अपना घर आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन हुवा सम्पन्न
OmExpress News / Bikaner / अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया की अपनाघर सदैव यहाँ आवास कर रहे प्रभुजी के साथ समय समय पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आया है तथा सामाजिक, प्रसाशनिक क्षेत्र एवं राजनैतिक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का आगमन भी निरंतर अपनाघर आश्रम में रहता है तथा धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन निरन्तर चलता रहा है | Bikaner News
इसी क्रम में आज अमावस्य के दिन व सराद मास के अन्तिम के अवसर अपना घर आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन रखा गया जिसमे अपना घर आश्रम में आवास कर रहे सभी प्रभु आवासियो ने हवन यज्ञ में बढ़चढ़ कर हिसा लिया | तथा इसी के साथ मधुरमय मंत्रो के उचारण के साथ सभी सेवादारो ने अपना घर आश्रम में आवास कर रहे प्रभु आवासियो की लम्बी ऊम्र व स्वस्थ रहने की कामना करते हुवे हवन यज्ञ की पूर्णावती करते हुवे हवन यज्ञ का समापन्न किया | इस खास मौके पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ,श्रवण महाराज ,रमेश राठी ,राजु शर्मा ,झंवर लाल सुथार ,मोनू गहलोत तथा समस्त सेवादार आदि मौजूद रहे |
आपसी समन्वय कर विभिन्न तैयारियां पूर्ण करें प्रकोष्ठ : डॉ गुप्ता
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने कहा विधानसभा चुनाव 2018 के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करें।
डॉ गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेते हुए कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन सम्बंधी समस्त कार्यों का नियमित सुपरविजन किया जाए, ताकि जहां भी कमियां दिखें उन्हें दूर कर मतदाताओं को मतदान के लिए सुविधा व बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट 11 अक्टूबर से विधानसभा क्षेत्रों का दौरा प्रारम्भ करेंगे। Bikaner News
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर स्लिप, पोस्टल बेलेट, ब्रेल पेपर की छपाई आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर ब्रेल बेलेट पेपर भी उपलब्ध रहे, साथ ही ईवीएम की अतिरिक्त आवश्यकता होने पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ मतदान दलों की रवानगी के सम्बंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, साथ ही मतदान के पश्चात प्राप्त होने वाली ईवीएम एवं मतदान सामग्री के संग्रहण व मतगणना के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही करें। Bikaner News
रूट चार्ट तैयार
बैठक में बताया गया कि चुनाव के दौरान मतदान दलों एवं सेक्टर अधिकारियों के लिए रूट चार्ट बनाकर सम्बंधित अधिकारियों को भिजवा दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये रूट चार्ट सेक्टर ऑफिसर को भी भिजवाने को कहा। उन्होंने चुनाव के दौरान आने वाले पर्यवेक्षकों के लिए चैकलिस्ट बनवाकर समस्त सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यवेक्षक के साथ लगाए गए अधिकारी के पास समस्त जानकारी अपडेटड हो। Bikaner News
नियमित रूप से देंखे वीडियोग्राफी
बैठक में निर्वाचन, कानून व्यवस्था, नियुक्ति, प्रशिक्षण, ईवीएम, इलेक्शन मेनजमेंट,सामान्य व्यवस्था,डाक मतपत्र,मतपत्र मुद्रण,लेखा, वेबकास्टिंग वीडियोग्राफी, पर्यवेक्षक समन्वय, नियंत्रण, मीडिया,आईटी सहित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित थे।
स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिकारी गंभीरता कार्य करें : डॉ.गुप्ता
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी मतदाता करने से वंचित नहीं रहना चाहिए। सम्बन्धित अधिकारी मतदाताओं को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी। स्वीप कार्यक्रम के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 40 कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जायेगा। अधिकारी यह कार्य गंभीरता से करें। Bikaner News
डॉ. गुप्ता कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही अधिकारी यूनिक तरीके से कार्य करें,जिससे स्वीप कार्यक्रम में बीकानेर की अलग से पहचान बन सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में स्वंय सेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं आदि का सहयोग लिया जा सकता है। एनसीसी, स्काउट गाईड, कलाकार और यूथ मोटिवेटर का भी सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाआंे का नाम मतदाता सूची में आवश्यक रूप से जुड़ना चाहिए। Bikaner News
इसके लिए माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, महाविद्यालय के छा़त्र-छात्राओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं, इसके लिए सम्बन्धित विभाग सकारात्मक प्रयास करें। विभिन्न कार्यालयों में मतदान सम्बन्धी जानकारी के पोस्टर एवं बैनर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार सफल रहे, इसके लिए सभी विभागों को योगदान देना होगा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर विकास न्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सहित ऐसे अनेक विभाग हैं,जहां प्रतिदिन सैंकड़ो लोग आते हैं। इन लोगों को मतदान के महत्च की जानकारी दी जाए तथा यह प्रयास किए जाएं कि जिन युवाओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है,उनके नाम जुड़वाने के लिए उन्हें प्रेरित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गत चुनाव में जिन बूथों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है उन बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सार्वजनिक स्थान, बैंक एटीएम, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्टीकर, पोस्टर और बैनर लगाए जाएं। मंहेदी प्रतियोगिता से लेकर रण बाकुरों की बाइक रैली से देंगे संदेश-डॉ.गुप्ता ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत होने वाले 44 तरह के विभिन्न कार्यक्रमों में महिलाओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर,मतदान का संदेश दिया जायेगा वहीं जिला मुख्यालय पर एयर फोर्स के साथ मिलकर रणबांकुरों की बाइक रैली निकाली जायेगी।
उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को मतदाता रथ कलेक्ट्रेट परिसर से सुबह सवा ग्यारह बजे रवाना होंगे।बैठक में स्वीप प्रभारी एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजीत सिंह राजावत, उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा,सहायक प्रभारी स्वीप राजेन्द्र जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गीता के कर्मयोग की संगीतमय प्रस्तुति – Bikaner News
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा है कि गीता कर्म, भक्ति व ज्ञान योग की श्रेष्ठ ग्रंथ है। इस ग्रंथ के गूढ़ रहस्यों को समझकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। शिक्षा निदेशक मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा हमारे दिन प्रति दिन की जिंदगी में आने वाली समस्याओं में से ऐसी कोई समस्या नहीं है जिस का हल श्रीमद्भागवत गीता में ना हो । उन्होंने कहा कि जीवन का ऐसा कोई आयाम नहीं जो गीता में ना हो । गीता सिखाती है कि ज्ञान कहीं बाहर से नहीं आता वह हमारे अंदर है। एक बार व्यक्ति अज्ञान से बाहर आ जाता है तो उसे फिर से अज्ञान की ओर जाने की जरूरत नहीं है । Bikaner News
शाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशिमा गांधी ने बताया कि इस मौके पर शिक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित कवितमय संगीत में श्रीमद्भागवत गीता के 18 अध्यायों की संगीत में प्रस्तुति इंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा दी गई । कर्म योग के गूढ़ अर्थ को सरल हिंदी भाषा में लिखित पुस्तक का शाला के छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया गया। शाला की सीईओ व प्राचार्य श्रीमती अलका डॉली पाठक ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनके व्यक्तित्व की विशेषताओं से अवगत कराया। Bikaner News
उन्होंने कहा कृष्ण द्वारा रचित गीता हमें हमेशा अपने कर्तव्य का बोध कराती है। गीता का ज्ञान आध्यात्मिक व दार्शनिक दृष्टि से हमारे दैनिक जीवन में आने वाले व्यवहार में बहुत लाभदायक है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रेया मोहता ने किया । शाला प्रबंधक विश्वजीत गौड किरण व्यास सहित शाला का स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
सिंधी समाज के युवा झूलेलाल जी के आदर्श अपनाएं : आहूजा
संत कंवर राम सिन्धी समाज ट्रस्ट व समाज की सहयोगी संस्थाएं भारतीय सिन्धु सभा, मातृशक्ति सत्संग मंडली की ओर से तीन दिवसीय असुचंड महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को लिलिपोंड पब्लिक पार्क में वरुण अवतार की छवि व महोत्सव के बैनर पोस्ट
जल देवता का पूजन किया गया। भगवान झूलेलाल जी के संदेशों पर केन्द्रित संगोष्ठी हुई जिसमें वरिष्ठ भगत रमेश आहूजा ने मुख्य वक्ता के रूप में अमरलाल उडेरोलाल आदि नामों से पुकारे जाने वाले भगवान झूलेलाल जी के सर्वहित सेवाभाव व सर्वजन सहाय के संदेश को बताते हुए युवाओं का आह्वान किया कि समाज को एकता के सूत्र में पिरोये रखने एवं फूट डालने वाली बाहरी अराजक ताकतों का सामना करने के लिए अवतार लेने वाले झूलेलाल जी के आदर्श अपनाएं एवं समाज को गौरवान्वित करने के कार्य करें। Bikaner News
मनीष भगत, श्याम वाधवानी; किशन सदारंगानी भारती ग्वालानी, ज्योति नवानी, रूकमणी नवानी, कांता हेमनानी, कमला सदारंगानी आदि ने आयो लाल झूलेलाल; लाल मुहिंजी पत रखजें भला… आदि भजन सुनाए। केवां देवी सदारंगानी, चेता देवी, चंद्रावली ने लालसाईं के सदेशों और भजनों को समूह गान में प्रस्तुत किया। सुरेश केशवानी, श्याम वाधवानी ने सिंधी लोकगीतों में समाज के पर्व त्योहार व जन्म शादी आदि समारोहों की परम्पराएं समाई होने के कारण इनके संरक्षण की बात कही। रमेश आहूजा व किशन सदारंगानी ने आरती करवाई व पल्लव डालकर अरदास मांगी।
मछलियों को सामूहिक रूप से दाना व वरुणदेव को अक्खा डाला गया। किशन सदारंगानी ने बताया कि महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिवस बुधवार को मुख्य समारोह होगा जिसके तहत दोपहर बारह बजे 151 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया जाएगा। शाम को साढ़े छह बजे महाआरती तथा युवाओं द्वारा सिंधी लोकनृत्य छेज की प्रस्तुति दी जाएगी।
एसकेआरएयू : 14 अक्टूबर को होगी विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न अशैक्षणिक पदों के लिए लिखित परीक्षा 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के आठ परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।परीक्षा प्रभारी तथा प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि तकनीकी सहायक/फार्म मैनेजर, प्रोग्राम सहायक (कम्प्यूटर), प्रोग्राम सहायक (लैब टेक्निशियन) तथा जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए रविवार को दो पारियों में परीक्षा होगी।
पहली पारी प्रातः 9 से 11 तथा दूसरी दोपहर 2 से सायं 4 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.raubikaner.org पर अपलोड की जा चुकी है तथा इन अभ्यर्थियों के प्रवेष पत्र अभ्यर्थी द्वारा दिए गए पत्ते पर डाक से प्रेषित कर दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. ए. के. शर्मा ने बताया कि परीक्षा से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। परीक्षा के लिए आॅब्जर्वर एवं फ्लाइंग आॅफिसर सहित अन्य कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।
विश्वविद्यालय से लिए जा सकेंगे डुप्लीकेट प्रवेश पत्र
डाॅ. शर्मा ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को डाक द्वारा प्रेषित प्रवेष पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो 12 और 13 अक्टूबर को कार्यालय समय के दौरान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय में संपर्क करते हुए डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के दूरभाष 0151-2250200 पर संपर्क किया जा सकता है।
वाहन चालक सीधी भर्ती परीक्षाः बुधवार तक कर सकेंगे आॅनलाइन आवेदन
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में कृषि विभाग के अधीन गैर अनुसूचित क्षेत्र में वाहन चालक के 18 पदों पर सीधी भर्ती के लिए बुधवार(10 अक्टूबर) तक आॅनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
वाहन चालक परीक्षा समन्वयक डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र तथा परीक्षा से संबंधित समस्त सूचनाएं विवविद्यालय की वेबसाइट www.raubikaner.org पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए वेबसाइट के माध्यम से ही आॅनलाइन प्रवेष पत्र जारी किए जाएंगे। Bikaner News
बाफना एकेडमी के विद्यार्थियों ने किया एसकेआरएयू का भ्रमण
सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी के लगभग 150 विद्यार्थियों ने मंगलवार को स्वामी केषवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की नर्सरी और कृषि अभियांत्रिकी वर्कषाॅप का शैक्षणिक भ्रमण किया।
निदेशक (लैण्ड स्केप एंड रेवेन्यू जनरेषन) डाॅ. सुभाषचंद्र ने विद्यार्थियों को औषधीय एवं सुगंधीय पौधों के वैज्ञानिक तरीके से कृषिकरण एवं व्यवसायीकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपयुक्त जलवायु, भूमि, उन्नत बीज, बीजोपचार, पौध प्रवर्धन, बीज मात्रा, कीट नियंत्रण, कटाई, गहाई, भंडारण तथा विपणन आदि के बारे में बताया। विभिन्न रोगों में औषधीय पौधों की उपयोगिता एवं इनकी प्रायोगिक जानकारी दी गई।
साथ ही खजूर, बेर, अनार, आंवला, बेर पत्थर सहित मरू परिवेष में उगने वाले पौधों के बारे में बताया। सब्जी की पौध तैयार करने, सर्दियों में लगने वाले फूलों तथा सिंचाई की विभिन्न विधियों की जानकारी दी। डाॅ. इंद्रमोहन वर्मा ने भी विद्यार्थियों को नर्सरी की अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने कृषि अभियांत्रिकी वर्कशाॅप का भ्रमण भी किया। वर्कषाॅप के इंजीनियर विपिन कुमार लढ्ढा ने उन्नत कृषि औजारों, लघु उद्यान औजार, छतों पर बागवानी एवं जैविक खेती के बारे में प्रषिक्षण दिया।
हर्षोलाव तालाब परिसर के यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन में आहूतियां – Bikaner News
पितृ तृप्ति के लिए हर्षोंलाव तालाब परिसर में चल रहा 15 दिवसीय तर्पण का अनुष्ठान मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण से विष्णु यज्ञ, अमरेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक के बाद संपन्न हुआ।
वयोवृद्ध पंडित नथमल पुरोहित के शिष्य गोपाल ओझा, पंडित टी.टी.महाराज, सहित अनेक पंडितों ने वेद मंत्रों से भगवान विष्णु का पूजन करवाया तथा हवन में आहूतियां दिलवाई। यज्ञशाला की विभिन्न नाम की कुंडियों में श्रद्धालुओं ने स्वयं ’’स्वाहा’’ आदि का उच्चारण करते हुए आहूतियां दिलवाई। आयोजन से जुड़े फूलसा सेवग ने बताया कि पितृपक्ष में तर्पण व अमावस्या पर हवन का अनुष्ठान प्रतिवर्ष किया जाएगा। Bikaner News