देशनोक में पूनम कंवर के स्वागत में जन सैलाब उमड़ा
बीकानेर । कोलायत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर भाटी का जन सम्पर्क अभियान जोरों पर हैं । वे अपने जन सम्पर्क के दौरान बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर रहे है तो समवय के लोगों से हाथ जोड़ कर अभिवादन कर रही हैं । पूनम कंवर जन सम्पर्क के लिए जिधर भी जाती हैं पूरा क्षेत्र भाजपा जिन्दाबाद, देवीसिंह भाटी जिन्दाबाद व महेन्द्र सिंह भाटी अमर रहे के नारां से गुंज उठता हैं। रविवार को देशनोक क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने जन सम्पर्क कर अपने लिए समर्थन जुटाया । देशनोक पहुचने पर सर्वप्रथम पूनम कंवर ने मां करणी के दरबार में धोक लगायी व कोलायत की जनता की खुशहाली की प्रार्थना की । उसके बाद मंदिर से वार्ड नं. 7 के पास राम जी चक्की के पास खुले भाजपा कार्यालय तक कार्याकर्ताओं के हुजुम के साथ गयी व चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया । पूनम कंवर ने हरिजन बस्ती, मदरसा का पास, डूंगरोतों का मौहल्ला व विश्वकर्मा मंदिर के पास नुक्कड़ सभाओं को भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर उन्होने कहा देशनोक जैसी पवित्र धरती पर आकर मन प्रसन्न हो गया है । देशनोक की जनता का हमेशा ही भाजपा के लिए साथ रहा है वो चाहे चुनाव देवी सिंह जी भाटी का हो या महेन्द्र सिंह भाटी का सांसद का चुनाव हो । पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह भाटी कहते थे देशनोक में मेरे भाई रहते है वो चुनाव की जिम्मेवारी अपने आप उठाते है । आज यह जन समुदाय देखकर मैं कह सकती हूॅ कि वे सही कहते थे । वे आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके जाने से रिश्ते खत्म नहीं हो जाते । देशनोक से मेरा पुराना रिश्ता हैं मुझे विश्वास है कि आप सब भाई बहन इस रिश्ते की लाज रखेगें ।
झंवर के प्रति खासा उत्साह, अनेक समाजों ने किया गर्म जोशी से स्वागत
बीकानेर। बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने विभिन्न वार्डों में जन संपर्क किया तो उनके स्वागत में लोग उमड़ पड़े। वे जहां भी गए, लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। लोगों ने हर स्तर पर समर्थन का भरोसा दिलाया। रविवार को झंवर का सिंधी,पंजाबी,गुर्जर,छींपा ,पींपा क्षत्रिय समाज सहित अनेक समाज के गणमान्यजनों ने अभूतपूर्व स्वागत करते । वहीं झंवर ने भी क्षेत्र में विकास के लिए सदैव उपलब्ध रहने का का वचन दिया। हर वर्ग-हर समुदाय के लोगों से मिल रहे अपार स्नेह व प्रेम से अभिभूत क्षेत्रवासियों के साथ मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा। झंवर ने गंगाशहर, भीनासर, रथखाना कॉलोनी, कांता खतूरिया कॉलोनी,तनेजा धर्मशाला,बापू कॉलोनी,मंजू कॉलोनी, घड़सीसर, सादुलगंज,में जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत गंगाशहर के ललवाणी मौहल्ले से की,जहां रतनलाल ललवाणी की अगुवाई में मौहल्लेवासियों ने जोरदार अभिनंदन किया। यहां से झंवर हरिराम मंदिर,दर्जियों का मौहल्ला में गये। यहां धनराज कच्छावा,झंवरलाल दैया,भंवरलाल बडग़ूजर,दीपचंद दैया,दिलीप बांठिया,हड़मान कच्छावा ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। देवेन्द्र योग संस्थान के पास आयोजित कार्यक्रम में भागीरथ मांकड़,हरिकिशन गहलोत,जेठमल सियाग,रामरख सियाग,खेताराम,जेठाराम,अशोक गोदारा,हींगलाज दान,करणीसिंह,मनोज सोनी,श्याम पंचारिया,नारायण पंचायत सहित मौहल्लेवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत कर हरसंभव मदद की बात कही। गौड़ सभा में कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जयसिंह,महेश अरोड़ा,माणक लालानी,संजय सांड,संजय नाई मगनलाल,अमित सहित अनेकजनों ने मालाओं से लाद दिया। संत कंवरराम के मंदिर में टेका मत्था कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने रथखाना कॉलोनी में स्थित शहीद संत कंवरराम बरसी उत्सव्यमें शिरकत कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में रामकुमार मोटवानी,के के सत्यानी,खेमचंद मूलचंदानी,हेमन्त गोरवानी,अशोक गोटवानी,भागचंद चांदना,सुभाष भोला,पवन देवानी,सुन्दर मामनानी ने झंवर का माला पहनाकर स्वागत किया। पंजाबी समाज की ओर से तनेजा धर्मशाला में झंवर का स्वागत कर जीताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सतीश तनेजा,महेश झाम्ब,भीमसेन मेहन्दीरता,मुकुल झाम्ब,प्रेम तनेजा,धीरज सचदेवा,नरेन्द्र तनेजा,कपिल तनेजा,निशांत मेहता सहित समाज ने गणमान्यों ने साफा गजरा पहनाकर स्वागत किया।
मतदाताओं को भ्रमित करती है भाजपा, बचना है इससे – डॉ. कल्ला
बीकानेर प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने रविवार को जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत मुक्ता प्रसाद कॉलोनी से की। उन्होंने मुक्ता प्रसान नगर के सेक्टर 6 व 11 में घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके बाद गोपेश्वर बस्ती में मतदाताओं से मुलाकात कर वोट की अपील की। डॉ. कल्ला ने रविवार को रांगडी चौक तथा तेलीवाडा में भी जनसंपर्क किया। तेलीवाडा में देशवाली तेली समाज तथा क्षेत्र के निवासी हर्ष व व्यास जाति के लोगों ने डॉ. कल्ला का स्वागत किया। डॉ. कल्ला ने शहर के विभिन्न क्षेत्र के अपने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की भ्रम फैलाकर वोट लेने की नीति से बचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कभी गणेशजी को दूध पिलाकर तो कभी भगवान राम के नाम पर लोगों के बीच भ्रम फैलाकर मतदाताओं को भ्रम में डालकर वोट लेने का कुत्सित प्रयास करती है। डॉ. कल्ला ने बीकानेर, राजस्थान व देश के विकास के लिये कांग्रेस को चुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में बीकानेर के विकास में काफी कमी आई है, इस कमी को पाटने का पूरा प्रयास किया जाएगा और कांग्रेस के राज में बीकानेर के विकास में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। डॉ. कल्ला ने रविवार को जिन इलाकों में जनसंपर्क किया वहां गली,मोहलले, चौक के हर घर तक पहुंचने की कोशिश की। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह भी किया कि हो सकता है समय की कमी के कारण सभी घरों में पहुंच पाना कठिन हो मगर वे चुनाव प्रचार थमने से पहले हर घर पहुंचकर कांग्रेस के लिये मतदान करने की अपील करेंगे।
सामूहिक विवाह समारेाह में शामिल हुए, भगवान महावीर के दर्शन किए
बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान छीपा समाज के सामुहिक विवाह समारोह में भी शिरकत कर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। साथ ही समाज के अनुकरणीय सामाजिक कार्य के लिए बधाईऔर शुभकामनाएं दी। इसके अलावा उन्होंने कोचरो के चौक में भगवान महावीर की सवारी के भी दर्शन किए, शोभा यात्रा में शामिल हुए तथा देश की सुख शांति के लिये प्रार्थना की।
विदेशी मेहमान ने ली सेल्फी
बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने जनसंपर्क के दौरान रास्ते से गुजर रहे विदेशी पर्यटकों का भी बीकानेर में स्वागत किया। स्वागत से अभीभूत एक विदेशी पर्यटक ने डॉ. कल्ला के साथ अपनी सेल्फी भी ली।
गंगाशहर के गांधी चौक में चुनाव कार्यालय का उर्दघाटन किया
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धी कुमारी के मिडिया प्रभारी ओम राजपुरोहित के अनुसार पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धी कुमारी जी ने आज जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत स्थानीय वृद्धजन भ्रमण पथ से कि आज सुबह 7 बजे भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धी कुमारी जी स्थानीय भ्रमण पथ पहुंची तथा भ्रमण करने वाले आम जन से सहयोग व समर्थन का अनुरोध किया। फिर 10 बजे गंगाशहर के गांधी चौक में चुनाव कार्यालय का उर्दघाटन किया। भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धी कुमारी का इस अवसर पर गंगाशहर भाजपा नेता मोहन सुराणा, महापौरा नारायण चौपडा, गणेश जाजडा, जसकरण छाजेड, मनोज पारख, मघाराम नाई, जेठमल नाहटा, मोहित बोथरा, इन्द्र चन्द मालू, माणक पुगलीया, यश सेठिया सहीत सेंकडो कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी का माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद सुश्री सिद्धी कुमारी जी ने भाजपा कार्यकार्ताओ के साथ गांधी चौक क्षेत्र में घर-घर जनसम्पर्क किया तथा भाजपा के पक्ष में आम-जन से मतदान करने का अनुरोध किया। दोपहर 12रू30 बजे भाजपा प्रत्याशी ने सार्दूल कॉलोनी स्थित गुरूद्वारे में दर्शन किये तथा सार्दुल कॉलोनी क्षेत्र में घर-घर जनसम्पर्क किया दोपहर 1 बजे जनसम्पर्क अभियान के तहत जुनागढ़ के पीछे महिला मण्डल स्कुल के सामने वाले क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र सुक्ला के नेततव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसम्पर्क किया। साय: 6 बजे भाजपा प्रत्याशी सुर्दशना नगर पहुंचे उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में घर-घर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क अभियान के तहत गांधी कॉलोनी बी-ब्लॉक क्षेत्र में भी घर-घर जनसम्पर्क किया।
भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम के भाजपा पार्षदों की बेठक आज साय: 6 बजे पूर्व विधान सभा क्षेत्र प्रत्याशी सुश्री सिद्धी कुमारी जी के प्रधान कार्यालय रामा भवन में सम्पन्न हुई। बेठक की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मुमताज अली भाटी ने की श्री भाटी ने पार्षदो को सम्बोधित करते हुए कहा की सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का घर-घर जनसम्पर्क एवं सभायें करवाने की योजना तैयार करे आगामी दो-तीन दिनों मे क्षेत्र के सभी तीस वाडों में भाजपा प्रत्याशी जनसम्पर्क व सभाओं का आयोजन हो सके। बेठक में पार्षद ताहिर हुसेन, नारायण चौपडा, मनोज पारफ, राजेन्द्र पंवार, उमेद सिंह राजपुरोहित व पार्षद प्रतिनिधि शम्भू गहलोत, ओम राजपुरोहित, श्रवण गोदारा, मधुशुधन शर्मा, पंकज शर्मा, अशोक शर्मा, वार्ड 43 के पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित थे।
ग्रामीणों का सहयोग ही मेरी ताकत : भंवरसिंह भाटी
श्रीकोलायत। विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने आज सालासर, नाईयों की बस्ती, सरदारों की ढ़ाणी, कोटडा, चाण्डासर, गजनेर, मानसर, मोडीया, कोडमदेसर, गोयलरी, रेखराणासर, चानी, इन्दों का बाला आदि एक दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा कर जनसम्र्पक किया। इस अवसर पर सभी गांवो में ग्रामवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भंवर सिंह भाटी का जोरदार स्वागत किया गया। भंवर सिंह भाटी ने किसानों व ग्रामीण भाईयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं हर वक्त, हर समय जब भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को मेरी जरूरत महसूस होगी मैं हमेशा उनके साथ खड़ा नजर आऊंगा। सरकार बनने के बाद मेरा प्रयास रहेगा कि गांव-गांव ढ़ाणी-ढ़ाणी तक पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा आदि सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाएगी। भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मैरे विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों और किसान भाईयों का सहयोग ही मेरी ताकत, मेरी हिम्मत और मेरा साहस है। मैं अपने कोलायत विधानसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करने में हमेशा कार्यरत रहुंगा।(PB)