न्यास अध्यक्ष रांका ने लक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क का किया निरीक्षण

15feb2018-STATION-ranka-1

बीकानेर। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने लक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क का निरीक्षण कर उसकी मरम्मत व बंद पड़े फव्वारे को शुरू करने के निर्देश दिए। न्यास सचिव आर.के. जायसवाल ने बताया कि गुरुवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर का निरीक्षण किया गया तथा फुटपाथ की मरम्मत, रैलिंग को कलर करने के साथ ही बंद पड़े फव्वारे को भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Image 2018-02-09 at 2.50.58 PM

सचिव जायसवाल ने बताया कि एक-दो दिन में कार्य शुरू हो जाएगा। इसी शृंखला में बोथरा कॉम्पलेक्स के सामने नाले की समस्या की भी शिकायत मिलने पर वहां का निरीक्षण किया गया। बोथरा कॉम्पलेक्स के सामने रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर नाला चौड़ा होने की वजह से यातायात आवागमन बाधित होता है साथ ही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। इस नाले को कवर करके तथा गोलाई देकर इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

kishan sweets