बीकानेर। अग्रवाल समाज चेतना समिति, नई शिवबाड़ी रोड़, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर द्वारा लालेश्वर महादेव शिवबाड़ी मठाधीश परम श्रद्धेय संवित सोमगिरी जी महाराज के कर-कमलों द्वारा जीवन की अन्तिम यात्रा हेतु पार्थिक देह को मुक्ति धाम तक ले जाने हेतु ”मोक्ष रथ’ पर स्वास्तिक अंकित कर व वाहन में बैठकर लोकार्पण किया। सोमगिरी जी के उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने मोक्ष, आत्मा कर्म आदि का विस्तार से प्रवचन दिये और अग्रवाल समाज द्वारा सामाजिक सरोकारों से सम्बन्धित कार्यो की सराहना की। समिति अध्यक्ष सुशील बंसल ने समिति गतिविधियों की जानकारी दी व आगन्तुकों का अभिनन्दन किया।
सोमगिरी जी का सुभाष मित्तल, सुनील मित्तल, नरेश मित्तल, कैलाश गोयल, गौरीशंकर जी, डॉ. ओ. पी. गोयल, तोलाराम जी लाट, सन्तोष गुप्ता, मनमोहन जी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सोमगिरी जी द्वारा भामाशाह रामावतार, स्नेहीलाल व रघुवीर का आभार व्यक्त किया व सम्मान प्रदान किया।