जयपुर। मीरा मार्ग, बनी पार्क स्थित गोडशिप अकडेमी का एनुयल डे सेलिब्रेशन रवीन्द्र मंच के सभागार में आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव विधि विभाग राजस्थान सरकार श्री महावीर प्रसाद जी शर्मा की गरिमामयी उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ । गोडशिप एकडेमी की संचालिका डॉ संगीता जी ने मुख्य अतिथि व अभिभावकों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया तथा इस अवसर पर विद्यालय की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
कार्यक्रम का आगाज गोडशिप एकडेमी के विद्यार्थियों द्वारा सनातन परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए गायत्री मंत्र की धुन पर शास्त्रीय नृत्य करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया गया
इस वर्ष कार्यक्रम थीम ” नवरस” पर आधारित थी और इसी पर आधारित हास्य रस को सर्वप्रथम प्रदर्शित करते हुए पी जी के स्टूडेंट्स ने “बुद्धू सा मन, गलती से मिस्टेक और अंडे का फंडा गानों पर मनमोहक व हास्य से सराबोर प्रस्तुति से उपस्थित आगंतुकों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में सभी नौ रसों का परिचय एक नाटकीय प्रस्तुति देकर किया गया , जो अतिथिगन व अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा ।
कार्यक्रम मे जहां अद्भुत रस को नन्हें मुन्हें बच्चों ने आवारा भवरे हौले हौले गायें गीत क माध्यम से प्रदर्शित किया वहीं वात्सल्य रस को “तू कितनी अच्छी है ओ माँ” और मेरी प्यारी अम्मी पर प्रस्तुति देकर भाव विभोर कर दिया । इसी क्रम मे वीर रस की प्रस्तुति नें जहां झाँसी की रानी का समरण करवाया वहीं अग्रिम भयानक रस की प्रस्तुति बेहद रोमांचकारी रही । कार्यक्रम क उत्तरार्थ मे प्राइमरी कक्षा के स्टूडेंट्स नें रौद्र रस पर तांडव नृत्य प्रस्तुत किया एवम भक्ति रस पर “गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो ” व ” कुन फाया कुन” की अविस्मरनीय प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम मे गोडशिप एकडेमी के प्रे प्राइमरी व प्राइमरी के 300 से अधिक विध्यार्थियों ने मनमोहक प्रसतीति व रचनात्मक संदेश से उपस्थित अतिथि महानुभाव व अभिभावकों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम का समापन भारत की सांस्कृतिक परंपरा को गौरवान्वित करते हुए राष्ट्रीय गान के साथ किया गया तत्पश्चात गोडशिप एकडेमी की डाइरेक्टर डॉ, संगीता भोवल द्वारा मुख्य अतिथि श्री महावीर प्रसाद शर्मा मुख्य सचिव तथा अभिभावकगन का आभार व्यक्त किया व कृतज्ञता ज्ञपित की गयी।