बीकानेर। मेहनत व समर्पण भाव से यदि किसी कार्य को किया जाए तो कोई भी कार्य असंभव नही है। उक्त विचार शनिवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने फ्ली नाइट मार्केट प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर कहे। प्रदर्शनी की संचालिका ज्योति सुखानी ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व सुन्दरलाल सुखानी ने किया।
संचालिका ज्योति ने बताया कि रवीन्द्र रंगमंच के सामने कैफ इन्द्रा में शाम चार बजे से रात्रि बारह बजे तक लगने वाली इस प्रदर्शनी में हैंड मेड ज्वैलरी, खिलौने, साड़ीज आदि सभी तरह के गिफ्ट्स आइटम उपलब्ध हैं। सुखानी ने बताया कि इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इसमें करीब 25 उन महिलाओं ने स्टॉल्स लगाई हैं जो स्वयं घर में उत्पाद तैयार करती हैं और विक्रय करती हैं।
प्रदर्शनी में खाने-पीने व बच्चों के लिए अन्य फास्ट फूड्स आदि की पूर्ण सुविधा है। इस अवसर पर भाजयुमो जिला देहात मंत्री पवन महनोत, तुलसीराम जाजड़ा, शुभकुमार गट्टाणी, सौरभ सुखानी, कुनाल मिलवानी, लब्धि सुखानी आदि उपस्थित रहे।