नोखा।(मुकेश पूनिया) चुनावी रण में इस बार बुरी तरह बिगड़े समीकरणों में उलझी कांग्रेस जबरदस्त संकटग्रस्त है,नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की प्रतिष्ठा से जुड़ी सीट होने कारण बीकानेर में सबसे हॉट बनी इस सीट पर जीत दर्ज कराने के लिये कांग्रेस ने समूची ताकत झोंक रखी है लेकिन वोटों के बिगड़े समीकरण कांग्रेसी रणनीतिकारों के लिये चुनौति बने हुए है। जानकारी में रहे कि इस सीट पर अपनी जीत सुरक्षित करने के लिये रामेश्वर डूडी ने सबसे बड़ी चुनौति बने कन्हैयालाल झंवर का पलायन बीकानेर पूर्व सीट पर करवा दिया। क्योंकि पिछले चुनावों में कन्हैयालाल झंवर की कांग्रेस के निकटतम प्रतिन्द्वदी थे, पिछली बार भाजपा ने सहीराम विश्रोई को मैदान में उतारा था और निर्दलीय बिहारीलाल विश्रोई भी दमखम के साथ मैदान में मौजूद थे। निर्दलीय होने के बावजूद भी बिहारी लाल ने रामेश्वर डूडी और कन्हैयालाल सरीखे दिग्गजों को कड़ी टक्कर थी। लेकिन इस बार नोखा में चुनावी मुकाबले के हालात खासे बदले हुए है। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष के सामने अबकी बिहारी लाल विश्रोई भाजपा के दमदार प्रत्याशी बनकर मैदान में उतरे है, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की इंदू देवी तर्ड और निर्दलीय मगनाराम केड़ली भी प्रभावशाली उम्मीदवार के रूप में मौजूद है। कांग्रेस को उम्मीद थी कि कन्हैयालाल झंवर के बीकानेर पूर्व सीट की ओर पलायन कर देने से उनके वोटों का ध्रुवीकरण कांग्रेस की तरफ हो जायेगा, लेकिन परिणाम उल्ट नजर आ रहे है।

नोखा में जाट मतदाता कांग्रेस का मजबूत वोट बैंक माना जाता है लेकिन अबकी बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की इंदू तर्ड कांग्रेस के इस वोट बैंक पर सैंध मार सकती है,वहीं कांग्रेस के दलित वोट बैंक पर भी निर्दलीय मगनाराम केडली की सैंधमारी हो सकती है। नोखा में जाटों की तरह विश्रोई भी बड़ा वोट बैंक है जिनका झुकाव भाजपा की तरफ नजर आ रहा है,वहीं ओबीसी,राजपूत और ब्राह्मण वर्ग का झुकाव भी भाजपा की तरफ नजर आ रहे है। वोटों के इन बिगड़े समीकरणों केा उलझी कांग्रेस के लिये स्थितियां गंभीर बनी हुई है।
-सट्टा बाजार ने भी बढा दिये भाव-
नोखा के चुनावी रण में बिगड़े समीकरणों की हालत भांप कर अब सट्टा बाजार ने भी कांग्रेस के भावों में बढोतरी शुरू कर दी है,खबर है कि पिछले सप्ताह तक नोखा के सट्टा बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति मजबूत बनी हुई थी,लेकिन बिगड़े समीकरणों की भनक लगने के बाद सट्टोरियों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इधर सियासी विश्लेषक भी चुनावी समर के शुरूआती दौर में नोखा से कांग्रेस को मजबूत आंक रहे थे,लेकिन अब वह भी कांग्रेस के लिये चुनौतिपूर्ण हालात मान रहे है।


ताराचन्द सारस्वत ने निकाली जनसंपर्क रैली

श्री डूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने आज श्री श्री भूतेश्वर मंदिर के दर्शन कर जनसंपर्क रैली की शुरुआत की शहर में पैदल जनसंपर्क रैली करते हुए मतदाताओं के रूबरू हुए आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से जनसंपर्क शुरुआत की वे जब भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बजारों मे पहुंचे तो लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगा कर उनका स्वागत किया लोगों ने ताराचन्द सारस्वत को फूल मालाओं से लाद दिया इस दौरान सारस्वत ने कहा की भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है भाजपा प्रत्याशी ने मैंने बाजारों से होते हुए मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न इलाकों मे जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच विकास करवाना है और क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे उन्होंने बताया कि बेटी पढाओ और बेटी बचाओ की सोच केवल भाजपा की है देश को विकास की राह पर लाने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया उन्होंने कहा की क्षेत्र मे बढते नशे के कारोबार को बंद करने किसानों को उनका हक दिलवाने क्षेत्र मे खिलाडिय़ों के लिए कल्ब खोलना महिलाओं की सुरक्षा गरीबों के लिए हमेशा कार्य करने का कार्य ताराचन्द सारस्वत और भाजपा के द्वारा किया जाएगा उन्होंने बताया की क्षेत्र में विकास करवाना ही मेरी प्रथामिकता रहेगी आम आदमी का कार्य तत्परता से किया जाएगा

ताराचन्द सारस्वत ने कहा की कोंग्रेस का झूठ का घडा़ अब भर गया है उसका गरीब और आमजन के दुख दर्द से कुछ लेना देना नहीं रहा किसान आज भी समस्याओं से जुझ रहे हैं भाजपा राज में ऐसा नहीं होगा भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने विजयी होने पर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है उन्होंने कहा की जनता की हर मांग पूरी होगी जनता के सभी कार्य प्रथामिकता के आधार पर पूरे होंगे उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं पडेगी उसके बाद मोमासर मे आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री व सांसद अर्जुन मेघवाल भी अब स्टार प्रचारक के तौर पर हवाई दौरे करके सघन जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं आज मोमासर मे भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत के मत व समर्थन के लिये जनसभाओं में शरीक होने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल हेलीकॉप्टर के द्वारा मोमासर पहुँचे जन सभा को संबोधित करते हुए अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने शासन में विकास के नए आयाम स्थापित किए राज्य में प्रथम बार 50 हजार तक किसानों का कर्ज माफ किया गया सरकार ने उज्जवला योजना के माध्यम से निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह नोखा के बीजेपी प्रत्याशी बिहारी के पक्ष में करेंगे रोड़ शो

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह नोखा में बीजेपी की विजय संकल्प रैली में शामिल होने 5 दिसम्बर को नोखा आयेगे।नोखा से बीजेपी प्रत्याशी की दिलावाने के लिये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विशेष रणनीति अपना रखी है।नोखा के बीजेपी प्रत्याशी बिहारीलाल के पक्ष में अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह,केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य सभा सांसद नारायण पंचारिया व देवीसिंह भाटी मंच के माध्यम से जितवाने की अपील कर चुके है।वही अब बीजेपी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह नोखा में रोड़ शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे।बीजेपी नेता जगदीश भार्गव ने बताया कि नोखा की जनता 25 सालो से चल रही भ्रष्ट व्यवस्था का अंत करने के लिये एक जुट हो चुकी है।।(PB)