विधार्थियों द्वारा न्यायिक कार्यवाहियों के व्यवहारिक एवं तकनीकी ज्ञान की जानकारी के अन्तर्गत बीकानेर के विभिन्न न्यायालयों का भ्रमण किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोशी ने बताया कि विद्यार्थियों ने महाविद्य़ालय के व्याख्याताओं डाॅ बाल मुकुन्द व्यास, डाॅ रीतेष व्यास, डाॅ. राकेश धवन,, डाॅ. शराफत अली के नेतृत्व में अलग अलग समुह बनाकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालयों में चल रही सिविल एवं फौजदारी प्रकरणों के विभिन्न स्तरों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा न्यायालय में चल रहे मुकदमे में वकीलों की बहस को सुना व प्रक्रियात्मक कार्यवाहीयों का अवलोकन किया व न्यायालय की तकनीकी प्रक्रियाओं को जाना।

विद्यार्थियों ने अतिरिक्त सेशन न्यायालय महिला उत्पीडन प्रकरण में न्यायाधीश महोदय श्री रोजष जी -रु39यार्मा ने राज्य बनाम जगमोहन के मामले में आई. पी. सी. की धारा 376 से संबंधित मामलों को निपटाने की व्यवहारिक प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया। पारीवारीक न्यायालय में न्यायधीष श्री विनोद कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को सी.आर. पी.सी. धारा 125 तथा हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13 में विवाह विच्छेद से संबधित प्रक्रियात्मक कार्यवाही की व्यवहारिक जानकारी देते हुए कानूनी बारिकियों से अवगत कराया।

 

विद्यार्थियों ने विषि-ुनवजयट न्यायीक मजिस्ट्रेट एन.आई.एक्ट. श्रीमती यासमीन खान से न्यायालय मे चल रही कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा न्यायालय में चल रही विधिक कार्यवाही को भी बारिकी से जाना। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने पीठासीन अधिकारी से विभिन्न प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का शांत किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने किराया अधिकरण, एनडीपीएस, विभिन्न अतिरिक्त सेषन न्यायालयों में चल रही कार्यवाहीयों को देखा तथा वहां उपस्थित अधिवक्ताओं तथा पीठासीन अधिकारीयों से न्यायालय में चल रही कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर बीकानेर बार एसोसिए-रु39यान के पूर्व अध्यक्ष एवं बार काॅसिंल आॅफ राजस्थान के सदस्य एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को क्रिमीनल मुकदमों की सेषन न्यायालय की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि विधि के सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक पहलुओं में कुछ अन्तर होता है इसी अन्तर को कम करने का प्रयास इस तरह की न्यायिक भ्रमणों द्वारा किया जाता है जिससे विद्यार्थी अधिवक्ता के रूप में अपने कैरियर की सही शुरुआत करने में कामयाब होते हैं।

प्रायोगिक प्रभारी डाॅ. बालमुकुन्द व्यास ने पीठासीन अधिकारियों तथा बीकानेर बार के अधिवक्ताओं एवं स्टाफ का सक्रिय सहयोग के लिए महाविद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया।

सकेआरएयूः पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

पूर्व मंत्री तथा किसान नेता स्व. भीमसेन चौधरी की 95वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के भीमसेन चौधरी किसान गृह में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस दौरान स्व. भीमसेन चौधरी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा ने कहा कि स्व. चौधरी सदैव किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए प्रयासरत रहे। उन्हें किसानों एवं पशुपालकों की समस्याओं की गहरी समझ थी। ऐसे व्यक्तित्व के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। Bikaner News

एसकेआरएयू के भू-सदृश्यता एवं राजस्व सृजन निदेशक डाॅ. सुभाष चंद्र ने कहा कि स्व. भीमसेन चौधरी में नेतृत्व के नैसर्गिक गुण थे। उन्होंने सरपंच के रूप में अपने राजनैतिक कॅरियर की शुरूआत की तथा मंत्री बनने के बावजूद वे सदैव आमजन के बीच रहे। युवाओं को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए।

किसान गृह के प्रभारी डाॅ. रामधन जाट ने कहा कि स्व. चौधरी ने आजादी के आंदोलन में भूमिका निभाई। सन् 1952 में बीकानेर तहसील के प्रथम प्रथम सरपंच बने। उनके लिए राजनीति सदैव जनसेवा का माध्यम रही। आज के दौर में उनके सिद्धांत सर्वाधिक प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

विधायक गोदारा का पनपालसर में गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन

लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित होकर विधायक सुमित गोदारा शनिवार को पहली बार पनपालसर पहूंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत अभिनन्दन युवा प्रहलाद जोशी ने बताया कि सभी ग्राम वासियों ने सयुंक्त रूप से बद्री महाराज जोशी ने 11000 रूपये की माला, पहनाई गोविंद सिंह, ने साफा,पहनाकर भंवरसिंह दिलीपसिंह, नारायण सिंह, मोहन महाराज जोशी, रामेश्वर महाराज, जगदीश महाराज,

बाबुलाल जोशी,सुरजाराम, जेठाराम जोशी, प्रहलाद सिंह, हनुमान सिंह देवीसिंह शैतानसिंह, सहित ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया इस दौरान भीखसिंह लीलाधर जोशी, राकेश जोशी,दूर्गा महाराज जोश,आदि उपस्थित रहे इस कडी में विधायक सुमित गोदारा ने अपने उध्बोधन में कहा की लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के साथ आपके गाँव पनपालसर को विकास की गति मिलेगी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा समस्याओं के निराकरण में तेजी से काम होगा। Bikaner News

पुलिस नियंत्रण कक्ष आमजन का उपयोगी, कार्यों में गुणवता व समय सीमा का विशेष रखे ध्यान : कुमार पाल गौतम

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष, शिवबाड़ी में चल रहे सीवरेज लाइन डालने, वल्लभ गार्डन में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सीवरेज पंपिग स्टेशन के निर्माण कार्य और राजीव गांधी मार्ग पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से डाली जा रही पेयजल की पाइप लाइन कार्य, सरह नथानियान की गौशाला और शोभासर जलाशय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों को गुणवतापूर्वक, निर्धारित समय में पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान आम जन को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसका पूर्ण ख्याल रखें।

जिला कलक्टर कुमार पाल ने शिवबाड़ी में बिछाई जा रही सीवर लाइन, बल्लभ गार्डन के ट्रीटमेंट प्लांट, सीवरेज पंपिंग स्टेशन की तकनीकी जानकारी ली तथा कार्य में उपयोग में ली जा रही निर्माण सामग्री की जांच की । नगर निगम आयुक्त प्रदीप के.गवाड़े, नगर निगम के संभागीय अधीक्षण अभियंता ललित कुमार,आर.यू.आई.डी.पी.के अधीक्षण अभियंता डी.के.मितल व निगम के कनिष्ठ अभियंता संजय ठोलिया व रामचन्द्र चैधरी ने निर्माण कार्य की तकनीकी जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित पुलिस नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली को बारीकी से देखा तथा पुलिस की तीसरी आंख के रूप में शहर में लगे 323 कैमरों व विशिष्ट तरह के घूमने वाले पीटीजेड कैमरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यातायात पुलिस थाने के ऊपरी हिस्से में बने सर्वलेंस रूम में लगे इन कैमरों से शहर की यातायात व्यवस्था व नजारों को ही एक झलक में देख कर इसे अपराध नियंत्रण के लिए उपयोगी बताया।

शहर के बचे हुए स्थानों पर कैमरे लगाने की कार्य योजना के बारे में जानकारी ली । पुलिस नियंत्रण कक्ष में उपस्थित उप निरीक्षक मोहन लाल ने नियंत्रण कक्ष मंें लगे कैमरों की उपयोगिता से अवगत करवाया। कुमार पाल गौतम ने नियंत्रण कक्ष के द्वितीय तल पर स्थित 100 नम्बर डायल करने पर फरियादी को दी जाने वाली इमदाद के बारे में बारीकी से पूछताछ की। उन्हें बताया गया कि इस नम्बर पर डायल करने से संबंधित व्यक्ति की लोकेशन पता कर उसको सहयोग व पुलिस सहायता सुलभ करवाई जाती है।  Bikaner News

जिला कलक्टर ने पुलिस नियंत्रण कक्ष के फोर्रेसिंग कक्ष का अवलोकन किया, जहां से ट्यूटर व फेसबुक के जरिए भेजे जाने वाले संदेश की मोनिटरिंग की जाती है। उन्हें अवलोकन के दौरान बताया गया कि एल.ए.टी.संस्थान के दो दर्जन तकनीकी कर्मचारी व पुलिस के लगभग 50 कर्मचारी राउंड दा क्लोक 24 घंटें नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी देते हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष से पुलिस की गश्त, मार्ग पर भीड़, यातायात की स्थिति का अवलोकन किया जाता है। जिला कलक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवाड़े भी शामिल थे।

नहीं चलेगी वाहनों की मनमानी-जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मुख्य मार्ग पर बेतरतीब तरीके से खड़ी एक बस उसके चालक व मालिक को यातायात पुलिस थाने में बुलाया तथा हिदायत दी कि यातायात को जाम नहीं करें। उन्होंने यातायात पुलिस थाने के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि बस, तिपहिया वाहन अपने निर्धारित स्थान पर ही खड़े रहकर सवारियों को उतारे व चढ़ाए। मुख्य मार्ग पर यातायात को बाधित करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। वाहनों की हर जगह रोकने की मनमानी नहीं चलने दे।