शिक्षित लूणकरणसर-विकसित लूणकरनसर बनाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ूंगा : गोदारा
नव निर्वाचित विधायक सुमित गोदारा ने जनसेवक आभार यात्रा के तहत आज बंबलू, राणीसर, भोजेरा, आसेरा, रूपेरा, पुरेरा, रूणिया बडाबास, शेरेरा, हेमेरा, आंनदपुरा, राजेरा व खारडा गांवों का दौरा कर आभार जताया। Bikaner News
गोदारा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया की आपकी आशा अपेक्षावों पर खरा उतरूंगा, शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरनसर बनाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ूंगा क्योंकि शिक्षा से ही समृद्धि व क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे तथा उन्नत खेती के लिये मशहूर रूणिया बासों में ओर अधिक क्रान्ति आयेगी। रूणिया बास मण्डल महामंत्री कोजुराम सारस्वत, बाबुलाल देदड़ मोहनलाल सारस्वत, पुनीत स्वामी, नानकराम बाना, पुर्व सरपंच रामलाल गोदारा, धन्नाराम मेघवाल, राधाकिसन शर्मा, भागीरथ गोदारा व छात्र नेता रामलाल साथ रहे।
इससे पूर्व कल देर रात को सुमित गोदारा के गांव मोलाणिया में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यक्रताओं का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया व ढोल-नगाड़ों से स्वागत कर जमकर आतिशबाज़ी की गई। Bikaner News
बहुद्देशीय परामर्श शिविर आयोजित – Bikaner News
महावीर इन्टरनेशनल, बीकानेर केन्द्र के नेतृत्व में बहुद्देशीय परामर्श शिविर फोर्टिस डी.टी.एम. अस्पताल, बीकानेर के डॉ.रामेश्वर बिश्नोई, कार्डियोलाजिस्ट, डॉ.अमिताभ सुथार, एम.एस. (आर्थो),डॉ.अमित शर्मा, एम.एस.(आर्थो) व टेक्नीकल स्टाफ ने ECG- 21,CHOLESTEROL- 70, B.P.- 75, SUGAR- 55, B.M.D.- 34 निशुल्क जाँचें की गई तथा अन्य जाँचे अस्पताल परिसर में जिनकी मशीनें शिविर मे लाना संभव नहीं को सात दिनों के अन्दर बेहद रियायत शुल्क में की जायेगी ऐसा फोर्टिस अस्पताल के जनरल मैनेजर मनीष गुरु दत्ता ने बताया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीर पूर्ण चन्द राखेचा ने कहा कि महावीर इन्टरनेशनल, बीकानेर केन्द्र विभिन्न शिविरों/कार्यक्रमों के माध्यम से प्राणी मात्र की सेवा/सहयोग करता आ रहा है।अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर करता रहा है जैसे नेत्र जाँच व परामर्श, निशुल्क चश्में वितरण छात्र-छात्राओं को, पशु चिकित्सा शिविर, सिलाई प्रशिक्षण शिविर, अस्पतालों में नवजात शिशुओं हेतु हाईजैनिक बेबी किट, वृक्षारोपण, स्कूलो में लेखन सामग्री,शाला गणवेश, बीकानेर केन्द्रीय कारागार में कैदियों को साक्षर करने हेतु लेखन सामग्री (आखर थैली) आदि आदि अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से जरुरतमंदो की सेवा करता है ।
कार्यक्रम में नगर निगम, बीकानेर के महापौर श्री नारायण चोपङा ने शिविर में डॉक्टरो से विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा महावीर इन्टरनेशनल के कार्यक्रमों को सराहा । डॉ. तनवीर मालावत ने कहा कि महावीर इन्टरनेशनल द्वारा किये जा रहे प्रयास में फोर्टिस अस्पताल हरदम साथ रहेगा । Bikaner News
कार्यक्रम में वीर सुरेन्द्र कुमार जैन, वीर कल्याण राम सुथार, वीर नन्द किशोर साध, वीरा सुमन जैन, वीरा संगीता राखेचा, वीर मनीष राखेचा, वीर चन्द्र कुमार राखेचा, वीर टोडर चोपङा, वीर अजीत मल खजान्ची, वीर राजेंद्र पाहुजा, वीर किरण कुमार मुधङा, वीर सत्यनारायण राठी, वीर हजारी देवङा, वीर सन्तोष कुमार बाठीया, वीर बच्छराज कोठारी, वीर ओमप्रकाश कोठारी, वीर महेन्द्र कुमार बरङिया, जनाब संजय खान, जनाब नवीन हुसैन,प्रतिभा सुथार, जनाब आरिफ, श्री किशन चन्द, श्री मांगीलाल आदि ने अपनी-अपनी सेवाएं प्रदान की।
बीकानेर राष्ट्रीय कवि चोपाल की 185 वी कड़ी का हुआ आयोजन
बीकानेर राष्ट्रीय कवि चोपाल की 185 वी कड़ी श्री जब्बार बीकाणवी की अध्यक्षता में कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सम्मान कवि चोपाल के संस्थापक समाज सेवी कवि नेमीचन्द गहलोत शोभायमान हुए। श्रीमती कृष्णा वर्मा ने कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वन्दना से प्रारम्भ कि ‘‘हे शारदे मां..हे शारदे मां‘‘ राष्ट्रीय कवि चोपाल के सचिव डां. तुलसीराम मोदी ने बताया कि आज का कार्यक्रम नव वर्ष के स्वागत में सर्दी की ओस की ठंडी शीत लहरो के बीच कवि वृन्द समूह की स्तरीय काव्य सभा आयोजित हुई, जो यथार्थ साहित्य व्यक्त हो रहा था।
संस्थापक कवि नेमीचन्द जी गहलोत- घर आंगन को स्वर्ग बनाओं नारी के सम्मान से… किशन नाथ- साधना बेगानों सा फिरू सैर, एक रात रो वासो करसो एडी बता कोई ठोड़… श्रीमति मधुरिमा सिंह- ना जाने कितने नव वर्ष मना लिये गत वर्ष का स्वागत कैसे करोगे.. फजल मोहम्मद- इल्म, जो हासिल करते ना.. महेश चुग- भूल जाउंगा जख्म.. डा. श्रीमति कृष्णा आचार्य- धरती धोरा री गीत.. लोक देवा ने खम्मा घणी.. संस्थापक जुगल किशोर पुरोहित- कवि चैपाल तो, बेमिसाल है स्वागत है नित कवियों का…है मात तुम्हारे चरणों में दुनिया की सारी जन्नत है..
मेहराजू दीन एडवोकेट- घर तेरा जन्नत बनेगा…शानू जी कच्छावा- होठो से छू लो तूम मेरा गीत अमर करदो… हनुमन्त गौड़- जिधर देखता हूं देखता रह जाता हूं, जिसकी ताबीज देखने के लिए में हदों से गुजर जाता हूं… राज कुमार ग्रोवर- नव वर्ष की शुभकामना…साल प्रगति पथ पर बढ़ते जाए.. इसरार हसन कादरी- तुम्हारी मजबूरीयों से वाकिफ है.. डा. प्रकाशचन्द वर्मा- मधुर वाणी से अमृत बोले हर तरफ खुशहाली हो…श्रीमती कृष्णा वर्मा- स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा स्नेह मिलन की बात करेगें…
हरिकिशन व्यास- अब राहत मिलेगी इसलिए मुझे बाहर मत जाने दो… नंद सारस्वत- लगे मीरा के भजन से गलती..गान ये हिन्दी वतन का आन है हिन्दी… राजाराम स्वर्णकार-म्हारी कविता अन्यावा सू भचभेडा कर आगे आवै.. जब्बार बीकाणवी- भेदभाव नहीं करना चाहिए काव्य सत्संग अनुकरणीय है…हास्य कवि दार्शनिक विचारक बाबूलाल छगाणी- वही चिर परिचत चुटिले अन्दाज में शानदार कार्यक्रम संचालन किया.. कार्यक्रम में मोजुद थे- हनुमान कच्छावा, श्री गोपाल स्वर्णकार, अजीत राज, एम. रफिक कादरी, रामदेव आसोपा अन्य कविगण थे…
फूड पोइज़निंग से एक ही परिवार के 11 जनों की बिगड़ी तबीयत – Bikaner News
गंगाशहर में फूड पॉइजन से एक ही परिवार के सात बच्चों सहित 11 जनों की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है। सभी को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी अनुसार यह घटना गंगाशहर की रामदेव कॉलोनी में रहने वाले श्याम सुंदर सोनी के घर की है। जहां सुबह नास्ते मे आलू की पुडिय़ा और छाछ लिया था जिसके आधे घंटे बाद सबको उलटिया होने लगी। इस पर तुरंत सभी को अस्पताल ले गये। जहां अब सबकी तबियत में सुधार है। Bikaner News
जिले शांतिपूर्वक हुई महिला सुपरवाइजर परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित महिला सुपरवाइजर परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। इस परीक्षा के लिए 19000 अभ्यार्थी पंजीबद्ध थे, जिनमें 57.41 प्रतिशत अभ्यार्थी इस परीक्षा में बैठे। बीकानेर जिले में यह परीक्षा 65 केन्द्रों में आयोजित हुई। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी या नकल न हो इसके लिए 14 फ्लाईंग दल का गठन किया गया था। हालांकि जिले में यह परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। किसी भी केन्द्र में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई।