18 मार्च को 10 जोड़े बंधेंगे वैवाहिक बंधन में, कुम्हार महासभा की पहल पर समाज में प्रसन्नता
बीकानेर (पवन भोजक)। दिखावे और चकाचौंध से दूर होकर विवाह समारोह आयोजित किए जाने चाहिए। धनी परिवारों को चाहिए कि वे असक्षम परिवारों की सहायता करे और विवाह समारोहों में व्यर्थ पैसा उड़ाने की नहीं बल्कि आदर्श व शालीन विवाह व्यवस्था की होड करें। उक्त विचार कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष रामलाल लखेसर ने कुम्हार समाज के प्रथम सामूहिक विवाह समारोह की बैठक में कहे। जिलाध्यक्ष लखेसर ने बताया कि बीकानेर संभाग में कुम्हार समाज का यह पहला सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होने जा रहा है। 18 मार्च को घड़सीसर रोड स्थित कच्छावा फार्म हाउस में वैवाहिक समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह है व्यवस्था
श्री कुम्हार महासभा के मंत्री बद्री जाजपरा ने बताया कि वधू पक्ष से 1100 रुपए तथा वर पक्ष से 2100 रुपए रजिस्ट्रेशन के तौर पर जमा करवाए जा रहे हैं। बारात स्वागत, प्रीतिभोज, कंवर कलेवा, पीठी, पाणिग्रहण संस्कार, विदाई समारोह तथा सभी वैवाहिक मंगल कार्य महासभा द्वारा ही सम्पन्न करवाए जाएंगे। साथ ही 10 वस्तुएं जो घरेलू उपयोग हेतु उपहार स्वरूप भी दी जाएगी। सामूहिक विवाह कच्छावा फार्म हाउस है तथा बारात आवास स्थल जैन भवन है।
हजारों होंगे एकत्रित
महासभा के जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गेधर ने बताया कि दो दिवसीय वैवाहिक समारोह में बीकानेर संभाग व अन्य शहरों से करीब 10 से 12 हजार सामाजिक बंधु एकत्रित होने की संभावना है। गेधर ने बताया कि 10 जोड़ों का विवाह संस्कार सम्पन्न होगा जिनमें मुख्यत: वर-वधू पक्ष बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, श्री कोलायत, छत्तरगढ़, नोखा, रतनगढ़ से हैं। श्री कुम्हार महासभा जिला कार्यकारिणी, पूर्व विधानसभा क्षेत्र कार्यकारिणी, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र कार्यकारिणी, लूणकरणसर जिला कार्यकारिणी, वार्ड नं. 1, 2, 3, 20, 22, 23, 58 तथा 59 नम्बर वार्ड की कार्यकारिणी व कुम्हार समाज की समस्त संस्थाओं ने कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी इस समारोह में सहभागिता निभा रहे हैं।