महावीर रांका व सिद्धि कुमारी ने किया जनसम्पर्क

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी हमेशा सेवा और विकास के कार्यों के लिए तत्पर रही है। बीकानेर में जितना भी विकास इन वर्षों में हुआ है वो सभी भाजपा की ही देन है। इन्हीं बातों के साथ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने वार्ड नं. 51 के चौतीना कुआ क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। भाजपा के आनन्द सोनी ने बताया कि शाम को तोलियासर भेरू जी गली आदि क्षेत्रों में भी जनसम्पर्क किया। इस दौरान नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, करणप्रताप सिंह सिसोदिया ‘केपसा’, पार्षद भावना गहलोत, राजेन्द्र शर्मा, पंकज गहलोत, मधुसूदन शर्मा, शंभु गहलोत, देवेन्द्र सारस्वत, गजेंद्र सिंह, राम व्यास, सीताराम तँवर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

झंवर के स्वागत में उमड़ रहा सैलाब,सभी वर्गों का मिल रहा है समर्थन

बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर के चुनाव प्रचार ने अब गति पकड़ ली है। झंवर को हर गली मौहल्ले में जोरदार स्वागत हो रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी ने बुधवार को जूनागढ़ गणेश मंदिर के दर्शन कर जनसंपर्क की शुरूआत की। यहां से सादुल कॉलोनी,बस स्टेण्ड,जेएनवी गोल मार्केट,मरूधर कॉलोनी,पवनपुरी,घडसीसर,औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार,चोपड़ा कटला,ब्रान्द्रा बास,गुजरों को मौहल्ला,बंगाली मंदिर क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगें। झंवर के समर्थन में जहां बर्जुग,महिलाएं बढ़ चढ़ आगे आ रहे है। वहीं अब सेवानिवृत कर्मचारियों ने खुलकर समर्थन किया है। बुधवार को राजस्थान रोडवेज रिटायर्ड कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से बस स्टेण्ड पर झंवर को जबर्दस्त स्वागत किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत कार्मिकों ने राज्य की भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी मांगे झंवर के समक्ष रखी। जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी झंवर ने कहा कि हमारा वादा,पूरा करने के इरादे से किया जाता है। कांग्रेस की सरकार बनते ही रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारियों की पीड़ा को दूर कर उनकी मांगों का निस्तारण किया जायेगा। इस मौके पर यूनियन के महबूब पडिहार,गिरधारी लाल,विक्रम सिंह,हनुमंत मेहरा,नवाब खां,भागीरथ मल,जाहिद सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने झंवर को हजारों वोटों से जीताने का संकल्प लिय। वहीं सादुल कॉलोनी में आयोजित स्वागत समारोह में कांग्रेस प्रत्याशी का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

नुक्कड़स सभा में क्षेत्रवासियों ने कन्हैयालाल झंवर को वार्डवासियों ने हर सम्भव सहयोग व समर्थन का एलान किया। वक्ताओं ने झंवर का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस को भारी मतों से जीताकर ही दम लेंगे। इस अवसर पर किशन जोशी,संजय आचार्य,दिलीप भाई पारिख,उदाराम चौधरी,दिनेश महात्मा,आशाराम जोशी,शिवशंकर जाजड़ा,अनिल गुप्ता,राजीव पारिख,मनीष,नरेश व शिवजी जोशी सहित मौहल्लेवासियों और स्थानीय व्यापारियों ने गर्मजोशी से सत्कार किया। जेएनवी गोल मार्केट में क्षेत्रवासियों ने खुले दिले से समर्थन करते हुए हजारों वोटों से विधानसभा पहुंचाने की बात कही। यहां आयोजित समारोह में घनश्याम पारीक,विपिन पोपली,संजय गुप्ता,बीरबल विश्नोई,रमेश शर्मा,सुनील भादू सहित अनेकजनों ने स्वागत किया। वहीं मरूधर कॉलोनी में नुक्कड़ सभा में बोलते हुए झंवर ने हर संभव विकास का संकल्प दोहराया। इस मौके पर पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा,शेरसिंह गजरा,रामलाल प्रजापत,राजेश जांजू,तरूण गहलोत,संजय आचार्य,विजय माथुर,विजय जैन,बजरंग शर्मा,श्यामा छंगाणी,दिनेश तापडिया,पुरखाराम गोदारा,बलविन्द्र यादव ने माल्यार्पण कर जीत का भरोसा दिलाया।

बीकानेर में विकास के लिये बदलाव जरूरी – गोपाल गहलोत

बीकानेर। राजस्थान के रण में बीकानेर शहर की दोनों सीटो से एक मात्र निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल लाल गहलोत के समर्थन में बुधवार सुबह अनेक जगहों पर सभाओं का आयोजन हुआ। इन सभाओं को संबोधित करते हुए गोपाल गहलाते ने कहा कि नाकारा जनप्रतिनिधियों के कारण बीकानेर शहर विकास से महरूम है,समस्याओं से पीडि़ता लोगों की सुनवाई नहीं होती। भाजपा और कांग्रेस के जो नेता चुनावों में वोट मांगने आते है वह पांच साल तक दिखाई नहीं देते। यह सब सालों से चल रहा है लेकिन अब नहीं चलेगा। बीकानेर की जनता अब जागरूक हो गई। जो बाहर वालों और नकारा को बाहर का रास्ता दिखाना जानती है।

चुनावी प्रचार अभियान के तहत जन संपर्क के लिये निकले गोपाल गहलोत का कोयला गली मे व्यापारियों ने हरिकिशन गहलोत के नेतृत्व मे स्वागत किया, इसके बाद गोपेश्वर बस्ती स्थित पी.एन.पैलेस,रामदेव मंदिर नायकों का मोहल्ला करमीसर, नत्थुसर गेट वाल्मीकि बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, भारत पेट्रोल पंप के सामने, जयपुर रोड, रिडमलसर, घड़सीसर, रानीबाजार, सियाराम गुफा, प्रताप बस्ती, बान्दरा बास, भुटटों का बास, रामपुरा बस्ती, बेणेश्वर बारी, खेतेश्वर बस्ती, सियाराम बाबा की बगीची, छिंपों की मस्जिद समेत अनेक इलाकों में लोगों ने स्वागत सत्कार किया। जन संपर्क के दौरान गोपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर के आम जन को एक होकर अब इस चुनाव में बताना होगा कि आम जन को अपने अधिकारों का एहसास हो गया है सिर्फ वोट की राजनीति नहीं चलेगी जमीनी स्तर पर काम करना होगा। आम जनता के हित के काम करने होगें नहीं तो जनता अपना फैसला देगी। प्रचार की मुहिम के तहत गोपाल गहलोत ने वाल्मीकी नत्थुसर वाल्मीकी बस्ती, जस्सुसर गेट के बाहर,पाबुबारी वाल्मीकी बस्ती,अम्बेडकर कॉलोनी, गंगाशहर,सुजानदेसर में जन संपर्क कर वोट मांगे।

कांग्रेस सरकार हमेशा से ही किसानों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करती रही : भंवरसिंह

श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने आज राजसिंहपुरा, भाखरी (बाबे का मन्दिर), मोडिया, नाराराम की ढाणी, नोखड़ा, हिराई की ढ़ाणी, पेंथड़ो की ढ़ाणी मेघवालों की ढ़ाणी, शम्भू का भूर्ज, सोलंकियों की ढ़ाणी, जेतुंगों की ढ़ाणी, देवडासर, कुम्हारो की ढ़ाणी, पंचपीठ की ढ़ाणी, गिरिराजसर, गडियाला आदि एक दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा कर जनसम्र्पक किया व आने वाली 07 दिसम्बर 2018 को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में हाथ के निशान के सामने वाला दो नम्बर बटन दबा कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। भवंर सिंह भाटी ने कहा की कांग्रेस सरकार हमेशा से ही किसान भाईयों के समस्याओं को दूर करने का प्रयास करती रही है। आने वाले समय में राजस्थान में कंाग्रेस सरकार बनने जा रही है यह तभी सम्भव है जब सारे किसान भाई एक जुट होकर यह प्रतीज्ञा करें की हमे अपना अमूल्य वोट कांग्रेस सरकार को देकर भारी मतों से विजयी बनावें। इस अवसर पर सभी गांवो में ग्रामवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भंवर सिंह भाटी का जोरदार स्वागत किया गया।

भाजपा की कथनी व करनी में अन्तर : बेनीवाल

बीकानेर। लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने बुधवार गांव-गांव,ढ़ाणी-ढाणी में अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को जानकारी। उन्होंने जलालसर,खिंचिया,मगजी की ढाणी,जामसर,लालसर,दाउदसर, अकडियावाला व नापासर में जनसम्पर्क किया और कहा कि मतदाताओं को कांग्रेस-भाजपा के कार्यों का मूल्यांकन करने के बाद सोच-समझकर मतदान  करना चाहिए। कांग्रेस की सरकार बनने पर क्षेत्र की जन समस्याओं को हल कराना उनकी  प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण राजस्थान में बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंची है। राजकीय सेवाओं और निजी क्षेत्र दोनों में युवाओं के लिए  एक रणनीति के तहत लगातार रोजगार के अवसर कम किए जा रहे हैं।

शिक्षित युवा बेरोजगारी के कारण अवसाद में है। युवा पीढ़ी के अन्धकारमय भविष्य के कारण वर्तमान सामाजिक ढ़ाचा चरमरा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस की सरकार ने विकास के जो सोपान तय किए थे,उनको परे कर इस सरकार ने युवाओं को दिवास्पन्न दिखाकर येनकेन प्रकारेण सता में बनी हुई है,जिसे सत्ता से बेदखल करना जरूरी है।  पूर्व मंत्री ने कहा कि लूणकरनसर क्षेत्र में बिजली-पानी,सड़क,चिकित्सा जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनी और ना ही इस दिशा में प्रयास हुए। उन्होंने राज्य में कांगे्रस काल में लागू मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना,पशुधन नि:शुल्क दवा योजना,खाद्य सुरक्षा योजना सहित सामाजिक सुरक्षा योजना की पेंशन योजनाओं का तुलनात्मक विवरण दिया और कहा कि उक्त योजनाओं में कमी करके भाजपा सरकार ने गरीब,किसान और असहाय लोगों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने अपने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा ने झूठे वायदों से जनता को ठगा। जनता से झूठे वायदे करके व काल्पनिक सपने दिखाकर उनके साथ दोखा किया  है। भाजपा ने  कोई भी वादा पूरा नहीं किया। नोटबंदी व जीएसटी ने देश की अर्थ व्यवस्था को चैपट कर दिया। नोटबंदी से किसी गरीब को फायदा नहीं हुआ। इस कृत्य से छोटे-छोटे उद्योग-धन्धे बंद हो गए और लोग बेरोजगार हो गए। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों की जानकारी दी और कहा कि सेना की मांग पर संयुक्त शस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए क्षेत्र 56 गांवों  के प्रस्तावित अवाप्ति मुद्दे को ग्रामीणों के सहयोग से इन गांवों को अवाप्त होने से बचाया गया। उन्होंने कहा कि लूणकरनसर,छत्तरगढ़,बीकानेर व पूगल तहसील के 56 गांवों को राहत दिलाई गई थी। सामूहिक प्रयास से हुए इस कार्य की वजह से गांवों की अवाप्ति पर रोक लगी  और 56 गांवों के ग्रामीणों व हजारों पशुधन को राहत मिली। पूर्व मंत्री ने कहा कि लूणकरनसर में उप परिवहन कार्यालय खोलकर स्थानीय स्तर पर ड्राईविंग लाइसेंस बनने लगे। कांग्रेस शासन में लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में शुद्ध पेयजलकी सुविधाएं दी गई। उन्होंने कहा कि नापासर, सुरतसिंहपुरा, मूण्डसर, सींथल, महाजन, शेरपुरा, मेघाना,सुलेरा,भीखनेरा, नोरंगदेसर, कालू, गारबदेसर,खिलेरिया,खोखराना,नाथवाना,जैसा,मेहराना सहित बहुत से गांवों में शुद्ध पेयजल मुहैय्या कराया गया। उन्होंने कहा कि दो दर्जन से अधिक गांवों में वर्ष 2013 में शुद्ध पेयजल के लिए आर.ओ.लगवाए गए। वीरेन्द्र बेनीवाल कहा कि नापासर में कृषि मण्डी स्वीकृत करवाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया था,लेकिन राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के कारण व राजनैतिक इच्छाशक्ति के कमजोर होने की वजह से यह मण्डी पूर्ण विकसित नहीं हो सकी। इसके कारण किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बीकानेर शहर तक जाने में धन और समय दोनों का अपव्यय करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की अनदेखी से ना सिर्फ इस क्षेत्र का विकास का सपना अधूरा रह गया है बल्कि रोजगार के नए अवसरों से भी क्षेत्रवासियों को वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लूणकरनसर में ही पुलिस टेऊनिंग स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के विचाराधीन लाया गया,जो लूणकरनसर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित हो सकता था। लेकिन राज्य में सरकार बदलने के साथ-साथ राजनैतिक अदूरदर्शिता के कारण इसे अन्यत्र स्थापित कर दिया गया।(PB)