बीकानेर। पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए अशोक गहलोत के तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री, सचिन पायलट के उपमुख्यमंत्री बनने पर बीकानेर में कांग्रेस नेताओं ने खुशी का इजहार किया है। शहर कांग्रेस के महासचिव चंद्रप्रकाश गहलोत के नेतृत्व में अम्बेडकर सर्किल-पीबीएम अस्पताल रोड़ पर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर मिठाईयां बांटी और जमकर आतिशबाजी की।
कार्यक्रम में गहलोत के अलावा कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव किशन जोशी, विजय कुमार भाटी, हसन अली गौरी, राकेश गहलोत, लियाकत अली, बद्री गहलोत, चोखूराम, हिमांशू, विजय साहू, इमरान अली, अभिषेक गहलोत, शिवेंद्र नागल, चंद्रेश शर्मा, मोनू, मारु, महेंद्र पडि़हार, राहुल चौपड़ा, नितिन सोलंकी, प्रज्जवल गहलोत, अभिमन्यू भारद्वाज, रणजीत नांगल, अजित सिंह, यशवंत, शंकर मेघवाल, गजेंद्र नायक, विनोद सोनी, मुरली सुथार शामिल थे। गहलोत ने यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए तीसरी बार अशोक गहलोत के सीएम बनने से राजस्थान विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।(PB)