बीकानेर। स्व. रामकिशन सियाग की 7 वीं पुण्यतिथि पर आज भीनासर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रामकिशन सियाग फाउण्डेशन (ट्रस्ट) द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साह देखते लायक था। सुबह 8 बजे से ही रक्तदान करने वाले युवाओं की लम्बी कतार लग गई थी जो दोपहर तक अनवरत जारी थी। 12 बजे के बाद 500 यूनिट रक्त संग्रहीत होने के बाद चिकित्सकों की टीम ने रक्त संग्रह करने से इनकार कर दिया। इस अवसर पर 1751 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया मगर रक्तदान केवल 500 लोगों का ही हो सका जिसके कारण कई यूवा मायूस भी हुए। बाकि बचे 1251 लोगों ने संकल्प पत्र भरकर सौपें जिनको आपातकाल में ब्लड बैंक द्वारा कभी भी रक्तदान के लिए बुलाया जा सकता है।
इस रक्तदान शिविर में पहुँचे पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि रक्तदान के प्रति युवाओं का इतना उत्साह पहली बार देखा है। बड़ी तादाद में युवा कतार में खड़े हैं मगर चिकित्सक उनका रक्त लेने में असमर्थ हैं।
कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी ने कहा कि रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि पर हर वर्ष युवाओं में रक्तदान के प्रति भारी उत्साह रहता है जिससे पूरे बीकानेर में रक्तदान के प्रति साकारात्मक जागृति आई है। आज कोई भी व्यक्ति रक्तदान करने से झिझकता नहीं है। इस शिविर में युवाओं में स्व. रामकिशन सियाग को रक्तदान करके श्रद्धांजली देने का जुनुन है।
जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने कहा कि स्व. रामकिशन सियाग को श्रद्धांजली देने का इससे बेहतरीन तरीका कुछ नहीं हो सकता। पिछले 6 वर्षों में हजारों लोगों ने रक्तदान करके कई लोगो की जान बचाई है।
सागर के रामेश्वरानन्द महाराज ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का साधुवाद कर कहा कि लोग अपने जीवन में कई तरह के दान करते हैं मगर रक्तदान से बड़ा कोई दान हो नहीं सकता। रक्तदान करने से किसी मनुष्य को जीवनदान मिलता है। रामकिसन सियाग फाउण्डेशन (ट्रस्ट) द्वारा ऐसे शिविर का आयोजन करके महान पुण्य का काम किया है। बीकानेर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर वर्ष रक्तदान करने वाले इन युवाओं की वजह से ही शिविर सफल होता है। बीकानेर में ऐसे रक्तदान शिविरों की वजह से पी.बी.एम. अस्पताल में आपात स्थिति में रक्त की कमी नहीं रहती।
इस अवसर पर देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यू पुनियां, युथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हनुमान मील, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल गहलोत, शशीकांत शर्मा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, किसान कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश बिश्नोई, उरमूल डेयरी चैयरमैन रेवन्तराम सियाग, एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष सुन्दर बैरड़, सीआईएसएफ डिसी राजवीर कुलहरी, डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल गोदारा, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धर्मचन्द चौधरी, देहात महीला कांग्रेस अध्यक्ष शशीकला राठौड़, शहर महीला कांग्रेस अध्यक्ष सुनिता गौड़, हेमन्त सिंह यादव, आम्बाराम मेघवाल, हरिराम बाना, आम्बाराम मेघवाल, हरिराम बाना, दुर्गासिंह, भंवर गोरखिया, रामपाल महाराज, रविन्द्र कस्वां, करण पुनिया, राकेश कस्वां, मानसिंह तवंर, मदन सियाग, ओमप्रकाश तडऱ्, ख्यालीराम सुथार, अरविन्द मिढ्ढ़ा, सीताराम नायक, जेठाराम सियाग, ललीत तेजस्ी, मनीष पुरोहित, विक्केी चढ्ढ़ा, नितिन वत्सस, मगन महाराज, कौशल दुग्गड़, तोलाराम सियाग, तोलाराम भादू, मोहन पुनिया, हनुमान चौधरी, प्रभुराम गोदारा, गोपीराम कस्वां, बिरबल सियाग, रामगोपाल सियाग, कोलासर सरपंच रामदेव मेघवाल, जेठाराम सियाग, उरमूल डेयरी के पूर्व चैयरमैन हेतराम बिश्नोई, नौरंगदेसर सरपंच रामनिवास कूकणा, जसरासर सरपंच रामस्वरूप् तडऱ्, लालमदेसर सरपंच सहीराम सारण, पूर्व प्रधान भागूराम साहू, कुलदीप बिश्नोई, डॉ. विवेक माचरा, राजपाल कुलहरी, रामनारायण ज्याणी, मुरली गोदारा, श्रवण गोदारा, रामनिवास गोदारा, श्रीराम लेघा, अमित पंवार, आशुराम सारण, चेतन सियाग, लेखराम डेलू, राधेश्याम मेघवाल, मनोज बांगड़वा, रेवंतराम राड़, मूलाराम डूडी, दावा सरपंच इश्वर लोल, पुनम भाम्भू आदि मौजूद रहे।