बीकानेर। विधानसभा चुनाव में आज नामांकन के अतिम दिन कचहरी परिसर में मेले सा माहौल रहा। कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों और स्वतंत्र प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। नामांकन के अन्तिम दिन बीकानेर पूर्व विधानसभा और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने वालों का तांता लगा रहा। उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे वहीं कई उम्मीदवार ढोल-नगाड़ों के साथ पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे।
बिहारी लाल के साथ आये कन्हैयालाल…. विधानसभा चुनावों के दौर में लगातार बदलते जा रहे सियासी परिदृश्य में सोमवार को नामांकन दाखिले के अंतिम दिन नोखा में भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल और नोखा पंचायत समिति के प्रदान कन्हैयालाल सियाग समेत भाजपा के नोखा भाजपा के अनेक दिग्गज नेता एकसाथ कदम ताल मिलाते नजर आये। बिहारीलाल ने जब विधिवत रूप से नामांकन दाखिल किया तो कन्हैयालाल समेत तमाम नेता उनके साथ मौजूद रहे। जानकारी में रहे कि पंचायत समिति प्रधान कन्हैयालाल सियाग खुद भाजपा टिकट के दावेदारों में शामिल थे और टिकट नहीं मिलने के कारण उनकी नाराजगी की खबरें लगातार चल रही थी,इसके अलावा नोखा भाजा के अन्य दिग्गज नेताओं के साथ भी बिहारी लाल विश्रोई का तालमेल बिगड़ा होने की खबरें लगातार वायरल हो रही थी। लेकिन सोमवार को बिहारी लाल संग कन्हैयालाल को कदम मिलाते देखकर विरोधी नेताओं के सुरताल बिगड़े हुए नजर आये।