बीकानेर के सिद्धार्थ की डोक्यूमेंट्री फिल्म 'अबैन्डंड क्रेन्स' ब्रिटेन के हॉउस ऑफ कॉमन्स में होगी प्रदर्शित
बीकानेर के सिद्धार्थ की डोक्यूमेंट्री फिल्म 'अबैन्डंड क्रेन्स' ब्रिटेन के हॉउस ऑफ कॉमन्स में होगी प्रदर्शित
बीकानेर के सिद्धार्थ की डोक्यूमेंट्री फिल्म ‘अबैन्डंड क्रेन्स’ ब्रिटेन के हॉउस ऑफ कॉमन्स में होगी प्रदर्शित

बीकानेर । बीकानेर  के एडवोकेट सिद्धार्थ आचार्य की डोक्यूमेंट्री फिल्म ‘अबैन्डंड क्रेन्स’ अब ब्रिटेन के हॉउस ऑफ कॉमन्स में भी दिखाई जाएगी। फिल्म प्रदर्शित करने के बाद स्वयं आचार्य वहां सांसदों को संबोधित करेंगे और विश्वभर के विस्थापितों का दर्द बयां करेंगे।

सिद्धार्थ ने ‘अबैन्डंड क्रेन्स’  फिल्म कश्मीर के विस्थापितों को केंद्र में रखकर तैयार की है, जिसमें देश के विख्यात अधिवक्ता रामजेठमलानी, सुब्रह्मण्यम स्वामी, कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन, सांसद मिनाक्षी लेखी, हुर्रयत नेता युसुफ गिलानी सहित कई बड़ी हस्तियों के साक्षात्कार भी हैं। फिल्म में बताया गया है कि किस तरह से कश्मीर के विस्थापित अपना जीवन यापन कर रहे हैं और विस्थापन का दर्द झेल रहे हैं।
अब सिद्धार्थ ने अपना दायरा बढ़ाते हुए इसे कश्मीर के बजाय दुनियाभर के विस्थापितों तक फैला दिया है। ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में सिद्धार्थ कश्मीर के साथ ही दुनियाभर के विस्थापितों के हालात से रूबरू करवाएंगे। पिछले कई महीनों से सिद्धार्थ दुनिया के अन्य देशों में विस्थापितों की परिस्थितियों का अध्ययन कर रहे हैं।
ब्रिटेन के सांसदों ने ही एडवोकेट सिद्धार्थ को इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए ब्रिटेन में आमंत्रित किया है। मुख्य रूप से कंजरवेटिव पार्टी से जुड़े सांसदों ने सिद्धार्थ की फिल्म के प्रति रुचि दिखाई है।
सिद्धार्थ शुक्रवार को ब्रिटेन रवाना हो गए। वो शनिवार को कुछ सांसदों से मुलाकात करेंगे और सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों को संबोधित करेंगे।