बीकानेर। नगर विकास न्यास की प्राथमिकता रहती है कि शहर में चहुंओर विकास कार्य होते रहें। सड़क, नाली व रोड लाइट सम्बन्धी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करके ही जनता के हित कार्य हो सकते हैं। यह बात मंगलवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने वार्ड ५१ में सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य के बाद लोकार्पण अवसर पर कहे। लोकार्पण अवसर पर पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि न्यास अपना कार्य जिम्मेदारी से कर रहा है साथ ही क्षेत्रवासियों को भी जागरूक रह कर स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति सक्रिय रहना होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी ने भी क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए शहर में विकास के साथ-साथ सौन्दर्यकरण के कार्यों की जानकारी दी।
नगर विकास न्यास सचिव आर.के. जायसवाल ने बताया कि 6 स्थानों पर न्यास द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिनमें सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण, पुन: डामरीकरण तथा पार्कों की मरम्मत व पार्कों की दीवारों का निर्माण कार्य करवाया जाना प्रमुख रहा। वार्ड नं. 51 के पार्षद पंकज गहलोत ने बताया कि मारुति वर्कशॉप से खैरपुर भवन तक डामर सड़क एवं राजविलास कॉलोनी की गलियों में सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण के 16.44 लाख रुपए के कार्य करवाए गए। वहीं पांडे गली, रामदेव मंदिर के पास, ललित सोलंकी के घर के पास, अलख सागर कुए के पास, कृष्ण मंदिर के समीप, रिखब मेडिकल के सामने लगभग 16.44 लाख की लागत से डामर सड़क एवं सीसी ब्लॉक निर्माण के कार्यों का लोकार्पण किया गया। पार्षद पंकज गहलोत ने बताया कि लोकार्पण अवसर पर सोनू सचदेवा, मोहम्मद ताहिर, राजेन्द्र शर्मा, अजय राजपूत, सोनू तनेजा, दिनेश खत्री, रवि पारीक, अंकुर नागपाल, विक्की गहलोत, कैलाश गेदर, प्रणव भोजक, कुलदीप यादव, तोलाराम जोशी, विशाल गोलछा, मनोज पडि़हार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
वार्ड 45 के पार्षद प्रतिनिधि मधुसूदन शर्मा ने बताया कि करणी नगर बी ब्लॉक में 17.17 लाख रुपए की लागत से पुन: डामरीकरण कार्य किया गया। वहीं समतानगर में 16 लाख की लागत से पार्क की चारीदिवारी, पेच मरम्मत कार्य किया गया तथा समता नगर के ही एक अन्य पार्क की मरम्मत का कार्य सात लाख रुपए की लागत से करवाया गया। इसी तरह गांधी कॉलोनी में तीन लाख रुपए की लागत से पार्क की दीवारों के रंग-रोगन व मरम्मत का कार्य करवाया गया। पार्षद नीलम जांगिड़ ने बताया कि लोकार्पण अवसर पर ओम राजपुरोहित, नवीन पारीक, रमेश पारीक, रमेश सेठिया, रविन्द्र राव, राकेश शर्मा, दीपक बंसल, श्याम अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल, लालचन्द भाटी, प्रवीण पारीक, लखविन्द्र धारीवाल, कैलाश बापेऊ, विनोद करोल, मनोज बंसल, सुरेन्द्रपाल शर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।