बीकानेर  ” मनुष्य होने के नाते हमारा उत्तरदायित्व बनता है कि हमारा हर कार्य स्वच्छता को बढ़ावा देने वाला होना चाहिए, क्योंकि स्वच्छता तो मनुष्य का प्रमुख जीवन-मूल्य है ये उद्बोधन जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा 16 से 31 जुलाई, 2019 तक आयोजित किए जाने वाले ‘स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित स्वच्छता मैराथन एवं जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य उद्बोधन के तहत व्यक्त किए। इस अवसर पर सम्मानीया मंजु नैण गोदारा द्वारा संस्थान द्वारा आयोजित स्वच्छता मैराथन को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया।


संभागियों को संबोधित करते हुए मंजू नैण ने कहा कि महिला शक्ति अपने आप में हर कार्य के लिए सिद्धहस्त है। इसलिए उसे अपने घर-परिवार और गली-मौहल्ले तक स्वच्छता के संस्कार प्रवाहित करने चाहिए। इसके साथ ही मंजू नैण ने कहा कि हुनर मंद व्यक्ति कभी बेरोजगार नहीं रहता। इसलिए महिला शक्ति अपने हुनर को जिला उद्योग केन्द्र की विभिन्न ऋण योजनाओं, रोजगार-स्वरोजगार मेलों, बिक्री मेलों आदि से जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनें।  इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष अविनाश भार्गव ने कहा कि स्वच्छता की बात एवं स्वच्छता कार्य को हमें अपने घर से ही शुरू करना होगा। जब हम इसके लिए स्वयं तैयार होंगे तो हमारे व्यवहार को देखकर दूसरों की सोच भी बदलेगी।

gyan vidhi PG college
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रामलाल सोनी ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के माध्यम से संस्थान द्वारा स्वच्छता के संदेश और संकल्प के प्रति आमजन को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय द्वारा स्वच्छता पखवाड़े की अब तक की प्रगति और आगामी कार्य-गतिविधियों की जानकारी दी गई।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित आज के कार्यक्रम में संस्थान परिवार के लक्ष्मीनारायण चूरा, तलत रियाज, उमाशंकर आचार्य, राजकुमार शर्मा, श्रीमोहन आचार्य, विष्णुदत्त मारू सहित संदर्भ व्यक्तियों में से सुरजमुखी खडग़ावत, वहिदा खातून, खुश्बू सोलंकी, महिमा गहलोत, सुधा कंवर, मीनाक्षी चैधरी, एवं प्रशिक्षुओं की सक्रिय सहभागिता रही। अंत में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश सुथार द्वारा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

garden city bikaner