Bikaner Karate Team at International Competition

बीकानेर जिले की सीनियर/जूनियर टीम के 6 खिलाड़ियों ने लिया भाग

बीकानेर / OmExpress News। शिशेनकाई कराते डू एसोसियेशन द्वारा हाल ही में कोलकता में दिनांक 28 से 30 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाषचन्द्र स्टेडियम में आयोजित हुई। इसमें बीकानेर जिले की शिशेनकाई कराते डू की सीनियर/जूनियर टीम के 6 (छह) खिलाड़ियों ने भाग लिया। Bikaner Team got Medals in International Karate

60-80 किग्रा भर वर्ग में दिलाये पदक – Bikaner Team got Medals in International Karate

राजस्थान के बीकानेर जिले से भारत गांधी ओवर 80 किग्रा ने पार्टीशिपन्ट, नेहांश जैन ने अण्डर 80 किग्रा भार वर्ग कांस्य पदक, मन्नत अरोड़ा ने अण्डर – 60 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक, हिमांशु पन्नू ने अण्डर 58 किग्रा भार में कांस्य पदक, राजवीर सिंह भाटी ने अण्डर 60 किग्रा भार वर्ग में पार्टीशिपेन्ट किया। वहीं बालिका सीनियर वर्ग में बीकानेर जिले की प्रथम ब्लेक बेल्ट श्रेया भार्गव ने अण्डर 65 किग्र्रा भार वर्ग में रजत पदक जीत कर बीकानेर जिले का राजस्थान प्रदेश में नाम रोशन किया। Bikaner Team got Medals in International Karate

कोच गुप्ता के मार्गदर्शन में हुई थी खिलाडियों की तैयारी

बीकानेर शिशेनकाई कराते की पूरी टीम का प्रतिनिधित्व बीकानेर जिले के कराते कोच कार्तिक गुप्ता ने किया। जिन्होंने बच्चों को आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कराते प्रतियोगिता में भाग दिलाया। ऑल इण्डिया शिशेरकाई एसोसियेशन के जॉयन्ट चैयरमेन हन्सी श्री प्रेमजीत सेन ने बीकानेर जिले की टीम द्वारा अच्छे प्रदर्शन के लिए कोच कार्तिक गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर बधाई एवं सम्मानित किया। टीम का बीकानेर पहंुचने पर शाना इन्टरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल पुष्पा लता झा ने टीम के खिलाड़ियों व कोच कार्तिक गुप्ता को बधाई दी। Bikaner Team got Medals in International Karate