– आंतरिक परीक्षाओं के मूल्यांकन के आधार पर अंक देकर जुलाई में परिणाम जारी किए थे….

ओम एक्सप्रेस -अजमेर।
सीबीएसई बारहवीं और दसवीं की पूरक परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है। कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड सुरक्षा उपायों के साथ परीक्षा कराएगा। सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की मुख्य परीक्षा में कम नंबर आने पर विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल किया जाता है। अजमेर रीजन में इस बार बारहवीं में 10 हजार 361 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है। दसवीं में 3 हजार 559 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य माना गया है। बारहवीं के सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा एक ही दिन में होती हैं। दसवीं की विषयवार श्रेणी सुधार/पूरक परीक्षा एक सप्ताह तक चलती है।

– अभिभावकों ने लगाई थी यचिका

कई अभिभावकों ने बीती जून में सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई की मुख्य और पूरक परीक्षाओं को लेकर याचिका लगाई थी। कोर्ट के आदेशानुसार बोर्ड ने बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को तीन आंतरिक परीक्षाओं के मूल्यांकन के आधार पर अंक देकर जुलाई में परिणाम जारी किए थे।

– कराएंगे पूरक परीक्षाएं…

पूरक परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने रुख साफ किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने याचिकाकर्ता को भेजे जवाब में कहा कि बारहवीं के कई विद्यार्थियों को परफॉरमेंस सुधारने के लिए स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा देने का विकल्प दिया गया है। लिहाजा पूरक परीक्षाएं और परफॉरमेंस सुधार परीक्षा कराना जरूरी होंगी। परीक्षाएं नहीं कराई गईं तो दसवीं-बारहवीं के विद्याथियों के लिए नुकसानदायक साबित होगा।

-डिप्लोमा कोर्स में लीजिए एडमिशन,10 अगस्त से ऑनलाइन फॉर्म

अजमेर. राज्य के सरकारी और निजी पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। तकनीकी शिक्षा विभाग ने केंद्रीय प्रवेश पद्धति से प्रवेश के तहत 10 अगस्त से विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म और विकल्प पत्र भर सकेंगे।

प्रदेश में 43 सरकारी और 108 निजी और निजी पॉलेटेक्निक कॉलेज संचालित हैं। इनमें इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की करीब 40 हजार से ज्यादा सीट हैं। सरकारी कॉलेज में करीब 5 हजार और निजी कॉलेज में 35 हजार सीट हैं। विभिन्न कॉलेज के पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं।

– यूट्यूब👇
https://www.youtube.com/channel/UCf7k-f_hgCk-RptEYBcov4g

– वेबसाइट👇
https://rajsvs.weebly.com/