रोहतक । (हर्षित सैनी) आज स्थानीय अंबेडकर चौंक स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्त्ताओं की एक विशेष बैठक जिला प्रभारी राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया कि नगर निगम व परिषद् के सभी चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाए जाएं। इसके लिए सभी के हस्ताक्षर युक्त पत्र पार्टी के राष्ट्रीय राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर को भेजी गई। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक टिकट प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रभारी को अपने आवेदन जमा करवाएं व दर्जनों पार्षद का चुनाव लडऩे के अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन जमा करवा कर कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडऩे की इच्छा व्यक्त की। प्रस्ताव पास करने वालों में संजय परमार, युवा नेता सत्यवान दहिया, नरेन्द्र कौशिक, एडवोकेट रमेश खुराना, बिमल मिनोचा, सूरज रसवंत, जोगेन्द्र सोहते, महेश शर्मा, महेन्द्र बागड़ी, संतोष भारद्वाज, गीता गोयल, सुनील शर्मा, पंकज कपूर, कमलेश चहल, परमजीत पम्मी, अनिल लाठ, सत्यवान कौशिक, धर्मबीर कलसन, धर्मदेव प्रजापति, मंजीत मोखरा, धर्मपाल कौशिक, सुरेन्द्र पहलवान, अनूप कटारिया, संदीप कटारिया, नवीन मेहरा, मंजीत मोखरा, रामफल लांग्यान, रविन्द्र गहलावत, गुलशन खुराना, रमेश घणघस, जसबीर, अनिल गोयल, पारस चौहान, शिवम मग्गू, मनोज नांदल, चरणजीत शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
मिसेज इंटरनेशनल के कड़े मुकाबले में ज्योति बेदी अंतिम 6 में
रोहतक। दुबई के अटलांटिस पाम रिर्सोट में चल रही एएफटी मिसेज इंटरनेशनल चैंपियनशिप में रोहतक की ज्योति बेदी ने आज अंतिम 6 में जगह बना ली है। आज वहां 10 फायनलिस्ट में बाहरी गतिविधियां, लोकप्रियता व सामाजिकता के कड़े मुकाबले हुए। इसके अलावा डेजर्ट सफारी फोटोशूट भी हुआ। जिसमें ज्योति बेदी ने बढ़त बनाते हुए अंतिम 6 में स्थान हासिल कर लिया है। इस खुशखबरी पर उनके पति सुमित बेदी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ज्योति अपनी मेहनत से मिसेज इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम करेगी। ज्योति की इस उपलब्धि से उनके परिवार में हर्ष की लहर है।
व्हॉट्स एप ग्रुप में अभद्र वीडियो डालने की शिकायत पुलिस को दी
रोहतक। व्हॉट्सएप ग्रुप में अभद्र वीडियो डालने के मामले में गांव बोहर निवासी व भाजपा नेत्री मिनाक्षी नांदल ने थाना अर्बन एस्टेट पुलिस को शिकायत दी है। एसएचओ के नाम दी गई शिकायत में उन्होंने कहा कि आज प्रात: उनके फोन पर एक संगठन ग्रुप में दो अभद्र वीडियोज डाली। जिस नंबर से ये वीडियो डाली गई है उनका नंबर 9812627189 है। मिनाक्षी ने बताया कि वह इस ग्रुप के संचालक व इस नंबर को नहीं पहचानती हैं और एक महिला होने के नाते इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है और वे आहत हैं। उन्होंने बताया कि इस ग्रुप में और भी महिलाएं जुड़ी हुई हैं तथा यह महिलाओं के सम्मान की बात है। इसलिए इस ग्रुप संचालक व वीडियो डालने वाले के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाये। जिससे भविष्य में कोई इस प्रकार का दुस्साहस न कर सके।
प्रदेश व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन आज
रोहतक। ऑनलाइन कारोबार के विरोध में हरियाणा उद्योग व्यापार हित मंडल द्वारा कल दिनांक 25 नवम्बर को दोपहर 2 बजे स्थानीय दिल्ली बाईपास स्थित सर्किट हाउस में प्रदेश व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसके मुख्य अतिथि सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व मनीष ग्रोवर होंगे। यह जानकारी देते हुए मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भाटिया ने बताया कि इस प्रतिनिधि सम्मेलन में एकल बिंदु जीएसटी का समर्थन किया जाएगा, आढ़त पर मंडी शुल्क समाप्त करवाने व व्यापारियों की अन्य समस्याओं पर गहन विचार-मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद व ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक गुप्ता करेंगे जबकि राष्ट्रीय महामंत्री वी.के. बंसल विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
गीता गोयल बनी हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव
रोहतक। स्थानीय काठ मंडी निवासी गीता गोयल को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। गत दिवस रोहतक दौरे के दौरान गीता गोयल को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने आशा व्यक्त की कि गीता गोयल की नियुक्ति से कांग्रेस पार्टी और अधिक मजबूत होगी। गीता गोयल प्रदेश की महिलाओं को एकजुट करके कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगी। गीता गोयल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उस पर खरा उतरेंगी तथा प्रदेश की महिलाओं को एकजुट कर सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करेंगी। अपनी नियुक्ति पर गीता गोयल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुमित्रा देव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर व महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर गीता गोयल ने डॉ. अशोक तंवर से वार्ड नं. 16 से पार्षद के लिए टिकट देने की भी मांग की।
भीम भारत गैस एजेंसी ने किया एलपीजी पंचायत का आयोजन
रोहतक। भीम भारत गैस एजेंसी, जींद चौक रोहतक के द्वारा आज को एलपीजी पंचायत का आयोजन गांव भगवतीपुर में किया गया। एजेंसी संचालक डॉक्टर रेणू सभरवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एलपीजी पंचायतों का आयोजन देश भर में आज किया जा रहा है। इसी कड़ी में एजेंसी द्वारा यह आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य एलपीजी गैस को हर घर में पहुंचाना है व गैस इस्तेमाल करने में सुरक्षा उपायों के बारे में बताना है। गैस के प्रयोग से महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिलेगा, जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा। पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। डॉक्टर रेनू सभरवाल ने आगे बताया कि सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में करोड़ों गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो कि महिलाओं के लिए वरदान है। इस पंचायत में भीम भारत गैस एजेंसी द्वारा 37 महिलाओं को विस्तारित उज्वला योजना के तहत मुफत गैस कनेक्शन बांटे गए। इस मौके पर राजरानी शर्मा समाज सेविका ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस आयोजन में गांव के मौजिज लोगों वह महिलाओं ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया।
हमें अपनी मानसिकता व सोच में बदलाव करना होगा-प्रेम लता
रोहतक। उचाना की विधायक प्रेमलता ने कहा है कि दीनबंधु सर छोटूराम के प्रति आम लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है। श्रीमती प्रेमलता आज दीनबंधु सर चौ. छोटूराम जयंती समारोह, सांपला में मीडिया से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध के सम्बंध में उन्होंने कहा कि पहले हमें अपनी मानसिकता व सोच में बदलाव करना होगा। उन्होंने इस मौके पर हवन यज्ञ में आहूति डाली और पेटिंग प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. मनोज मलिक, सुधीर फौगाट, चांद सिंह फौगाट, राज सिंह नांदल, बलराज कौशिक, राज सिंह हुड्डा, राममेहर मलिक व राधेश्याम सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
डीसी ने समापन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
रोहतक। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के समापन समारोह की तैयारियों का आज जिला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने पुराना आईटीआई ग्राउंड पंहुच कर जायजा लिया। उन्होंने मुख्य मंच से लेकर पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। डॉ. गर्ग ने बच्चों के लिए लगाए गए झूलों व मंनोरजन के इसरे प्वांइंटों का भी निरीक्षण कर निर्देश दिए। उपायुक्त के साथ नगराधीश महेंद्रपाल व पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। राज्यस्तरीय बाल महोत्सव मेले के तीसरे दिन हजारों नन्हे मुन्नों ने झूलों पर जमकर मस्ती की। बच्चों के उत्साह से मेले को चार चांद लग गए। बच्चों की किलकारियों से बाल महोत्सव के माहौल में रंग भर दिया। बाल महोत्सव मेले में सुबह से ही बच्चों का पहुंचना शुरू हो गया था। बच्चों के उत्साह, ऊर्जा और मेले में पहुंचने की खुशी बच्चों के चेहरों से झलक रही थी। झूले झूलने के बाद बच्चों ने जादू का खेल, भूत बंगला, घुड़सवारी, कठपुतली के नृत्य का आनन्द लिया। राज्यस्तरीय बाल महोत्सव मेले के तीसरे दिन का विधिवत शुभारंभ ज्योति बैंदा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व विशिष्ठ अतिथि महंत बालक नाथ योगी मठाधीश गद्दी अस्थल बोहर मठ ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। विभिन्न वेशभूषाओं में सजे-सँवरे बच्चों ने हरियाणवी, पंजाबी, हिंदी गांनो पर अपनी प्रस्तुतियां दे दर्शकों का दिल जीत लिया।
मुख्यातिथि ज्योति बैंदा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों की अलग-अलग प्रस्तुतियों के माध्यम से लघु भारत का प्रस्तुतिकरण बेहद सराहनीय रहा। बच्चे देश के कर्णधार हैं और हमारे देश के युवा किसी भी क्षेत्र में अन्य देश के युवाओं से पीछे नहीं बल्कि अग्रणी हैं।
बैंदा ने राज्यस्तरीय बाल महोत्सव मेले के सफल आयोजन के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद व मानद महासचिव कृष्ण ढुल के प्रयासों की सराहनी की।
मेले में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुँचे महंत बालक नाथ ने कहा कि कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने दर्शाया कि हम अपनी संस्कृति और संस्कारों को भूले नहीं है। बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। इसके लिए परिषद बधाई की पात्र है। महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि मेले तो बहुत लगते हैं और उन्होंने देखे हैं लेकिन ऐसा मेला नहीं देखा, जहां बच्चों को विभिन्न तरह के झूले, खेल, उपहार, खाने का सामान सब कुछ निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।
मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने मुख्यातिथि ज्योति बैंदा व विशिष्ठ अतिथि महंत बालक नाथ योगी का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्यस्तरीय बाल मेला ऐतिहासिकता की ओर अग्रसर है। बच्चों के चेहरों की मुस्कान ने बाल महोत्सव मेले के उद्देश्य को सार्थक किया है। उन्होंने कहा कि बाल मेले का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आयोजित होगा। जिसमें हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे। कृष्ण ढुल ने कहा कि इस अवसर पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को महामहिम राज्यपाल के हाथों से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में कई विशिष्ठ हस्तियां विराजमान रहेंगी व राज्य स्तरीय बाल महोत्सव समापन समारोह में हजारों बच्चों के साथ हजारों लोग शिरकत करेंगे। इस अवसर पर चेयरमैन रमेश बल्हारा व अन्य विशिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
मेले में पहुंच दिखी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान
बाल महोत्सव मेले में पहुंचे हजारों बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। बच्चों ने बाल महोत्सव में लगे झूलों पर जमकर मस्ती की। कई तरह के झूलों पर बच्चों की खासी भीड़ दिखी और बच्चों ने झूलों के साथ-साथ जादू का खेल, कठपुतली का खेल, भूत बंगला, जम्पिंग, मिकी माउस व मेले में लगाई गई प्रदर्शनियों को देख उत्साहित नजर आए। मेले में बच्चों के लिए खाने का सामान बूढ़ी के बाल, पॉपकॉर्न, चने, मूंगफली, मरमुंडे, सीटी, बाजा, बैज, झंडा, रिस्ट बैंड उपहार में दिए गए। जिसे पाकर बच्चे आनन्दित दिखे। हजारों बच्चों के मेले में पहुंचने से सारा माहौल बेहद खुशनुमा नजर आया। बाल महोत्सव मेले ने बच्चों के बचपन के रंग तो दिखे ही इसके साथ ही लोगों में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
नरेन्द्र कौशिक ने मेयर पद के लिए ठोका दावा
रोहतक। आज स्थानीय कांग्रेस भवन में निगम चुनावों को लेकर हुयी बैठक में पूर्व उपमहाधिवक्ता और प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक ने रोहतक नगर निगम के चुनावों में मेयर पद के लिए दावा पेश किया।
ज्ञातव्य रहे कि नरेन्द्र कौशिक वकीलों में जाना-माना चेहरा है। वह पूर्व में बार एसोसिएशन रोहतक के महासचिव व सह सचिव पदों पर रह चुके हैं और प्रधान का चुनाव भी लड़ चुके हैं। नरेन्द्र कौशिक गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान के भी सह-सचिव रह चुके है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वह पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की आवाज बनेंगे। वे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में भी अपना योगदान देते रहे हैं। नरेन्द्र कौशिक ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। प्रदेश की छत्तीस बिरादरी कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। आने वाले चुनावों में कांग्रेस भाजपा की जात-पात की राजनीति से मुक्ति दिलायेगी। उन्होंने अपनी दावेदारी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी राजेंदर शर्मा के समक्ष पेश की।
विकास के मुद्दे पर चुनाव लडेगी भाजपा-मंत्री ग्रोवर
रोहतक। सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि भाजपा नगर निगम का चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी। प्रत्याशियों का चयन प्रदेश चुनाव समिति द्वारा किया जाएगा। श्री ग्रोवर आज नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। प्रैस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश बागड़ी व जिला मीडिया प्रभारी शमशेर खरक तथा मनोज मक्कड़ मौजूद थे।
ग्रोवर ने कहा कि निगम के 22 वार्डों और मेयर के पद को लेकर जिला अध्यक्ष के पास 100 आवेदन आ चुके है, जिनमें से पांच मेयर पद के लिए है। पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति इन सभी आवेदनों पर विचार विमर्श करके प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। समिति की बैठक 26 नवम्बर को चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर, चौधरी बीरेंद्र सिंह व राव इन्द्रजीत सिंह, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, राज्य के मंत्री रामबिलास शर्मा, अनिल विज, कैप्टन अभिमन्यु, ओम प्रकाश धनखड़, सांसद रतन लाल कटारिया, प्रदेश महामंत्री संदीप जौशी व पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी शामिल है।(PB)