पुष्कर अनिलसर सबसे कम मतदान हुआ बूथ संख्या 163 में और सबसे ज्यादा मतदान हुआ बूथ संख्या 167 में तीर्थ नगरी पुष्कर में आज छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक मतदान हुआ और आज मतदान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अल सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लग गई तथा मतदान के अंतिम क्षणों तक कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइनें देखने को मिली पुष्कर में आज हुए विधानसभा चुनाव के मतदान में पुष्कर के 11 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ और कुल 13933 में से 9880 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया और इस प्रकार पुष्कर में 70.91% मतदान हुआ
बीएसएफ के जवान ने भाजपा कार्यकर्ता को मारा थप्पड़
राजकीय बालिका स्कूल के बाहर बीएसएफ के जवान ने भाजपा कार्यकर्ता के मारा थप्पड़ भगवा रंग के दुपट्टे को कुत्ते का दुपट्टा कहने पर भाजपा कार्यकर्ता भड़के माहौल हुआ खराब मौके पर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक और भाजपा उम्मीदवार सुरेश सिंह रावत पहुंचे कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर माहौल को शांत किया तो वहीं कुत्ते का दुपट्टा कहने वाले बीएसएफ के जवान को तुरंत प्रभाव से मौके से गाड़ी में बिठा कर रवाना किया मौके पर मौजूद महिलाओं ने भी बीएसएफ के जवान को जमकर सुनाई खरी-खोटी बेमुश्किल से स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने लोगों से बचाकर बीएसएफ के जवान को गाड़ी में बिठाकर मोके से रवाना किया।(PB)