36525_158669114264703_1277566975_n

बीकानेर। सोमवार को राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट पेश किया। बजट पर स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया इस प्रकार रही। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने राजस्थान सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बजट में आज 17 विधानसभाओ की हार की हताशा साफ दिखी इसको नजर रखते हुए सरकार द्वारा थोथी घोषणाओ का जाल आमजन को लुभाने हेतु बुना है। सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी पर कहा कि जो किसान पहले से कर्ज में डूबा है और जिसके सामने भोजन के लाले पड़ रहे वो सरकार द्वारा कर्ज माफी का फायदा कैसे ले पायेगा क्योंकि 50000 का कर्ज माफ पूरी रकम एक साथ जमा करवाने पर होगा कुल मिलाकर किसान यह भर नही पायेगा और सरकार की कर्जमाफी की घोषणा दिखावे मात्र की रह जायेगी, इसी तरह युवाओ को नोकरियो की लॉलीपॉप देने का प्रयास किया गया है जबकि हकीकत यह है कि पिछले 4 वर्षों में हजारों की संख्या में एनआरएचएम संविदा कर्मी विद्यार्थिमित्र कम्प्यूटर सहयककर्मी जैसे रोजगार युवाओ से छीन लिए गए उन्हें तो पुन: नोकरी देने का कार्य किया ही नही उल्टे नए लोगो को सब्जबाग जरूर दिखाए है इसी तरह हर जिले में नंदी गोशाला की घोषणा 2014 में भी थी जो आज तक पूरी नही हुई इस बार कैसे होगी जीएसटी से व्यापार चोपट हो गया उसके लिए कई आवश्यक वस्तुओं को कर मुक्त करना चाहिए था

WhatsApp Image 2018-02-09 at 2.50.58 PM

जिससे छोटे व्यापारियों को लाभ होता उसकी जगह व्यापारी कल्याण बोर्ड की लीपापोती की गई है पूरे राजस्थान में सड़कों और नालियों की मरमत के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान ऊँट के मुँह में जीरे के समान है कुल मिलकर यह कहा जा सकता है कि 4 साल राजस्थान की जनता का खून चूसने के बाद चुनावी मलहम पट्टी का झूठा प्रयास भर इस बजट में किया गया है जो कि सरकार की विफलता को ही प्रदर्शित कर रहा है।

pranav bhojak

बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए युवक प्रणव भोजक ने बताया कि बजट एकदम सरल व हितैषी घोषित किया गया है। सबसे अच्छी बात यह रही कि एक लाख युवाओं को आठ के भीतर सरकारी नौकरियां मिलेंगी साथ ही प्रदेश में देश की पहली स्किल यूनिवर्सिटी बनाने से युवाओं को कैरियर में काफी लाभ मिलेगा।

गंगाशहर के नवदीप गहलोत ने बताया कि चुनावी बजट होने की वजह से अच्छी घोषणाएं अवश्य की गई है लेकिन राहत तो तब मिलेगी जब यह घोषणाएं लागू हो जाएं और जनता को सटीक रूप से लाभ मिले।

navdeep gahlot

 

भाजपा के प्रहलाद पंचारिया ने बताया कि राज्यभर में 1000 नए अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे। इससे यह साफ नजर आता है कि सरकार गरीबों के साथ है और 50 हजार रुपए तक का ऋण मिलने से गरीब परिवारों को आर्थिक संबल प्राप्त होगा।

prahlad panchariya2

 

 

शहर काँग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि राजस्थान सरकार का भरोसा आमजन से उठ गया है और उसी को पाने का एक असफल प्रयास इस बजट में सरकार द्वारा किया गया है जो कि पूरी तरह चुनावी चासनी में लिपटा लोगो को आकर्षित करने का प्रयास है।

nitin

बजट की घोषणाओ को ऊपरी तौर पर लोकलुभावन प्रदर्शित किया जा रहा है जबकि हकीकत यह है कि 1 हफ्ते में ही इस बजट की पोल खुल जाएगी जब लोगो को पता चलेगी घोषणाओ के पीछे की हकीकत राजस्थान सरकार का यह बजट किसी भी सूरत में राजस्थान की जनता के लिए फायदेमंद नहीं।