सवर्णो को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को लोकसभा मे पारित होने पर प्रसनंता व्यक्त
OmExpress News / Bikaner / लोकसभा मे 124 वें सविधान स्ंसोधन विधेयक को पारित होने पर बीकानेर के कार्यकर्ताओ ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। Bikaner News
कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्रि एंव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रती भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुवे अर्जुनराम मेघवाल ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हमेशा से देश के गरीब वर्गो के उत्थान एंव उनके विकाश के लिये कर्त्तसंकल्प है, केंद्र सरकार की नीतिया गरीबो के सभी वर्गो के लिये बनी एंव समर्पित की गयी, चाहे धन जन योजना हो,चाहे उज्ज्वला योजना हो,चाहे आयुष्मान योजना हो, चाहे सौभाग्य योजना हो ये सभी सबका साथ सबका विकाश निति को चरितार्थ करता है।
उन्होने कहा की स्वर्ण वर्ग के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण विधेयक का फायदा 8 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारो को शिक्षा एंव नौकरियो मे मिलेगा। इससे सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार लाभान्वित होँगे। Bikaner News
इससे पुर्व दिल्ली प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओ ने विधेयक पर चर्चा के दौरान एंव बहस की संसद के लोकसभा मे दर्शक दीघा मे देखी
इस अवसर पर दिल्ही आये भाजपा नेताओ मे बीकानेर नगर परिषद के पुर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, बेटी बचाओ बेटी पधाओ जिला संयोजक राजकुमार पारीक, बीकानेर मीडिया प्रभारी भाजपा, मुकेश ओझा, बीकानेर पश्चिम भाजपा नेता आनन्द व्यास,पुर्व मंडल अधय्कश किसान मोर्चा , दिनेश चौहान, शेखर इछ्पुल्यानी,शिप्रा पारीक, मनोज स्वामी , सुशील चौधरी, कार्तिक, फन्जी मेघवाल, आदी अनेक भाजपा नेताओ ने दिल्ली पहुंचकर आदरनीय देश के प्रधान सेवक नरेंद्र भाई मोदी जी तथा माननीय अर्जुनराम जी मेघवाल का आभार जताया
गरीब स्वर्ण समाज को दस प्रतिशत आरक्षण बिल पास कराने पर बीकानेर ब्राह्मण समाज द्वारा मनाई खुशियां
बीकानेर ब्राह्मण समाज के संभागीय संयोजक के के शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज द्वारा गरीब स्वर्ण समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग लम्बे समय से की जाती रही है। आजादी के बाद पहली बार स्वर्ण समाज भारतीय नागरिकता का दर्जा महसूस कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्रीय सरकार द्वारा संविधान में संशोधन करते हुए यह बिल पास करवाया गया है जिसके लिए ब्राह्मण समाज द्वारा खुशियां मनाते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया गया।
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फैडरेशन आईबीएफ की महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सविता गौड़ ने कहा कि इससे स्वर्ण समाज के लाखों करोड़ों महिलाओं युवाओं को रोजगार तथा शिक्षा सहित लाभ मिलेगा। Bikaner News
गौतम नारायण सेना अध्यक्ष गणेश पाणेचा ने कहा कि इससे सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा। विप्र फाउंडेशन के मुक्सा सारस्वत ने कहा कि सभी समाजों को बराबरी का दर्जा प्राप्त होगा तथापि सबका साथ सबका विकास करने के समान अवसर प्राप्त होंगे।
दीप प्रज्वलन, पटाखे, फुलझड़ियां जलाने तथा खुशी व्यक्त करने वालों में सप्तऋषि मंडल के कृष्ण कुमार शर्मा, श्री सर्व ब्राह्मण महासभा की शोभा सारस्वत, युवा देहात अध्यक्ष महादेव शर्मा, मुकुल आचार्य, सरस वेलफेयर सोसाइटी महामंत्री गजानंद सारस्वत कपुरीसर, विप्र फाउंडेशन के आइटी प्रदेशाध्यक्ष दिनेश ओझा, गौड़ सनाढय फाउंडेशन युवा जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महेन्द्र सारस्वत बींझासर, पंडित रामदेव जोशी, मास्टर हीरालाल सारस्वत, डाॅ देवेन्द्र भारद्वाज, विशाल शर्मा, सारस्वत महासभा युवा प्रकोष्ठ शहर महामंत्री मुकेश सारस्वत, संस्कृत महाविद्यालय पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयदेव शर्मा, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फैडरेशन महिला जिलाध्यक्ष मोनिका शर्मा, सुरभि पांडे, सुमन शर्मा, पंडित रमेश भार्गव, लक्ष्मण उपाध्याय, वीरेन्द्र शर्मा, राजीव जोशी, भारतेन्दु गौड़, भैरुं सिंह राजपुरोहित, मनीष गौड़, गौरीशंकर शर्मा तथा रायविशाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
सट्टे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच सटोरियों को गिरफ्तार – Bikaner News
जेएनवीसी पुलिस ने सट्टे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इन सटोरियों के पास लाखों का हिसाब-किताब पुलिस को मिला है। जेएनवीसी एसएचओ मनोज माचरा से मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में बिगबेस क्रिकेट लिग 2018-19 पर्थ में स्कॉर्चरस बनाम मेलबोर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे 20-20 मैच पर मनोज टाक, किसन कच्छावा, नवकिशोर, श्रीकांत मेहता व चन्द्रलाल सट्टा कर रहे थे।
मुखबिर से सूचना मिली की वल्लभ गार्डन स्थित श्यामसुंदर टाक के मकान में सट्टा बुकी चलाई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार किया। माचरा के अनुसार इनके पास लाखों का हिसाब-किताब मिला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
जनता के सुख-दु:ख में साथ निभाऊंगा : विधायक गोदारा
जिले के लूणकरणसर भाजपा विधायक सुमित गोदारा बुधवार को जनसेवक आभार यात्रा को लेकर तेजरासर पहुंचे। यहां पर सुमित गोदारा ने ग्रामीणों को पहली बार भाजपा का विधायक बनाने पर उनका आभार जताया तथा कहा कि आपके सुख दु:ख में साथ निभाऊंगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन कर लूणकरनसर को शिक्षित और विकसित बनायेंगे। Bikaner News
गोदारा ने ग्रामीणों की समस्यांए सुनी ओर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजकीय बालिका विधालय की छात्राओं ने विधायक को ज्ञापन सौंपा।
मण्डल महामंत्री कोजुराम सारस्वत, जगदीश जाखड़, पस. सदस्य श्रीचंद सारस्वत, सोहन पटवारी, तेजाणा युवा विकास संस्था के संपत जोशी, गोविन्दराम कूकणा, चुनाराम गोदारा, राजुराम महिया, फरशाराम जाखड़, रामलाल गोदारा, बेगाराम जाखड़, जगदीश जाखड़, जोगनाथ, पवन नाई साथ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलाराम जाखड़ ने की मंच संचालन सहीराम सारस्वत ने की।
राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर काग्रेंस देश मे भर्म फैलाती हैं : मेघवाल
जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य की अध्यक्षता में जिला उद्योग संघ कार्यालय में रखी गई।कार्यशाला की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय,
डॉ श्यामाप्रसाद मुख़र्जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित व वंदेमातरम गायन के साथ हुई, व समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।
आज की कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने जिला पदाधिकारियो,मोर्चा अध्यक्षो,मोर्चा पदाधिकारी,मंडल अध्यक्षो से आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की व कार्यकर्ताओ से सुझाव लिए गये।
कैलाश मेघवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा राष्ट्रहित के मुद्दों पर कांग्रेस भर्म फैलाती रही है।कांग्रेस हमेशा झूठ का सहारा लेकर चुनाव लड़ती रही है।
किसान कर्ज माफी पर जैसे किसानो के साथ कग्रेंस ने धोखा किया। आज किसान भाजपा के साथ खड़े है,नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनेगा, सामान्य वर्गों को जो 10% आरक्षण प्रधानमंत्री जी ने दिया है इस फैसले का पूरे देश ने स्वागत किया है।
ये फ़ैसला बहुत पहले हो जाना चाहिए था । पर कांग्रेस सरकार देशहित मे फैसले नही करती थी वो सिर्फ अपने हित के फैसले करते थे, डोकलांम में चीन की सेना को पीछे हटना पड़ा ये नरेंद्र मोदी की ताकत है, मोर्चो की सयुक्त कार्यशाला को संबोधन करते हुए मेघवाल ने कहा स्वर्ण,एससी,एसटी,ओबीसी,महिला,अल्पसंख्यक,युवा,गरीब,किसान सभी वर्गों के लिए सैंकड़ो योजनाए मोदी सरकार लेकर आई और करोड़ो लोगो ने इन योजनाओं का लाभ लिया।