बीकानेर्र। जगद््गुरू वैष्णवाचार्य पंचम पीठाधीश्वर गोस्वामी वल्लभाचार्यजी महाराज के सान्निध्य में शनिवार को बीकानेर क्षेत्र के वैष्णवाचार्य बिट््ठल नाथजी बृृजांग बाबा के 20वें और बीकानेर में दूसरे जन्मोत्सव पर दाऊजी मंदिर में सुबह व रतन बिहारीजी मंदिर में शाम को विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में वैष्णवजनों ने हिस्सा लिया तथा बृृजांग बाबा को बधाई दी तथा दोनों मंदिरों में विशेष शृृंगार के दर्शन किए।

Mahila Grih Udhog
पुष्टीमार्गी वैष्णव समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में दाऊजी मंदिर में राग भोग दर्शन, मार्कण्डेय पूजा, केसर स्नान व नंद महोत्सव उसके बाद वैष्णव महाप्रसाद का आयोजन ंहुआ। रतन बिहारीजी मंदिर में शाम हिण्डोला एवं नंद महोत्सव हुआ। गणेश पंचांगकर्ता पंडित राजेन्द्र किराडू के नेतृृत्व में 11 वेदपाठी ब्राह्मणों ने मर्कण्डेय ऋषि, हनुमानजी सहित आठ चिरंजीव देवों की वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन करवाया तथा बाबा के लम्बी उम्र, तेजस्वी व यशस्वी जीवन की कामना की। महिलाओं ने बधाई व मंगल गीत गाए ।

Plot Jaipur Road
जगद््गुरू वैष्णवाचार्य पंचम पीठाधीश्वर गहुोस्वामी वल्लभाचार्यजी महाराज, आचार्य देवकी नंदन बाबा व उनकी माताश्री व गुजरात व कामा से आए व स्थानीय बड़़ी संख्या में वैष्णवजनों ने मंगल भावना व्यक्त की। इस अवसर पर भागवतजी का पाठ, अग्नि होत्र का हवन किया गया तथा पंडितों ने वर्षफल का वांचन किया। हवेली संगीत के गीतों के मुखड़ों की भी प्रस्तुतियां दी गई।

garden city bikaner