विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बाड़मेर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सासियों का तला में गुरुवार को विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता वं विचार प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों को विज्ञान दिवस के अवसर पर महान भौतिक विज्ञानी डॉं सी. वी. रमन के जीवन व उनके रमन प्रभाव के बारे में जानकारी दी और कहा कि भारत रत्न डॉ. सी. वी. रमन भारत के महानतम वैज्ञानिक रहे। उनके रमन प्रभाव ने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया और भारतीय प्रतिभा का लोहा मनवाया ।
रमन प्रभाव की खोज पर डॉ. रमन को भौतिक विज्ञान में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया । जहां विचार प्रस्तुतीकरण में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए महान वैज्ञानिक डॉक्टर सी वी रमन के जीवन उनके कृतित्व के बारे में जानकारी दें और अपने विचार रखें शिक्षिका उषा जैन के नेतृत्व में विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।
जिसमें छात्रा हीना बानू, करीना, ममता, अफसाना सहित कई छात्रों ने भाग लिया । इस दौरान संस्था प्रधान पुरूषोतमदास जैन, सुरेश वड़ेरा, मुकेश बोहरा अमन डालूराम सेजू, उषा जैन, श्रीदेवी, सुशिला कन्नौजिया, दीप्ति चैधरी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे ।