7jan-OM- patrkar candle

हिण्डौन सिटी।राज्य में पत्रकारों की विभिन्न प्रमुख माँगों को लेकर चल रहे जयपुर में प्रेस क्लब के बाहर धरना व अनशन के समर्थन में रविवार शाम छ बजे करौली जिले में हिन्डौन में चौपड़ सर्किल पर पत्रकारों ने कैंडल मार्च कर विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार के हठधर्मिता के खिलाफ नाराजगी जताई। राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष विशाल चतुर्वेदी के नेतृत्व में कई पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया और कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने पिछले चार साल में पत्रकारों की प्रमुख माँगों को पूरा नहीं किया है बल्कि विभिन्न कडे नियम लागू कर मनमर्जी थोप कर पत्रकारो के हितों के साथ कुठाराघात किया है जिससे समस्त राज्य के पत्रकारों में रोष व्याप्त है और जयपुर में भी पत्रकार संगठनो की माँगों को लेकर कई दिनों से धरने पर बैठे हुए है। कैंडल मार्च के दौरान पत्रकार शुभम तिवाड़ी ,राजेश जैन, शेखर सहरिया ,अजय शर्मा चरण सिंह, मुरारी लाल शर्मा, श्याम गुप्ता , दशरथ सिंह ,मुकेश सारस्वत ,कपिल गुप्ता, पुनीत पाठक , सहित कई पत्रकार मौजूद रहे

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n

You missed