भाजपा-कांग्रेस के लिए समीकरण बिगाड़ेंगे बीकानेर संभाग के ये निर्दलीय उम्मीदवार
OmExpress News / Bikaner / कल हुए विधानसभा चुनाव में के बाद देखने लायक यह है कि निर्दलीय क्या गुल खिलाएंगे। इस बार के चुनावों में बीकानेर पूर्व से 13 निर्दलीय और नौ पार्टी प्रत्याशी मैदान में थे। पश्चिम से चार निर्दलीय और आठ पार्टियों के प्रत्याशी थे। नोख से पांच निर्दलीय और सात पार्टियों के प्रत्याशी थे। कोलायत में पांच निर्दलीय और आठ पार्टियों से प्रत्याशी थे। लूनकरणसर से निर्दलीय तीन और पार्टियों के आठ प्रत्याशी मैदान में थे। खाजूवाला में दल के छह और निर्दलीय दो एवं श्री डूंगरगढ़ में एक भी निर्दलीय प्रत्याशी नहीं था, सभी 10 को किसी न किसी दल ने टिकट दी हुई थी। Bikaner News
ऐसी स्थिति में जिले में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 32 है। पाटों पर यह चर्चा जारी है कि कितने निर्दलीय बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी जमानत बचा लेंगे। मोटे तौर पर लूनकरणसर के प्रभुदयाल, नोखा के मगनाराम, मेघसिंह और बीकानेर से गोपाल गहलोत का नाम सामने आ रहा है, जो काफी मत ले जाकर भाजपा और कांग्रेस की राह मुश्किल करेंगे। पाटे पर चर्चा है कि भले ही निर्दलीय चुनाव नहीं जीतें, लेकिन कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जो 15000-20,000 वोट प्राप्त कर सकते हैं।
जिले में 11 लाख 79 हजार 680 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया – Bikaner News
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों मंे शुक्रवार को हुए मतदान में 11 लाख 79 हजार 680 मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 6 लाख 34 हजार 804 पुरूष तथा 5 लाख 44 हजार 873 महिला मतदाता शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सात विधान सभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष आयु के 45 हजार 969 युवा मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें सर्वाधिक नोखा के 8 हजार 115 और सबसे कम लूणकरनसर के 5 हजार 29 मतदाता शामिल है।
उन्होंने बताया कि कोलायत में 7 हजार 67,बीकानेर पश्चिम में 6 हजार 810,श्रीडूंगरगढ़ में 6 हजार 766,बीकानेर पूर्व में 6 हजार 188 और खाजूवाला में 5 हजार 994 मतदाता शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों में 20 से 25 वर्ष आयुवर्ग के 1 लाख 74 हजार 460 युवाओं ने मतदान किया। इसमें श्रीडूंगरगढ में सर्वाधिक 28 हजार 659 मतदाता और सबसे कम बीकानेर पूर्व के 19 हजार 199 मतदाता शामिल है। Bikaner News
उन्होंने बताया कि कोलायत में 28 हजार 536, नोखा में 28 हजार 158,लूणकरनसर में 24 हजार 947 और खाजूवाला में 23 हजार 538 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डाॅ.गुंप्ता ने बताया कि खाजूवाला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख 52 हजार 914 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 83 हजार 326 पुरूष एवं 69 हजार 588 महिला मतदाता शामिल है। बीकानेर पश्चिम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख 56 हजार 640 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 83 हजार 799 पुरूष व 72 हजार 838 महिला मतदाता शामिल है।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 51 हजार 144 ने वोट डाले। जिसमें 79 हजार 829 पुरूष और 71 हजार 315 महिला मतदाता शामिल है। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 78 हजार 018 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 96 हजार 998 पुरूष और 81 हजार 20 महिला मतदाता शामिल है। लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 71 हजार 995 मतदाताओं ने वोट डाले। जिसमें 93 हजार 252 पुरूष व 78 हजार 743 महिलाएं शामिल है।
श्रीडूंगरगढ़ में 1 लाख 78 हजार 179 वोट डाले गए। जिसमें 95 हजार 181 पुरूष और 82 हजार 998 महिलाएं शामिल है। नोखा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 90 हजार 790 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 1 लाख 2 हजार 419 पुरूष व 88 हजार 371 महिलाएं शामिल है। इसके अलावा जिले में हुए चुनाव में 68 टेण्डर वोट भी डाले गए।
आर्थिक संकट से जुझ रहे युवक ने लगा ली फांसी – Bikaner News
आर्थिक संकट से जुझ रहे एक युवक ने शुक्रवार की रात महिला मंडल स्कूल के सामने किराये के मकान में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली, इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी में रखवाया है। Bikaner News
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक ब्यावर का रहने वाला मनीष पुत्र गणेश गोपाल जीनगर है,जो यहां गोलगप्पे का ठेला लगाता था। महिला मंडल के सामने किराये के मकान में रहने वाले मनीष ने रात को रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को इत्तला दे दी गई है, उनके आने के बाद कार्यवाही कर मृतक का शव सौंप दिया जायेगा।