नोखा। सेवा में किया गया खर्च कभी व्यर्थ नहीं जाता और समाज सेवा हेतु की गई आर्थिक सहायता निश्चित ही समाज को समृद्धि की ओर अग्रसर करती है। यह बात युवा समाजसेवी शंकर कुलरिया ने जांगिड़ समाज के गंगाराम प्याऊ भंवाद में 1 लाख 51 हजार रुपए का चैक सौंपने के दौरान कही। कुलरिया ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज की मानसिक प्रगति का सूचक है। हर व्यक्ति की समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी होती है, जिसे समय रहते अवश्य पूरा करना चाहिए।
कुलरिया परिवार के कुनाल जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पूर्व जांगिड़ समाज के सामूहिक विवाह समारोह के दौरान गौसेवी पद्माराम कुलरिया द्वारा सहयोग राशि देने की घोषणा की गई थी जिसका चैक शनिवार को समाज बन्धुओं को सौंपा गया। जांगिड़ समाज के लोगों ने शंकर कुलरिया का साफा व माला पहना कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अमित सुथार, श्रवण सुथार, रमेशचंद सुथार, प्रकाश सुथार, राजेश सुथार, राजकुमार सुथार तथा गंगाराम सुथार सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।