‘रंगीला फाउण्डेशन’ द्वारा तुलसी वितरण एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित
बीकानेर। खेल लेखक एवं समीक्षक स्वर्गीय झंवर लाल व्यास ‘रंगीलाÓ की जयंती पर शुक्रवार को रंगीला फाउण्डेशन द्वारा लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में तुलसी के पौधे वितरित किए गए तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी दुर्गाशंकर आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ लोकतंत्र के महोत्सव में भागीदारी के लिए हस्ताक्षर अभियान में भागीदारी निभाई। वैद्य किशन आसोपा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य तथा एलआइसी के सेवानिवृत अधिकारी हेमाराम जोशी ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। अतिथियों ने रंगीला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा।
उन्होंने तुलसी लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति से मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी का आह्वान किया। वैद्य किशन आसोपा ने कहा कि तुलसी में अनेक औषधीय गुण विद्यमान हैं। जिस घर में तुलसी के पौधे होते हैं, वह परिवार अनेक रोगों से दूर रहता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आचार्य ने कहा कि तुलसी के पौधों के साथ आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करना अनुकरणीय है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार के उपयोग का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि ‘रंगीलाÓ ने खेल लेखन को नए आयाम दिए। उनकी स्मृति में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। हेमाराम जोशी ने कहा कि धामिक दृष्टिकोण से तुलसी का महत्त्व है। इसी प्रकार लोकतंत्र में मतदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने इस अधिकार का उपयोग करना चाहिए।
इससे पहले फाउण्डेशन अध्यक्ष एडवोकेट बसंत आचार्य ने संस्था की अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी के सदस्य गोपाल जोशी ने मतदान के महत्त्व तथा वीवीपेट के बारे में जानकारी दी। एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 13 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हिम्मत पुरोहित ने आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर अनिरूद्ध आचार्य, मोहित व्यास, विनीत व्यास सहित अन्य संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।(PB)