बीकानेर आज बेटी बचाओ, बेटी पढाओ बीकानेर टीम ने डॉ. मीना आसोपा और राजकुमार पारीक के नेतृत्व में बी.एस.एफ. केम्पस मे भव्य कार्यक्रम करके फौजी भाईयो की कलाई पर राखियां बांधकर फौजी भाईयो की लम्बी उम्र की कामना करके फौजी भाईयो को शुभकामनाएं दी गई।फौजी भाईयो की कलाई पर राखी बांधाकर, तिलक किया गया और सभी भाईयो काा मूंह मीठा करवाया गया। सभी फौजी भाई सुने हाथ पर राखी बंधकार बहुत खुश हुए।

प्रदेश संयोजक डॉ. मीना आसोपा ने सभी फौजी भाईयो की लम्बी उम्र की दुआ की तथा हमारे फौजी भाई घरो से दूर रहकर, जागकर, भूखे प्यासे रहकर भी हमारी रक्षा करते है इसलिए हमारा भी फर्ज है कि फौजी भाईयो की कलाई सूनी ना रहे तथा हमारे फौजी भाई स्वस्थ रहकर दीर्घ आयु हो जाये। फौजी भाई ने भी सभी बेटी बचाओ टीम का आभार व्यक्त किया अस्टिेण्ड कमाण्डर मनोज सिंह का संयोजक राजकुमार पारीक ने माला से स्वागत किया तथा फौजी भाईयो ने इतनी अच्छी व्यवस्था की। राजकुमार पारीक व डा. मीना आसोपा ने सभी अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया ।

इस टीम मे डा. मीना आसोपा, राजकुमार पारीक, विजय कोचर, दिनेश चौहान, शिप्रा पारीक, सुशील यादव, उमा पारीक, ईशा अग्रवाल, रक्षा डोगरा, निर्मला खत्री, रघुनाथसिंह, मुकेश ओझा, गणेश योगी, निलम काकड़ा, रतनी आसोपा, विजय लक्ष्मी, शेखर अरोडा व रितिका शर्मा आदि टीम मे मौजूद हुए।