बीकानेर मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में सोमवार को होने वाले कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर के पोस्टर का विमोचन शनिवार को ब्रह्म बगीचा में किया गया। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि माइन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप चांदना थे लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चूरा ने की तथा विशिष्ट अतिथि फल सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा,भल्ला फाउंडेशन के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल, सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा, कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार , संस्कृतिकर्मी चन्द्रशेखर जोशी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, जन जीवन कल्याण समिति के महासचिव एम एल व्यास, एडवोकेट बृजगोपाल जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री हनुमान कच्छावा एवं मुरली मनोहर पुरोहित ने ग्यारहवें कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर के पोस्टर का लोकार्पण किया।

shyam_jewellers
इस अवसर पर चांदना एवं चूरा ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े  कार्यक्रमो में स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था द्वारा दस वर्ष तक नियमित रूप से निशुल्क शिविर आयोजित करना महत्वपूर्ण कार्य है । मिढ़ा एवं रंगा ने कहा कि कुसुम देवी डागा की  स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए निशुल्क शिविर आयोजित कर निशुल्क नी केप उपलब्ध कराने के लिए डागा परिवार एवं मुक्ति संस्था धन्यवाद की हकदार है।

कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । शिविर संयोजक तोलाराम पेडीवाल एवं एडवोकेट महेन्द्र जैन ने बताया कि सोमवार, 4 मार्च को सुबह 10:: 30 बजे  आयोजित  होने वाले ग्यारहवें  कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर का उदघाटन राजस्थान सरकार के ऊर्जा, जल, कला संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला बतौर मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजेश चूरा होंगे।