bikaner-junction

OmExpress News / बीकानेर / भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित राजस्थान के बीकानेर जिले में आतंकी हमले की आशंका के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर गश्त की जा रही है। Bikaner on High Alert

रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड की सुरक्षा बढ़ाई

बीकानेर रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर बाहर से आने वालों लोगों की गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं धार्मिक स्थल, आर्मी छावनी समेत आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर भी पुलिस की गश्त है। इसके चलते शनिवार को आरपीएफ और डॉग स्क्वॉएड की टीम ने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सघन तलाशी ली और उनके बेग की जांच पड़ताल की। Bikaner on High Alert

semuno2

डॉग स्क्वायड ने की जांच

रेलवे सुरक्षा अधिकारी ने बताया की 19 मई त​क के लिए आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए सभी स्टेशन पर अलर्ट कर दिया है। स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियो की निगरानी की जा रही है तथा आरपीएफ , क्यूआरटी और डॉग स्क्वायड की मदद से सामान की जांच कर रहे है। Bikaner on High Alert

गौरतलब है की खुफिया एजेंसियों को पत्र व इनपुट मिले कि पंजाब के लुधियाना व राजस्थान के बीकानेर आदि जगहों पर 17 से 19 मई के बीच आतंकी हमला हो सकता है। 17 व 18 मई शाम तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। फिर सुरक्षा के लिहाज से बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने सभी पुलिस अधिकारियों को 19 मई को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।