बीकानेर । 12 सितम्बर को सुप्रसिद्व रामदेवरा मेले में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 2 सितम्बर से 12सितम्बर तक मेला अवधि में विशेष बसों का संचालन किया जायेगा। फलौदी आगार के नियंत्रण एवं देखरेख में बीकानेर के केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर पृथक से लगाये गये मेला पंडालसे निगम बसों का संचालन किया जायेंगा। बीकानेर से रामदेवरा का सामान्य किराया 250/-रूपये प्रति यात्री हैं, परन्तु रामदेवरा यात्रियों को निगम द्वारा किराये में भारी छूट का लाभ दिया जा रहा हैं । उक्त मेला अवधि में बीकानेर से रामदेवरा एवं रामदेवरा से बीकानेर के लिए यात्रा करने वाले दर्शनार्थियों से निगम द्वारा केवल 150/-रूपये प्रति यात्री एक तरफा किराया लिया जायेंगा । इस प्रकार प्रत्येक यात्री को यात्री किराये में 100/-रूपये की रियायत दी गई है । निगम द्वारा सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा के लिए रामदेवरा मेले के यात्रियों को अधिकाधिक संख्या में रोड़वेज बसों में यात्रा करने की अपील की गई हैं ।
बीकानेर-जयपुर वोल्वो बस के समय में परिवर्तन
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सुविधा आगार द्वारा बीकानेर से जयपुर के मध्य संचालित की जा रही वोल्वो की बस सेवा के समय में परिवर्तन किया गया हैं । यात्रियों की मांग पर निगम के प्रबंध निदेशक श्री राजेश यादव के निर्देशानुसार बीकानेर से जयपुर सांय 16.30 बजे प्रस्थान करने वाली वोल्वो बस सेवा अब 17.00 बजे प्रस्थान करेगीं । यही सेवा जयपुर से सुबह 07.00 बजे पूर्व समयानुसार बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगी । बीकानेर से जयपुर प्रातः 06.00 बजे प्रस्थान करने वाली वोल्वो एवं जयपुर से 17.00 बजे प्रस्थान करने वाली बस सेवा का समय पूर्वानुसार यथावत रहेंगा ।