कोषाध्यक्ष पद और कार्यकारिणी के चार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब समिति के रविवार को हुए चुनाव में अनुराग हर्ष अध्यक्ष तथा मनीष पारीक महासचिव निर्वाचित हुए। सूचना केन्द्र में हुए चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर उमाशंकर आचार्य तथा कार्यकारिणी के चार पदों पर भंवरी देवी, गिरिराज भादाणी, नरेश मारू और मोहम्मद अली पठान निर्विरोध चुने गए।
निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार नीरज जोशी व अनुराग हर्ष के बीच मुकाबला रहा, जिसमें अनुराग हर्ष 30 मतों से विजयी रहे। विजयी प्रत्याशी हर्ष को 67 मत मिले और जोशी को 37 मत मिले। सचिव पद के लिए सीधे मुकाबले में मनीष पारीक को 68 मत मिले जबकि अपर्णेश गोस्वामी को 35 मत प्राप्त हुए। मनीष पारीक को 33 मतों से विजयी घोषित किया गया। चुनाव के लिए पत्रकारों में सुबह से ही जोश का माहौल बना रहा। कुल 119 मतों में से तीन बजे तक 100 से अधिक पत्रकार मतदान कर चुके थे। मतदान समाप्त होने तक कुल 108 सदस्यों ने वोट डाले जिसमें से अध्यक्ष पद के मतों में से 4 और सचिव पद के मतों में से 5 मत खारिज हुए।
शहर में काफी दिनों से चुनाव की गहमागहमी का माहौल चल रहा था। मतदान के अंतिम क्षणों तक उत्सुकता और उल्लास का माहौल रहा। चुनाव संपन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी को एडवोकेट चंद्रप्रकाश कुकरेती और एडवोकेट विनोद कुमार पुरोहित का सहयोग रहा।
हनुमानगढ़ डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब
( डिस्ट्रिक्ट प्रेस समिति ) की साधारण सभा की बैठक रविवार को उपाध्यक्ष् राजेंद्र सिंह प्रीत की अध्यक्षता में जंक्शन स्थित स्काई चैनल के सामने पंजीकृत कार्यालय जैन प्लाजा में संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से दैनिक तेज के संपादक देवेंद्रर शर्मा को अध्यक्ष, स्काई चैनल के संपादक राजेंद्र सिंह प्रीत को उपाध्यक्ष, भटनेर पोस्ट के संपादक गोपाल झा को महासचिव, श्याम युग के संपादक राकेश सहारण व फर्स्ट इंडिया के रिपोर्टर कपिल शर्मा को सचिव, स्काई न्यूज के रिपोर्टर बलजीत सिंह को सह सचिव पद पर निर्वाचन किया गया।
बैठक में सभी पत्रकार साथियों ने नई कार्यकारणी द्वारा पत्रकार हितों में सदैव लाभार्थी कार्य करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में राजस्थान पत्रिका से अदरीश खान, पुरषोत्तम झा, अनुराग थरेजा, सुनील कुमार, अभिषेक, प्रेम पुनिया, दैनिक भास्कर से श्याम मिश्रा, राजेश कुमार, मनोज पुरोहित, पंकज मिश्रा, दैनिक यॉर्कर से शक्ति सिंह, राजेश अग्रवाल, फर्स्ट इंडिया से कपिल शर्मा, स्काई न्यूज़ से बलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह प्रीत, प्रदीप पाल, ए 1वन टीवी से जसविंदर सिंह, समाचार प्लस से विक्रम सिंह, ई टीवी भारत से गुलाम नबी, दैनिक तेज से परमजीत सिंह, श्याम युग से राकेश सहारण उपस्थित थे ।