अबोहर।सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दो बटालियन ने पंजाब के अबोहर सेक्टर में पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज छह किलो 400 ग्राम हैरोइन पकड़ी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बीएसएफ के निदेशक एवं प्रवक्ता भास्कर सिंह रावत ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 394 किलो 752 ग्राम हैरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 77 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 10 पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया है। इसके अतिरिक्त 43 मैग्जीन, 25 हथियार, 482 कारतूस, छह पाक मोबाइल फोन, 10 पाक सिम काडर् बरामद किए हैं।

You missed