तैयारी पूर्ण, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
OmExpress News / Bikaner / विधानसभा चुनाव 2018 के लिए जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बीकानेर के मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक जिले में 1575 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस यज्ञ में प्रत्येक मतदाता अपनी भागीदारी निभाते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। Bikaner News
डॉ गुप्ता ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आवश्कतानुसार केन्द्रीय पुलिस बल, माइक्रोऑब्जर्वर, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट मुस्तैदी से तैनात है तथा सम्पूर्ण व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Bikaner News
शिकायत मिलने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस कंटोल रूम स्थापित किए गए हैं तथा कानून और व्यवस्था में बाधा बनने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 88 केन्द्रों पर केन्द्रीय पैरामिलट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे।
15 लाख 67 हजार 708 मतदाता करेंगे मतप्रयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 15 लाख 67 हजार 708 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 8 लाख 28 हजार 68 पुरूष तथा 7 लाख 39 हजार 630 महिला मतदाता शामिल है। 10 मतदाता ट्रांसजेंडर श्रेणी में शामिल है।
71 मतदान केन्द्रों पर होगी लाईव वेबकास्टिंग
डॉ गुप्ता ने बताया कि जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 71 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में बनाए गए सेंटर के जरिए इस वेबकास्टिंग पर सतत निगरानी रहेगी। मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर इसकी सूचना सम्बंधित विभाग को तत्काल प्रभाव से दी जाएगी। साथ ही 276 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। मतदान के दौरान छोटी से छोटी घटना पर बारीकी से नजर रखने के लिए 112 माइक्रोऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं।
मतदान केन्द्रों पर रहेगी ये व्यवस्थाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, छाया, बैठने दिव्यांगजनों के लिए रैम्प सहित सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1575 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कोलायत में सर्वाधिक 261 मतदान केन्द्र है। जबकि खाजूवाला में 223, बीकानेर पश्चिम में 188, बीकानेर पूर्व में 195, लूणकरनसर में 225, श्रीडूंगरगढ़ में 231 तथा नोखा में 252 मतदान केन्द्र हैं। Bikaner News
मतदाताओं की सहायता के लिए बने सुविधा केन्द्र
डॉ गुप्ता ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के मतदान केन्द्रों के बाहर सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर उपस्थित स्वयंसेवक मतदाताओं का मार्गदर्शन करेंगे तथा दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए भी ये स्वयंसेवक सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि सम्बंधित क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाता शतप्रतिशत मतदान करें इसके लिए सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देश दिए गए हैं, वे यह सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्र के सभी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध करवाया जाए। जिले में कुल 3 हजार 703 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत है।
पहली बार होगा वीवीपैट का प्रयोग
डॉ गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटर वेरिफाइबल पेपर ऑडिट टेल (वीवीपैट) का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की संतुष्टि के लिए वीवीपैट की व्यवस्था की गई। इसमें पंसद का प्रत्याशी के सामने का बटन दबाने के साथ ही लाल लाइट जलने के दौरान इवीएम के पास रखी वीवीपैट मशीन से एक पर्ची बाहर आएगी। इस पर्ची पर मतदाता के पंसर के प्रत्याशी का नाम, क्रम संख्या व चुनाव चिन्ह दर्ज होगा। यह पर्ची सात सैकेण्ड तक सामने रहेगी। इसके बाद नीचे रखे बॉक्स में गिर जाएगी।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की करें शिकायत
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गुप्ता ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार से आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में तुरंत शिकायत दर्ज करवाई जाए। इसकी सूचना सम्बंधित विधानसभा के निर्वाचन कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में या सीविजिल ऐप पर दर्ज करवाई जा सकती है।
कंटोल रूम में दी जा सकेगी सूचना
निर्वाचन सम्बंधी समस्त गतिविधियों में समन्वय बनाए रखने तथा शिकायत के निवारण के लिए 24 घंटे कार्यरत कंटोल रूम बनाया गया है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्र का टेलीफोन नम्बर 151-2201276 है।
गुरूवार को रवाना हुए 635 मतदान दल
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को नोखा, बीकानेर पूर्व तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया। नोखा के लिए 252, बीकानेर पूर्व के लिए 195 तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा के लिए 188 मतदान दल मतदान करवाएंगे। डॉ गुप्ता ने कहा कि मतदान कार्मिक बिना किसी डर के अपने कर्तव्यों को निर्वहन करें। तकनीकी या व्यवस्था सम्बंधी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सेक्टर, एरिया या जोनल मजिस्टेट से सम्पर्क करें।
ये रहेंगे वैकल्पिक पहचान पत्र
डॉ गुप्ता ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता पर्चियों को वितरण कर दिया गया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मतदाता पहचान पत्र के साथ 12 अन्य प्रकार के दस्तावेजों को वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। डॉ गुप्ता ने बताया कि सभी मतदाता जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है, मतदान केन्द्रों पर मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
ऐसे मतदाता जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना संभव न हो तब मतदाता को 12 दस्तावेजों में से किसी एक वैकल्पिक फोटो दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
डॉ.गुप्ता ने बताया कि वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेंजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केन्द्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों द्वारा जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, आर.जी.आई.एवं एन.पी.आर. द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड,श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची इसके साथ ही सांसदों, विधान परिषद, विधान सभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड शामिल है।
लागू रहेगी धारा 144
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्टेªट ने बताया कि मतदान के दौरान धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर की परिधि के अन्दर किसी भी तरह के मोबाइल फोन, सैल फोन, वायरलैस का उपयोग नहीं करेगा, न ही लेकर चलेगा। साथ ही मतदान केन्द्र के सौ मीटर के दायरे में मत याचना भी पूर्णतः प्रतिबंधित है।
मतदाताओं को वाहनों से मतदान केन्द्र तक ले जाने व वापस ले जाने (दिव्यांग मतदाताओं को छोडकर) पूर्णतः रोक रहेगी। कोई भी व्यक्ति, व्यक्तिगत रूप से अथवा सामूहिक रूप से किसी प्रकार का आग्नेय शस्त्र सार्वजनिक स्थानों पर धारण नहीं कर सकेगा ना ही घूमेगा व प्रदर्शन करेगा।
मतदान दल कार्मिकों के लिए 8 दिसम्बर को रहेगा अवकाश – Bikaner News
मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के लिए 8 दिसम्बर को अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के लिए मतदान दिवस अर्थात 7 दिसम्बर के आगामी दिन 8 दिसम्बर को अवकाश के रूप में मनाने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सम्बंधित कार्यालयों में उनका उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया जाए। Bikaner News
ईएमएमसी प्रकोष्ठ देगा इलेक्टॉनिक मीडिया समाचारों पर रिपोर्ट – Bikaner News
विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान के दिन इलेक्टॉनिक मीडिया के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन अथवा मतदान कार्य में आने वाली दिक्कतों से जुड़े समाचारों के माध्यम से प्राप्त जानकारी पर त्वरित कार्यवाही के लिए ईएमएमसी प्रकोष्ठ कार्य करेगा। Bikaner News
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता के निर्देशानुसार प्रकोष्ठ की प्रभारी सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा होगी तथा अधीक्षण अभियंता इंगानप श्याम सुंदर सुथार व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता शरद कुमार माथुर इलेक्टॉनिक मीडिया के समाचारों पर नजर रखेंगे तथा तीनों अधिकारी प्रत्येक दो घंटे में विभिन्न चैनलों पर आने वाले समाचारों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराएंगे।
दलित क्रांति दल के प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्ला को दिया समर्थन
बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दलित क्रांति दल पार्टी के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
गुरुवार 6 दिसंबर को दलित क्रांति दल के प्रत्याशी हाजी मोहम्म्द ने सर्वोदय बस्ती में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला की मौजूदगी तथा यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद अहमव व कांग्रेस के अन्य नेता कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह घोषणा की है।
हाजी मोहम्म्द ने अपने समर्थकों व परिजनों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने दलित क्रांतिदल के नेता हाजी मोहम्मद का समर्थन देने पर आभार जताया।
लोजपा नेता कांग्रेस में शामिल
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार ने गुरुवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने लोजपा नेता मंजूर कलाकार के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया है।
मंजूर कलाकार ने गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला की मौजूदगी में पंडित धर्म कांटे के पास लोहार कॉलोनी में हुए जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
अब समय आ गया है बीकानेर की जनता को अपने बीच में रहने वाले नेता को चुनना होगा : गोपाल गहलोत
बीकानेर पूर्व एंव पष्चिम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याषी गोपाल गहलोत ने घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया, जनसम्पर्क में लागांे ने निवेदन किया कि कल हाने वाले मतदान में आप चुनाव चिन्ह कैंची का बटन दबा कर विजयी बनावें। घर-घर घूम कर लोगों को मतदान करने और अपने संघर्षषील साथी को विजयी बनाने की बात कही। इस दौरान लोगों ने भी गहलोत का विष्वास दिलाया कि वह सभी आप के साथ है वार्ड वासियों ने विष्वास दिलाया कि हमें सदैव आप के साथ है क्योंकि कोई भी पार्टी और नेता हमारे सुख-दुख में नहीं आता, परन्तु आप हमेषा हमारे हर काम में साथ रहते हो।
गहलोत ने कई वार्डों और मोहल्लों में जन सम्पर्क किया और लोगों प्रत्येक घर में जाकर वोट मांगा, चुनाव चिन्ह कैंची को वोट देने की अपील की। गहलोत ने एक-एक घर पर दस्तक दी और अपने लिए वोट मांगा। गहलोत ने लागों से बात की ओर हमेषा साथ रहने का वादा किया, दूसरों की तरह जीतने के बाद आप लागों से दूर नहीं जाऊगां। Bikaner News
आज सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने वार्ड और मोहल्लों में घर-घर जाकर जन सम्पर्क किया, कार्यकर्ता आज चुनाव आचार संहिता के कारण टोलियों में न रहकर अलग-अलग जनसम्पर्क में लगें रहे, गहलोत के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यकताआंे ने मुक्ता प्रसाद, रामपुरा, आर.सी.पी.काॅलोनी, सुभाषपुरा, पजाबगिरान मोहल्ला, रानीसर बास, उस्ता बारी, नत्थुसर गेट, नत्थुसर बास, मुरलीधर नगर, श्रीरामसर, सुजानदेषर, करमीसर, गंगाषहर, उदयरामसर, रिडमलसर, व्यास काॅलोनी, बड़ा बाजार, चुडी बाजार, लक्ष्मीनाथ जी घाटी, गोपेष्वर बस्ती, मोहता सराय, गोगागेट आदि स्थानों पर कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांगें।
गहलोत ने लोगों से कहा कि मैने हमेषा बीकानेर के लिए संघर्ष किया है आज समय आ गया है बीकानेर की जनता को संघर्ष करने वाले का साथ देना है या फिर उन लोगों का जो जीतने के बाद महलों या होटलों से बाहर नहीं आते और जनता पांच साल अपने अधिकारों के लिए तरस्ती रहती है। शहर का विकास रूक गया है। अब आम-जन को सोचना होगा की काम करने वाला नेता चाहिये या सिर्फ पार्टी विषेष के नाम पर किसी को भी नेता बना कर भैज देना है।
मुख्य कार्यालय में आज सभी कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां सोंपी गई। सभी को शांतिपूर्ण मतदान करवाने की बात कही गई। गहलोत ने कार्यकर्ताओं को हिदायत दी की वे मतदान प्रक्रिया में सहयोगी बने।
स्वाइन फ्लू व जीका के उपचार का प्रशिक्षण आयोजित
कोई जुकाम-बुखार स्वाइन फ्लू हो सकता है इसलिए चिकित्सक आईएलआई लक्षणों वाले मरीजों की जांच-उपचार नियमानुसार निर्धारित ए, बी व सी श्रेणी के मानकों अनुसार करें क्योंकि स्वाइन फ्लू से जनहानि के पीछे कारण में इलाज में देरी या मरीज की लापरवाही रहती है। गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में स्वाइन फ्लू व जीका के उपचार को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एच.एस. बराड़ ने चिकित्सकों को उक्त निर्देश देते हुए समय रहते स्वाइन फ्लू के उचित प्रबंधन की हिदायत दी।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने पीएचसी स्तर तक टेमी फ्लू (ओसल्टामिविर) का उचित स्टॉक रखने, नियमित रिपोर्टिंग करने व जनजागरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने में स्पष्ट किया है कि यदि कोई स्वाइन फ्लू मरीज गंभीर अवस्था में सीधा पीबीएम अस्पताल पहुंचता है तो उस क्षेत्र के चिकित्साधिकारी, ए.एन.एम. व आशा को व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार मानते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी क्योंकि अपने कार्य क्षेत्र में रोग निगरानी उनका प्राथमिक कर्तव्य है। Bikaner News
खांसते व छींकते समय हवा द्वारा आसानी से फैलने वाले इन्फ्लूएंजा एच1एन1 वायरस को पूरी तरह काबू करने तथा इस वजह से सम्भावित जन हानि को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जनवरी 2018 में जिले में स्वाइन फ्लू के 3 केस पॉजिटिव आए थे और अब सर्दियों की शुरुआत के साथ ही स्वाइन फ्लू के फैलाव के लिए अनुकूल समय शुरू हो गया है।
प्रशिक्षण में डॉ. बिंदु गर्ग ने जीका बुखार के प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। महेंद्र कुमार व मनोज आचार्य द्वारा मौसमी बीमारियों की आईडीएसपी की रिपोर्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा, आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार, सभी खण्डों के बीपीएम, विभिन्न ग्रामीण-शहरी पीएचसी-सीएचसी के चिकित्सक व डेटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हुए।