बीकानेर। जरूरतमंद को घर मिले इसी लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बीकानेर में नगर विकास न्यास द्वारा 1064 फ्लेट्स का निर्माण किया जा रहा है। उक्त फ्लेट्स की लॉटरी शनिवार को रवीन्द्र रंगमंच में जिला कलक्टर एन.के. गुप्ता, विधायक सिद्धि कुमारी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव की उपस्थिति में निकाली गई।
न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि 2617 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन्हें लॉटरी द्वारा आवास आवंटित किये गए। जैसे-जैसे लॉटरी द्वारा नामों की घोषणा होती रही वैसे वैसे आवेदकों के चेहरे खिलते नजर आए और खुशी का माहौल रहा। न्यास सचिव यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के आवंटित फ्लैटों में ईडब्लूएस फ्लैटों की लॉटरी प्रक्रिया तो पूरी कर ली गई लेकिन आदर्श आचार संहित की घोषणा हो जाने के कारण एलआईजी फ्लैट की लॉटरी तुरन्त स्थगित कर दी गई जो चुनाव आयोग के आदेशानुसार बाद में निकाली जायेगी।
सचिव ने बताया कि फ्लेट्स का निर्माण कार्य जारी है जो लगभग ढाई साल में पूरा हो जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान न्यास ओमप्रकाश गोदारा, अशोक चौहान, भव्यदीप, भैरूरतन किराड़ू, राजेश व्यास तथा सुरेश लोहिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने पारदर्शी तरीके से लॉटरी निकालने पर प्रशंसा जाहिर की। कार्यक्रम का संचालन ज्योति रंगा ने किया।(PB)