बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 5 मार्च से, प्रसिद्ध रंगकर्मी करेंगे शिरकत

बीकानेर । स्व. दिनेश ठाकुर संस्थापित अंक, मुम्बई, श्री तोलाराम हंसराज डागा चैरिटबल टस्ट, लोक कलाओं के संरक्षण हेतु गठित विरासत संवर्द्वन संस्थान, सुनहरी छबील फाउंडेशन और राजूवास बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर में 5 से 8 मार्च 2017 तक बीकानेर थिएटर फेस्टिवल-2017 आयोजित किया जायेगा। फेस्टिवल में देशभर से शीर्ष रंगकर्मियों का जमावडा बीकानेर में होगा और फेस्टिवल के दौरान देश भर के ख्यातनाम रंग निर्देशको के प्रसिद्व नाटको का मंचन शहर के अलग अलग प्रेक्षागृहो में होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि फेस्टिवल में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक क्षेत्र, पटियाला, संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली के सहयोग से पूरे देश के चर्चित पन्द्रह से ज्यादा नाटको का मंचन चार दिनो में दौरान किया जायेगा। पूरे दिन रंगमंच के महत्वपूर्ण विषयों पर देश के प्रसिद्व रंगकर्मी अपनी बात रखेंगे।
जुटेंगे देश व प्रदेश के 200 से ज्यादा रंगकर्मी
फेस्टिवल में देश व प्रदेश के 200 से ज्यादा रंगकर्मी हंसा गेस्ट हाउस में जुटेंगे और वर्तमान रंगकर्म के परिदृश्य, समस्याओ और सिनेरियो पर देश के विख्यात रंग निर्देशकों और लेखको के साथ प्रतिदिन चर्चा करेंगे। फेस्टिवल के दौरान नाट्य मंचन के अलावा पूरे दिन रंग संवाद, रंग सेमिनार और कार्याशाला का आयोजन किया जायेगा। समारोह में नुक्कड नाटक, मोबाइल थिएटर, क्लाउनिंग थिएटर, लोक नाट्य, इंटिमेट थिएटर, प्रोसीनियम थिएटर, चिल्ड्रन थिएटर से लोगो का स्वस्थ मनोरंजन करते हुए विभिन्न विषयो और विधाओ से परिचय किया जायेगा। समारोह के दौरान प्रतिदिन तीन से चार नाटको का मंचन टी एम लालाणी ऑडिटोरियम, वेटयनरी सभागार, टाउन हॉल और हंसा गेस्ट हाउस के सभागार में किया जायेगा परन्तु एक समय में एक ही नाटक का मंचन होगा ताकि सभी कलाकारो/दर्शको को सभी नाटको का देखने का अवसर मिल सके। प्रतिदिन रात को विभिन्न शैलियो के लोक-नाट्यो की प्रस्तुतियां भी प्रस्तावित है। फेस्टिवल में भाग लेने के लिये मुम्बई, गोवा, दिल्ली, कोलकाता, सिलीगुडी, भोपाल, पटना, चण्ढीगढ और जयपुर के नाट्य दल बीकानेर आयेंगे।
प्रसिद्व रंगकर्मी स्व. दिनेश ठाकुर को रहेगा समर्पित
फेस्टिवल के नाट्य मंचन प्रभारी नवलकिशोर व्यास ने बताया कि इस साल का बीकानेर थिएटर फेस्टिवल देश के प्रसिद्व रंगकर्मी स्व. दिनेश ठाकुर को समर्पित रहेगा और उनके द्वारा निर्देशित प्रसिद्व नाटक अंजी का मंचन भी समारोह के दौरान किया जायेगा। फेस्टिवल के दौरान होने वाली सभी परिचचार्, संवाद व नाट्य प्रदर्शन में आमजन का प्रवेश निशुल्क रहेगा परंतु स्थान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरक्षित होगा। बीकानेर रंगमंच की अपनी एक गौरवशली परम्परा रही है जिसे और अधिक उर्जावान बनाने के प्रयास में आयोजित बीकानेर थिएटर फेस्टिवल एक ऐसा रंग-यज्ञ होगा जिसमें रंगकर्म से जुडे प्रतिबद्व और निष्ठावान कलाकार अपनी रंग आहूति देने के लिये बीकानेर में एकत्र होंगे। इस रंग-अनुष्ठान में विभिन्न प्रदेशो के रंगकर्मी अपनी अपनी नाट्य प्रस्तुतियों और अनुभवों के संग चार दिन तक वर्तमान रंगकर्म और रंग प्रयासों पर चर्चा करेंगे। यह समारोह इस रूप में भी महत्वपूर्ण सिद्व हो सकता है कि इसमें नाट्य की विभिन्न शैलियों से युवा रंगकर्मी एंव रंग दर्शक परिचित हो सकेंगे।
समितियो का किया गया है गठन
आयोजन समिति के अशोक गुप्ता ने बताया कि समारोह के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न समितियो का गठन किया गया है। समारोह के संरक्षक मण्डल में टी एम लालाणी, हंसराज डागा, अशोक मोदी, हेमंत डागा, राकेश चावला, सुनील जोशी, अरूण गुप्ता, कामेश्वर प्रसाद सहल को शामिल किया गया है। समारोह के प्रमुख सहयोगी मधुसुदन गुप्ता, राजेश चूरा, विनोद शर्मा और नरेश गोयल होंगे तथा फेस्टिवल के दौरान होने वाले सभी नाट्य मंचन के प्रभारी नवलकिशोर व्यास, कार्याशालाओ के प्रभारी उत्तम सिंह, रंग संवाद, सेमिनार प्रभारी राजशेखर शर्मा, नुक्कड नाटक, मोबाइल थिएटर के प्रभारी विकास शर्मा तथा के.के. रंगा होंगे। फेस्टिवल के परामर्श मण्डल की घोषणा जल्दी ही की जायेगी।