बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा की पुन: भारत में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को बनाना है तो सभी को एकजुट होकर के अपने मन मोटा भुला कर के कमल के निशान को जिता कर लोकसभा में भेजना होगा तभी नरेंद्र भाई मोदी की ताकत विश्व भर में और उभरेगी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा की जनता के विश्वास पर मैं आज तक खरा उतरा हूं और भी खरा उतरूंगा

मुझ पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास होता है उस विश्वास पर खरा उतरूंगा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि सभी को अब एकजुट होकर के कमल के निशान को भारी मतों से जीताना है अभी से कार्यकर्ता अपने अपने बुथो पर लग जाए और अधिक से अधिक बूथों पर मतदान कराएं ताकि अधिक से अधिक वोटों से हम हमारे प्रत्याशी को विजय बना सके।

बीकानेर महापौर नारायण चोपड़ा, भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, आसकरण भट्टर, सूरजमल उपाध्याय, भागीरथ मूड, बाबूलाल जैन, सुरेन्द्र भट्टर, पंकज जोशी, सुरेश बिश्नोई, अमित पंचारिया, लक्ष्मीनारायण पंचारिया, नरेंद्र चौहान, देवकिशन चांडक, दिनेश सारस्वत, विजय पूनिया, नंद किशोर सोलंकी,सुरेंद्र सिंह शेखावत रामप्रताप कासनिया सूरजमल उपाध्याय राम दयाल मेघवाल नरेंद्र चौहान पंकज जोशी सहित सेकड़ों कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

cambridge1