फलौदी । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को जैसलमेर जिले के तनोट पहुंची जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ़ हॉनर दिया गया । जिसके तुरंत बाद वह मंदिर परिसर पहुंची और आरती कर यज्ञ में शामिल हुई। इस अवसर पर फलौदी के आचार्य महेंद्र पुरोहित के आचार्यत्व में पुजारी पूजा करवाएंगे और पाठ करेंगे। फलौदी के पुजारियों के साथ जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और पोकरण से आने वाले पुजारी भी पाठ में शामिल होंगे। फलौदी से सात और अन्य जगहों से 14 पुजारी तनोट पहुंचेंगे। इस प्रकार 21 पुजारी पाठ करेंगे। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर फलौदी के पुजारियों को पूजा पाठ के लिए आमंत्रित किया है। इस मौके पर सभी बाधाएं हरने वाले दुर्गा सप्तशति के पाठ करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 7 अक्टूबर को जैसलमेर रहे हैं। यहां वे चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे।
जवानों का करेंगी हौसला अफजाई, सीमा पर बिताएंगी रात
मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम यहाँ तनोट में ही करेंगी । राजे के साथ डी.जी.पी. मनोज भट, गुलाब कटारिया, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे ।