बीकानेर। चल मुसाफिर तेरी मंजिल दूर है तो क्या हुआ’ गीत की पंक्तियों को गायक रतनदीप बिस्सा के स्वर से जयपुर रोड स्थित वृन्दावन एन्क्लेव के अपना घर आश्रम में संगीतमय शाम में प्रस्तुति दी गई। माँ शारदे कला संस्थान के तत्वावधान में वृद्धजनों के लिए आयोजित इस संगीतमय शाम में ‘तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा’ गायिका संगीता दम्माणी ने स्वर दिए।
संगीत संध्या में सोनू जोशी, संगीता दम्माणी, सनवर ने गीतों की प्रस्तुति दी तथा मंच संचालन रोहित बोड़ा ने किया। इस अवसर पर रामदेव अग्रवाल, सतीश कपूर, धर्मेन्द्र सोनी, अरुण जैन, ज्ञान सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
जब झूम उठे वृद्ध- गायक योगेन्द्र जांगिड़ द्वारा जब ‘छुप गए सारे नजारे’ गीत की प्रस्तुति दी गई तो माहौल संगीतमय हो गया और उपस्थित वृद्धजनों ने आनन्द लेते हुए गीत पर थिरकना शुरू कर दिया। संस्थान के कोषाध्यक्ष सुशील कुमार दम्माणी ने बताया कि संगीत संध्या का मुख्य उद्देश्य यही था कि वृद्धजनों के भी जीवन में खुशी का संचार हो। संस्था द्वारा सभी वृद्धजनों को अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।